BloggingHindi - Blogging Aur Internet Ki Sabhi Jankari

  • About Us
  • Contact Us
  • Blogging
  • WordPress
  • SEO

Jio GigaFiber Kya Hai? Jio Fiber Online Registration Kaise Kare?

Last Updated on April 11, 2022 by Md Arshad Noor 5 Comments

Jio Fiber Launch होने जा रहा है. अगर आप इसके बारे में जनना चाहते हो की Jio GigaFiber क्या है? कब Launch होगी? इसमें क्या क्या special features होंगे? इसकी price क्या होगी? इसके क्या क्या plans होंगे? Jio Fiber Online Registration कैसे करे? और भी बहुत साड़ी बातें इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगी. इसलिए इस पोस्ट को शुरू से last तक पढ़िए और अगर आपको कोई सवाल पूछने हैं तो comment कर सकते हो.

Jio gigaFiber kya hai

Jio ने आज से लगभग 3 साल पहले यानि 27 December 2015 में market में अपना कदम रखा था. जिओ एक Indian mobile operator है, जिसे Reliance industries के द्वारा launch किया गया था. यह एक nationalLTE network को operate करता है. यह 2g या 3g को support नहीं करता है. यह Indian का सबसे largest network माना जाता है और पूरी दुनिया में second largest network बताया गया है.

जिओ ने बहुत कम समय में market में अपना ऊँचा मुकाम हासिल कर लिया है. इसके आने के बाद बाकि बहुत सारे ऑपरेटर्स की छुट्टी हो गयी है. इन्होने market में आते ही तरह तरह के offers देकर लोगों को अपने तरफ आकर्षित किया. जिसके वजह से जिओ दिन-प्रतिदिन market में अपना level ऊँचा करते गया.

अभी Jio एक बहुत बड़ी company बन गयी है. दुसरे network operator को इन्हें beat करने में बहुत समय लग जायेगा. जिओ जिस समय market मे आया था तो वो प्रॉफिट के तरफ कुछ भी ध्यान नहीं देता है. शुरुआती दिनों में इन्होने सिर्फ investment ही किया था. लेकिन अभी उन्हें प्रॉफिट हो रही है.

जिओ ने आज market में अपना level इतना ऊँचा कर लिया है की सभी लगों को उसके next project का इंतजार होता है. जिओ सिम launch होने के बाद २१ जुलाई 2017 को जिओ फ़ोन launch किया और उसमे भी लोगों को अच्छा offer मिला. उसे भी काफी लोगों ने पसंद किया था. अभी जिओ एक broadband launch करने जा रहा है. हम इस पोस्ट में आपको उसी के बारे में बताने वाले हैं.

  • Perfect “About Us” Page Likhne Ke Liye 8 Important Tips
  • Free Theme Ya Template Use Karne Ke 5 Big Nuksan (Cons)
  • PagalWorld 2019: Download Latest Bollywood, Punjabi, Bhojpuri, Telugu MP3 Songs
  • Newbie Bloggers ko SEO Ke Only 8 Myths Par Dhyan Dena Chahiye

5 जुलाई 2018 को reliance ने बताया था की वो बहुत जल्द अपना broadband launch करने वाले है. फाइनली, आज 12 अगस्त 2019 को reliance के founder मुकेश अम्बानी ने बता दिया है की Jio Fiber 5 सितम्बर 2019 यानि 3rd-anniversary को launch होने वाले हैं. इसके बारे में 2016 में ही जिओ सिम के launch होने के बाद सोचा गया था.

आज इस पोस्ट में हम आपको Jio Fiber के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे. जिससे आपको इसमें फायदे और नुसान अछे से समझ में आ जाये. आपको बता दें की ये फ़िलहाल देश के 1600 cities में launch होने वाला है. जिओ फाइबर में आपको सिर्फ internet ही नहीं बल्कि इसके साथ साथ कई interesting features मिलने वाले हैं.

Jio Fiber क्या है?

