Gmail Account Me Auto Reply Kaise Setup Kare [Simple Process]

Gmail में बहुत सारे अच्छे features available है, जिससे आप अपने gmail account को आसानी से manage कर सकते हो. अगर आप कही vacation पर हो, किसी काम मे व्यस्त हो, आपका system damage है और कोई दूसरी problem है, जिसके कारण आप email का reply नही दे पा रहे हो. इसके लिए आप Vacation responder option का इस्तेमाल कर auto reply set कर सकते हो. इस post में हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं।
gmail me auto reply massage kaise set kare

बहुत सारे companies हैं जो free में email provide करती है. उसमे से gmail सबसे अच्छा माना जाता है. यह Google का ही एक service है. इसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपना free email account बना सकते हो. इसमे आपको हर वो options मिल जाएंगे, जिनकी मदद से आप अपने gmails को आसानी से manage कर सकते हो।

अगर आप किसी vacation पर हो, किसी काम मे व्यस्त हो तो आप auto reply setup कर सकते हो. अगर आपके पास daily बहुत सारे emails आते है, जिन्हें manage करना मुश्किल हो जाता है तो फिर भी आप auto reply set कर सकते हो.

In my case, में पिछले 4 महीने से मेरे exam के कारण busy था. इस बीच मे blogging को कुछ भी समय नही दे पाता था. यानी में internet से बिल्कुल दूर था. मेने अपने gmail account में Vacation Responder से auto reply set करके रखा था. अगर मुझे कोई mail करता था तो उसे अपने आप reply चला जाता था, जो मेने set करके रखा था।

See also  ZohoMail Par Custom Domain Se Free Professional Email Address Kaise Banaye

In this post, हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. अगर आप भी अपने gmail account में इसे setup करना चाहते हो तो इसके लिए आपको कुछ बहुत ही easy steps follow करने होंगे. में आपको नीचे step by step आपको इसके बारे में बता रहा हूँ।

How to Setup Auto Reply by Vacation Responder.

Step 1: सबसे पहले अपने Gmail account में login कीजिए.

  • अब top corner में sitting gear पर click कीजिए.
  • अब आपको Sittings पर click करना है।

Step 2: अब आपको नीचे scroll down करना है। यहाँ Vacation responder का option मिलेगा. यहाँ कुछ sittings करने होंगे।

  1. Vacation responder on को select कीजिए।
  2. First Day में जिस दिन से आप auto responder start करना चाहते हो वो select करें।
  3. Last Day में जब तक आप ये enable रखना चाहते हो वो select करें।
  4. Subject में कुछ भी title add कीजिए।
  5. Massage में जो आप auto reply में भेजना चाहते हो वो लिखें।
  6. अब आपको Save Changes पर click करना है।

अब आपके gmail account में auto responder enable हो गया है. जब आपको कोई mail करेगा तो कुछ समय बाद उसे automatic reply मिल जाएगा. आप चाहो तो check भी कर सकते हो।


I hope आपको ये post अच्छा लगा. इससे सम्बन्धित कोई सवाल पूछना हो तो नीचे comment कीजिए. इस post को social media में share जरूर करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

4 thoughts on “Gmail Account Me Auto Reply Kaise Setup Kare [Simple Process]”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×