30 Amazing YouTube Facts and Statics (2018)

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Youtube के कुछ amazing Statistics और Facts के बारे में. जिससे आपको youtube के बारे कुछ अनसुनी बातें पता चलेगी. यदि आप एक youtube user हो तो आपको इस post को miss नही करना चाहिए और इसे last तक ध्यान से पढ़िए।

youtube amazing facts

YouTube पर हमलोग videos देखते हैं और कोई भी internet user ऐसा नही होगा जो इससे introduced नही होगा. हम लोग इसपर comedy, movies, songs, tutorials और भी बहुत कुछ देखते हैं. आज कल बहुत से लोग youtube पर video बना कर पैसे भी कमा रहे हैं. सच कहें तो youtube हमारे लिए entertaining का सबसे common तरीका बन चुका है।

Sometime, जब में upset रहता हूँ या boring feel करता हूँ तो youtube में comedy video देखना पसंद करता हूँ. इसके अलावा में सबसे ज्यादा समय tutorials watch करने में देता हूँ. इससे through आप बहुत कुछ सीख सकते हो और आप चाहो तो इससे अपने school/collage life को ज्यादा आसान बना सकते हो।

Wikipedia के मुताबिक Youtube अभी पूरे world में 2nd सबसे popular website है. और आपको ये भी बता देते हैं कि Google पूरी दुनिया मे most visited website है और youtube गूगल का ही एक service है।

Youtube को Chad Hurley , Steve Chen, and Jawed Karim के द्वारा February 2005 में बनाया गया था. इसके कुछ समय बाद Google ने इसे US$1.65 billion में खरीद लिया. इनको जिन्होंने बनाया वो तीनो पहले paypal में employees के रूप में काम करते थे।

YouTube के बारे में Amazing Statistics and Facts.

अगर आप youtube की पूरी story पढ़ेंगे तो आपको बहुत motivation मिलेगी. इन्ही से हम आपको इसके कुछ interesting points को नीचे बताएंगे. जिससे आपको youtube के बारे में बहुत सी नई बातें जानने को मिलेगी।

  • Youtube पर पहला वीडियो 23 April 2005 को upload किया गया था. इसे देखने के लिए यहाँ click करें.
  • यूट्यूब के first video में 50 लाख views आ गए गए हैं।
  • Youtube में सबसे ज्यादा length के video 48 hours (2 दिन) का है।
  • यूट्यूब के सभी users की संख्या 1,50,00,00,000 है।
  • यूट्यूब पर हर मिनट में 300 घंटे से भी ज्यादा time के videos upload होते हैं।
  • Almost, यूट्यूब पर हर दिन 5 अरब से भी ज्यादा videos watch किये जाते हैं।
  • Youtube पर daily 3 करोड़ से भी अधिक visitors आते हैं।
  • हर महीने यूट्यूब पर कुल 3.25 अरब घंटे के videos watch किये जाते हैं।
  • Youtube में मात्र 10,113 videos एक अरब से भी ज्यादा views प्राप्त किये हैं।
  • यूट्यूब में 80% views US से बाहर देश से आते हैं और US से सिर्फ 20% views ही आते हैं।
  • यूट्यूब में हर दिन mobile से 1,000,000,000 videos watch किये जाते हैं।
  • Youtube में 32% female users हैं और 68% male users हैं।
  • यूट्यूब में आधा से ज्यादा video views मोबाइल से ही आते हैं।
  • यूट्यूब में users के age के हिसाब से percentage: 18-24 – 11%, 25-34 – 23%, 35-44 – 26%, 45-54 – 16%, 50-64 – 8%, 65+ – 3%, unknown age – 14%.
  • आप youtube को 76 भाषाओं में use कर सकते हो।
  • एक research के मुताबिक 20% youtube users जब किसी video कोई watch करता है तो 10 second के अंदर उसे close कर देते हैं।
  • Youtube में 1500 ऐसे channels हैं, जिसमे 10 लाख से भी ज्यादा subscribers हैं।
  • अभी तक इसमे सबसे ज्यादा देखे जाने वाले video Despacito है, जिसमे 3 अरब से ज्यादा views हैं।
  • India में लगभग 40 करोड़ लोग youtube में videos देखते हैं।
  • US में 85% boys (13 to 17 aged) daily यूट्यूब देखते हैं।
  • आपको youtube के सभी videos watch करने के लिए 1700 साल लग जाएंगे।
  • YouTube के domain (www.youtube.com) 2005 में valentines day के दिन register किया गया था।
  • Youtube running और maintaining के लिए हर साल लगभग $6,35,00,00,000 लगते हैं।
  • Google की annual income revenue $13,00,00,00,000 है।
  • यूट्यूब के लिए 2000+ employees काम करते हैं।
  • यूट्यूब हर महीने में 92 अरब pageviews generate करता है।
  • Average के हिसाब से हर user इसमे 25 मिनट daily spend करता है।
  • हम सभी youtube user हर महीने में 2.9 अरब घंटे इसपर बिताते हैं. जो की 326,294 साल है।
  • PewDiePie (Real name Felix Kjellberg) सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले youtube star है।
See also  YouTube Video Ko Blog Post Me Kaise Add (embed) Kare

ये वो amazing facts थे, जिनके बारे में आपने पहले कभी नही सुना होगा. अगर आप एक youtube user हो तो आपको ये सभी बातें पता होना चाहिए. अगर कभी कोई आपसे पूछ लें तो उसका सही सही उत्तर बता पाओ. इस post को अपने दूसरे दोस्तों के साथ share करें जो youtube use करता है. ताकि उन्हें भी इन facts के बारे में पता चले।


अगर आपके मन मे youtube, blogging, या internet से related कोई problem है तो comment में बताएँ।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

4 thoughts on “30 Amazing YouTube Facts and Statics (2018)”

  1. Sir mere youtube channel par do copyright claims aa chuke hai

    Maine youtube ka shot video clips use kiye the ab tak mera 5 youtube channel delete ho chuka hai please help me

    Sir apane video me sound effects kaha se dale

    Ex:- hasi, tamacha, gun shooting etc sound effect kaha se laye

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×