Jio Fiber एक high speed सेवा प्रदान करने वाली ब्रॉडबैंड है, जिसमे आपको इन्टरनेट के अलावा कालिंग, टीवी, डी-टी-अच और अन्य सुविधाएँ मिलेंगी. इसमें आपको ultra-high speed internet मिलने वाला है, जिसमे 100MB/S से लेकर 1GB/S तक की speed मिलने वाली. इसमें आपको preview period में आपको जिओ की premium apps की सुविधा मुफ्त में मिलने वाली है.

जब ये launch होगा तो इसके preview offer में आपको इंस्टालेशन का कोई भी charge नहीं लगेगा, और आपसे 2500 रुपये security के तौर पर लिए जायेंगे जो की बाद में रिफंड कर दिए जायेंगे. Jio fiber connection में आपको 4K Set-top box मिलेगा, जिससे आप आसानी से ultra HD content को आसानी से access कर सकते हो.

4K set-top box local cable ऑपरेटर्स के साथ broadcast input को support करता है. तीन ऑपरेटर्स का कॉम्बिनेशन पुरे इंडिया में लगभग 30,000 local cable operators को support करने वाले हैं.

अगर आप gaming के शौक़ीन है तो आपको बता दें की set-top box में gaming console भी होंगे, जहाँ से आप बहुत सारे games को खेल सकते हो. Jio ने इसके लिए Microsoft Game Studios, Riot Games, Tencent Games, Gameloft, Milestone और भी कई सारे gaming company से पार्टनरशिप किया है.

बताया जाता है की इसके लिए जिओ ने 250,000 करोड़ रुपये invest किये है. ताकि वो अपने users को ज्यादा से ज्यादा बेहतर फैसिलिटी दे सके. कुछ लोग सोच रहे होंगे की इसका cost बहुत महंगा होने वल है तो अपक बता दें की इसमें आपको कई तरह के plans मिलने वाले हैं. Starting plan मात्र 700 per month का होगा. जिसमे आपको 100MBPS की internet speed मिलेगी. और monthly 100GB मिने वाले हैं. अन्य plan के बारे में निचे बता रहे हैं.

जिओ फाइबर को 5 सितम्बर 2019 को लांच किया जायेगा. जिसमे terial paln में users को 3 महीने के लिए सभी features free में मिलेंगे. इसका plan 700 से 10,000 तक बताया जाता है. ये आपके internet uses पर निर्भर करता है की आपको कौन सा plan लेना है.

Jio Fiber के Special Features:

  • इसमें आपको HIgh-speed internet data मिलने वाले हैं.
  • इसमें आपको 100 MBPS से 1 GBPS तक की speed मिलेगी.
  • इसका monthly plan सिर्फ 700 रुपये से start होने वाली है.
  • इसमें आप 40 डिवाइस को जोड़ सकते हो.
  • इसका connection cable tv की तरह होगा, जिसमे आपको set-top box भी मिलेगा.
  • Preview offer में users को 3 महीने सभी features free में मिलेंगे.
  • जिओ फाइबर देश के 1600 शहरों में launch होने वाली है.
  • इसमें unlimited free voice calling की सुविधा मिलेगी.
  • इसमें ट्रिपल कॉम्बो पैक के तहत 600 tv channel free में मिलेंगे. जिनप 7 दिन का कैच-अप आप्शन भी मिलेगा.
  • इन्टरनेट डाटा कोटा फुल होने जाने के बाद भी मिलेगी 100MBPS की speed.
  • प्रीव्यू ऑफर ख़त्म होने के बाद new customer को 4500 रुपया installation charge लगेंगे.
  • प्रीव्यू ऑफर में security charge के रूप में 2500 रुपये लगेंगे जो terial paln ख़त्म होने के बाद वापस कर दिए जायेंगे.
  • जिओ फाइबर से आप किसी 1 गीबी के file को सिर्फ 1 second में ही डाउनलोड कर सकते हो.
  • इसमें आप same day released movie को theater में देखने की बजे अपने घर में ही watch कर सकते हो. इस फीचर को 2020 में launch करने वाले हैं.

