BloggingHindi - Blogging Aur Internet Ki Sabhi Jankari

  • About US
  • Contact Us
  • Blogging
  • WordPress
  • SEO

Education, Student Aur Teacher Se Jude 50 Quotes and Thoughts

Last Updated on January 10, 2023 by Md Arshad Noor Leave a Comment

Friends, आज हम आपको शिक्षा के सम्बंध में कुछ कोट्स के बारे में बताएंगे. अगर आप एक student या teacher हो तो यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकती है. इसमे हम आपको शिक्षा से जुड़े टॉप 50 सुविचार बताने वाले हैं. जो आपको शिक्षक प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी।

education se jude related quotes su vichar thoughts in hindi

शिक्षा हर इंसान के लिए बेहद ज़रूरी है. कहा जाता है कि हम शिक्षा के बिना अंधे है. और यह बात बिल्कुल सच है. क्योंकि हमें सही गलत का पहचान शिक्षा से ही मिलती है. यह हर क्षेत्र में काम आता है और किसी भी काम के लिए शिक्षा ज़रूरी होता है. इससे हम अपनी ज़िंदगी को बेहतर बना सकते हैं।

आप आपने आस-पास ही इसके बहुत से उदाहरण देखते होंगे कि जो पढ़े लिखे लोग हैं वो किसी न किसी अच्छे काम मे लगे हुए हैं और जो अनपढ़ है वो मज़दूरी करके या दूसरा कठिन काम करके अपनी ज़िंदगी गुजारते हैं. आपने इस तरह के बहुत से example देखे होंगे।

In my case, में basically बिहार से belong करता हूँ और आप जानते ही होंगे कि शिक्षा के मामले में यह सबसे पिछड़ा राज्य है. शायद यही कारण है की ये राज्य विकास के मामले में भी बहुत पीछे है. मेरे गाँव मे सिर्फ 30% से 40% लोग ही पढ़े लिखे हैं बाकी सभी लोग अनपढ़ है. वो लोग अपना गुजारा किसी तरह खेती करके, मजदूरी करके अपना गुजारा करते हैं. यहाँ के लोग मजदूरी करने के लिए दिल्ली, पंजाब, बंगलोर और भी बहुत जगह जाते हैं लेकिन फिर भी उन्हें प्रतिदिन के 400₹ – 500₹ ही मिलते हैं. इसी से उन्हें पूरी family को संभालना होता है।

इन सभी स्तिथियों को देखते हुए हमें दुःख तो बहुत होती है लेकिन हम कर भी क्या सकते है. अच्छी बात यह है कि अब यहाँ पर भी लोगों को शिक्षा के प्रति जागृति आ रही है. हालांकि, में भी किसान और मजदूर family से ही belong करता हूँ. परंतु मेरे father में मुझे पढ़ाया-लिखाया तो आज में आप लोगों के सामने कुछ लिख पा रहा हूँ।

Well, दोस्तों इन सभी बातों को आपके साथ share करने का मेरा सिर्फ यही मकसद था कि आप education के importance को समझ सको. आप जान सको की शिक्षा के बगैर और शिक्षा से साथ हमारी ज़िंदगी कैसी होती है। अगर हम शिक्षा प्राप्त नही करेंगे तो हमारी ज़िंदगी जानवरों जैसी हो सकती है. अगर आप किसी गरीब family से belong करते हो तो आप थोड़ा बहुत पढ़ लीजिए ताकि कोई अच्छा काम कर पाएँ।

  • 30 Amazing YouTube Facts and Statics (2018)
  • Blog Ke Liye Perfect Niche Select Karne Ke Liye 6 Steps
  • Blogging Me Writing Skills Ko Improve Karne Ki 10 Tips
  • Website Me AdBlocker Disable Massage Kaise Setup Kare

आज हम आपको शिक्षा से सम्बंधित 50 qoutes and thoughts को बताने जा रहे हैं. इससे आपकी शिक्षा के प्रति interest और भी बढ़ेगी और आपको पढ़ाई करते रहने की प्रेरणा मिलेगी. इन सभी quotes को बड़े बड़े महान लोगों ने दिया है. इसलिए हमें इन्हें follow करना चाहिए. इससे पहले की हम इन quotes के बारे में बात करें, चलिए इससे related कुछ search phrases को जानते हैं।


Siksha (Education) se related quotes.
Education ke sambandhit thoughts and quotes.
Quotes for students in hindi
Quotes for Teachers in hindi.
Hindi educational quotes for student.
Hindi me siksha se jude su vichar.