Jio Fiber Launching Date

जिओ फाइबर 5 सितम्बर 201 9 को launch होने जा रही है. इसके बारे में मुकेश अम्बानी जी ने जिओ के launch होने के कुछ ही दिन बाद बता दिया था. तभी से लोगों को इसका बेसब्री से इंतज़ार था. आपने social media या फिर news में इसके बारे में जरुर सुना होगा.

फाइनली, आपका इंतज़ार ख़त्म होता है. क्योकि मुकेश अम्बानी जी ने अब ऑफिशियली अनाउंसमेंट कर दिया है की जिओ फाइबर अगले महीने यानि 5 सितम्बर को launch हो जाएगी. जैसा की जिओ सिम launch होने पर कई सारे offers दिए गये थे उसी तरह शुरूआती दिनों में इसमें भी users को free service भी दिए जायेंगे. जिसमे security charge के रूप में 2500 रुपये लिए जायेंगे और फिर बाद में उए वापस कर दिए जायेंगे.

  • Education, Student Aur Teacher Se Jude 50 Quotes and Thoughts
  • Mahatma Gandhi Ji Ke 200+ Quotes And Thoughts (Anmol Vichar)
  • Social Media Use Karne Ke Fayde Aur Nuksan
  • JioRockers 2019: Latest Telugu, Tamil, Malayalam, Kannada, Hindi Movies Download

Jio Fiber Online Registration में क्या क्या जरुरी है?

अगर अप भी जिओ फाइबर लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको किन चीजों की जरुरत पड़ेगी हम आपको निचे point से बता रहे हैं.

  1. जिओ फाइबर डीलरशिप के लिए आपको 2 पासपोर्ट size photo की जरुरत होगी. [इसकी जरुरत बाद में होगी]
  2. आपको वोटर आईडी या आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स बाद में लगेगा.
  3. आपको address proof या electricity bill की जरुरत होगी.
  4. ऑनलाइन करते समय आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस की जरुरत होगी.

Jio Fiber Online Registration कैसे करें?

अगर आप जिओ ब्रॉडबैंड को लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको online रजिस्ट्रेशन करना होगा. अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चालू हो गया है. इसमें अभी तक लाखों लोगों ने apply कर लिया है. अगर आप भी करना चाहते हो तो इसके लिए बहुत simple process है.

Jio Fiber launch होने के बाद preview offer में 90 दिनों के लिए लोगों को free installation मिलेगी और सभी features free में मिलेंगे. अभी आपको security के रूप में 2500 रुपये देने होंगे, जो आपको 90 दिनों के बाद वापस मिल जायेगा. अगर आप preview offer ख़त्म होने के बाद इसे लेते हो तो फिर आपको installation के लिए 4500 रुपये देने होंगे. इसलिए निम्न तरीके से जल्दी online रजिस्ट्रेशन कर लीजिये.

Step 1: सबसे पहले Jio GigaFiber Registration की website में जाइये.

  1. सबसे पहले address भरिये या ट्रेस कर लीजिये.
  2. अब address type select कीजये.
  3. Confirm पर click कीजिये.

jio fiber online registration kaise kare

Step 2:

  1. यहाँ अपना पूरा नाम लिखिए.
  2. मोबाइल नंबर एंटर कीजिये.
  3. ईमेल एड्रेस एंटर कीजिये.
  4. अब इसे tick करके जिओ के terms and conditions को accept कीजिये.
  5. Generate OTP पर click कीजिये.

jio fiber online registration kaise kare

Step 3: अब आपको यहाँ पर OTP एंटर करना है जो आपके मोबाइल SMS के द्वारा आएंगे. उसके बाद Verify OTP पर click करना है.

jio fiber online registration kaise kare

Step 4: अब आपका form submit हो चूका है. अगर आपको कोई एडिशनल एड्रेस देना है तो उसे आप इस page में एंटर करके Process पर click कर सकते हो.

jio fiber online registration kaise kare

इस तरह से आप online jio fiber के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हो. अब जैसे ही जिओ फाइबर लांच होगी, आपको आगे की steps SMS या email के द्वारा बता दिए जायेंगे. अब आपको इसके plans के बारे में बता देते हैं.

  • Expired Domain Kya Hai? Kaise Kharide? Kyo Kharide?
  • FilmyWap 2019: Bollywood, Hollywood, Punjabi, Telugu Latest Movie Download
  • Beginner Blogger Ko 20 Technical Things Ke Bare Me Janna Chahiye
  • Hosting Buy Karte Time Paise Bachane Ke Liye 8 Tips [Save Upto 80%]

Jio Fiber Recharge Plans:

इसमें आपको 3 तरह के plans मिलेंगे. और उनके price भी अलग अलग होंगे. अगर हम इसकी starting plan की बात करें तो 700 रुपये इसकी starting plan की कीमत है. इसमें आपको 700 से 10000 तक का plan मिलेंगे. में आपको निचे इसके paln के बारे में बता रहा हूँ.

हम आपको इसके कुछ plans के बारे में बता रहे हैं. ये सभी में आपको इन्टरनेट से मिली जानकारी के अनुसार बता रहा हूँ.

Plan Name Speed Data Limit Price Services
Base Plan 100 Mbps 100 GB 500₹ Internet Fiber Connection
Triple Play Plan (combo offer) 100 Mbps 100 GB 600₹ Fiber & Giga TV
Bundled Pack Offer 100 Mbps 100 GB 1000₹ Fiber, Giga TV, & Lot Device

जिओ फाइबर दुसरे ब्रॉडबैंड से बेहतर क्यों है?

अब आपके मन में ये सवाल भी आ सकता है की जिओ फाइबर दुसरे ब्रॉडबैंड से बेहतर क्यों है तो में आपको बताना चाहता हूँ की ये आपके लिए हर तरह से profitable होगा.

आपको याद दिलाना चाहेंगे की जिओ के आने से पहले बहुत सारे दुसरे टेलिकॉम वाले public से पैसे चूस रही थी. इसके आने के बाद उन्हें अकाल ठिकाने आ गये. उसी तरह इसमें भी होने वाला है. अभी बहुत सारे ब्रॉडबैंड provide लोगों से बहुत high price लेता है.

जैसे की अगर हम एयरटेल की बात करें तो बेंगुलुरु में 50GB डेटा और 40Mbps speed वाला प्लान के ;इए 799 per month ले रही है. और delhi में 499 रुपये में 100GB 8mbps speed से दे रही है.

जिओ इन सब से बेहतर service देने जा रही है. आप speed, price और हर चीज में comparison करके देख सकते हो. हालाँकि, में मानता हूँ जितना जिओ दावा कर रही है, हो सकता है की उतना better service नहीं दे पाए लेकिन फिर भी दूसरों के मुकाबले ज्यादा better होगा.

Jio GigaFiber Customer Care & Helpline

अगर आपको अभी भी कोई doubt मन में रह गया है तो आप जिओ फाइबर के customer केयर से बात कर सकते हो. इसके लिए में आपको निचे उनका हेल्पलाइन नंबर बता रहा हूँ.

  • Jio Fiber Online Helpline – 1800-889-9999
  • Jio BroadBand Care Helpline number – 1800-889-9999
  • Helpline for Jio Customers – 1800-889-9999

  • Blogger Me Facebook Open Graph Data Kaise Add Kare
  • SEO Se Related 20+ Basic Questions and Answers [Beginner SEO]
  • YouTube Channel Me Custom URL Kaise SetUp Kare [With Screenshots]
  • Hollywood Hindi Movies Download Karne Ke Liye 10 Websites
  • SEO Tactics Aur Mistakes 2019  Me Bachne (Avoid) Ke Liye
  • 30 Amazing YouTube Facts and Statics (2018)
  • Yoast SEO Plugin Ko SetUp Kaise Karte Hai [Complete Guide]
  • YouTube Se PR9 Dofollow Backlink Kaise Receive Kare

तो दोस्तों अगर आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है तो हमें आप comment करके पूछ सकते हो. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media में share कीजिये. काकी उन्हें भी इसके बारे में पता चल पाए.

You May Also Like

  • GSM और CDMA क्या है? कैसे काम करता है? दोनों में क्या अंतर है?

    GSM और CDMA क्या है? कैसे काम करता है? दोनों में क्या अंतर है?

  • CPA Marketing Kya Hai? CPA Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

    CPA Marketing Kya Hai? CPA Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

  • WWW क्या है? कैसे काम करता है? Internet और WWW में क्या अंतर है?

    WWW क्या है? कैसे काम करता है? Internet और WWW में क्या अंतर है?

  • Processor क्या है? कैसे काम करता है? यह क्यों जरुरी है?

    Processor क्या है? कैसे काम करता है? यह क्यों जरुरी है?

About Md Arshad Noor

हेलो दोस्तों, मेरा नाम मोहम्मद अरशद नूर है. में इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ. यहाँ पर हम ज्यादातर Blogging, Make Money, SEO, WordPress आदि से सम्बंधित Article मिलेगी. आपको हमारी लेख पसंद आती है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।

COMMENTs ( 5 )

  1. AbhiShek Rao says

    Nice keep it up

    Reply
  2. Yuvraj Parmar says

    Nice article Sir. Maine apko email kiya hai aap zara check kijiye plz.

    Reply
    • Md Arshad Noor says

      Ok

      Reply
  3. Mayank Patel says

    hamare yaha giga fiber nahi he to ham kaha se le sakte he please give answer sir

    Reply
    • Md Arshad Noor says

      Wait kijiye

      Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Please do not spam! otherwise your comment will be removed.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Useful Articles

Google Keyword Ranking Check karne ke liye 5 Best Website

Website Ko User Friendly Banane Ke Liye 5 Secrets

PHP Version Ko Upgrade Karke Site Speed Ko 20% Increase Kare

WordPress Toolbar/Adminbar Ko Hide Aur Customize Kaise Kare

Adsense Account Kaise Banaye [Step By Step]

Blogging Ke 10 Important Myths ke Bare Me Apko Pata Hona Chahiye

Hostlelo Review – A Great Solution for New Bloggers

QR Code Kya Hai? QR Code Kaise Banaye aur Scan Kaise Kare

Blog Me Live Cricket Score Widget Kaise Add Kare

7 Karn WordPress Me Jyada Plugin Use Nahi Karni Chahiye

Directory Browsing Kya Hota Hai-Isko Disable Karne Ke 2 Tarike

Twitter Account Ko Secure Kaise Rakhe

Blog ko Delete kaise kare aur Delete kiya hua blog wapas kaise laye

About Us

mdarshadnoorहेल्लो दोस्तों, मेरा नाम मोहम्मद अरशद नूर है. में अररिया, बिहार का रहने वाला हूँ. मुझे नयी चीजें सीखना-सिखाना बहुत पसंद है. में पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग के फील्ड में हूँ. इस ब्लॉग में आपको ब्लॉगिंग और इन्टरनेट से सम्बन्धित जानकारी मिलेगी.

SUBSCRIBE OUR NEWSLATTER

हमारे नवीनतम पोस्ट की सूचना एवं उपयोगी सामग्री प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें

Posts for WP Users:

WordPress Blog Ke Theme Ko Export (Download) Kaise Kare – 2 Method

Google Me Blog Ke Niche Search Box Sitelink Kaise Show Kare

Contact Form 7 Ke CSS & JS Ko Only Contact Us Page Me Load Kaise Kare

WordPress Me Comment Ki Minimum Aur Maximum Length Set Kare

Hot Linking Kya hai? Htaccess Ke Dwara Hot Linking Protection Kaise Kare

More Posts from this Category

DMCA.com Protection Status

Recommended For You

Old Blog Post Update Q Kare? Old Post Update Karne Ki 8 Tips

Adsense Invalid Click Ki Report Adsense Me Kaise Kare [Full Guide]

Godaddy Domain Ko Hoatgator Hosting Par Point Kaise Kare

Blog me Anti AdBlock ko Add Karke Adsense Earning 50% Increase kare

WordPress Post Ya Kahi Bhi Feedback System Kaise Add Kare

Blog Ke Categories Me Font Awesome Icon Kaise Kare

Copyright © 2021 - All rights reserved. AboutContactSitemapDisclaimer