Top 50 Quotes and Thoughts on Education, Student and Teacher in Hindi

“शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं।”

नेल्सन मंडेला

“हमारे बच्चे केवल उतने ही शानदार हैं जितना हम उन्हें होने की अनुमति देते हैं।”

एरिक माइकल लेवेन्थल

“बच्चों को सिखाया जाना चाहिए कि कैसे सोचना चाहिए, क्या सोचना है, ये नही”

मार्गरेट मीड

“इस तरह जिएँ जैसे कल मरने वाले हैं, इस तरह से सीखिए जैसे कि आपको यहां हमेशा रहना है।”

महात्मा गांधी

एक आधुनिक शिक्षक का काम जंगलों को काटना नहीं बल्कि रेगिस्तान को सींचना है।

-सी.एस.लेविस

“सच्ची शिक्षा केवल विज्ञान, इतिहास, साहित्य, या कला के कुछ तथ्यों को हासिल करने में नहीं बल्कि चरित्र के विकास में शामिल है।”

डेविड ओ मैके

“औसत शिक्षक बताता है। अच्छा शिक्षक बताता है। बेहतर शिक्षक दर्शाता है। महान शिक्षक प्रेरित करता है। ”

विलियम आर्थर वार्ड

“आप कभी भी अत्यधिक तैयार या शिक्षित नहीं हो सकते।”

ऑस्कर वाइल्ड

“बल या कठोरता से सीखने के लिए किसी बच्चे को प्रशिक्षित न करें; लेकिन उनको निर्देश दें कि उनके दिमाग में क्या मज़ा आता है, ताकि आप प्रत्येक के प्रतिभा के अनोखे झुकाव को सटीकता से खोज सकें। ”

प्लेटो

“जिम्मेदारी शिक्षित करती है।

– वेन्डेल फिलिप्स”

“शिक्षा का ये मतलब नहीं है कि आपने कितना कुछ याद किया हुआ है, या ये कि आप कितना जानते हैं. इसका मतलब है आप जो जानते हैं और जो नहीं जानते हैं उसमे अंतर कर पाना।”

– अनाटोले फ्रांस

“वो जो स्कूल के दरवाजे खोलता है, जेल के दरवाजे बंद करता है।”

विक्टर ह्यूगो

“शिक्षा नौकरी पाने के लिए नहीं है। यह एक इंसान के रूप में खुद को विकसित करने के बारे में है। ”

लिज़ बेरी

“विवाह इंतजार कर सकता है, शिक्षा नहीं कर सकती।”

खालिद होसिनी

अगर आप एक पुरुष को शिक्षित करते हैं तो आप सिर्फ एक पुरुष को शिक्षित करते हैं; लेकिन अगर आप एक स्त्री को शिक्षित करते हैं तो आप एक पूरी पीढ़ी को शिक्षित करते हैं।

-ब्रिघम यंग

“भविष्य में वो अनपढ़ नहीं होगा जो पढ़ ना पाए. बल्कि अनपढ़ वो होगा जो ये नहीं जानेगा की सीखा कैसे जाता है।”

अल्विन टोफ्फ्लर

“स्कूल और जीवन के बीच का अंतर? स्कूल में, आपको एक सबक सिखाया जाता है और फिर परीक्षण दिया जाता है। जीवन में, आपको एक परीक्षा दी जाती है जो आपको एक सबक सिखाती है। ”

टॉम बोडेट

“आप एक छात्र को एक दिन के लिए सबक सिखा सकते हैं; लेकिन यदि आप जिज्ञासा पैदा करके उसे सीखने के लिए सिखा सकते हैं, तो वह सीखने की प्रक्रिया जारी रखेगा जब तक वह रहता है। ”

क्ले पी बेडफोर्ड

“जिसने कभी गलती नहीं की है, उसने कभी भी कुछ नया नहीं किया है।”

अल्बर्ट आइंस्टीन

“सफलता के लिए लक्ष्य, पूर्णता नहीं है। कभी भी गलत होने का अधिकार न छोड़ें, क्योंकि तब आप नई चीजें सीखने और अपने जीवन के साथ आगे बढ़ने की क्षमता खो देंगे। याद रखें कि भय हमेशा पूर्णता के पीछे रह जाता है। ”

डेविड एम बर्न्स

“ मिटटी, पानी और प्रकाश के साथ पूरा – पूरा सम्बन्ध रहे बिना शरीर की शिक्षा सम्पूर्ण नहीं हो सकती ”

रवींद्रनाथ टैगोर

“शिक्षा केवल समाज की आत्मा है क्योंकि यह एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक जाती है।”

जी.के. चेस्टरटन

“अगर कोई गलत रास्ते जा रहा है, तो उसे उसे गति देने के लिए प्रेरणा की आवश्यकता नहीं है। उसे जो चाहिए वह उसे बदलने के लिए शिक्षा है। ”

जिम रोहन

ज्ञान ही शक्ति है। सूचना मुक्त है। शिक्षा हर समाज में हर परिवार में, प्रगति का आधार है।

कोफी अन्नान

शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों का नहीं बल्कि मूल्यों का ज्ञान है।

विलियम राल्फ इंज

शिक्षा भीतर से आती है; आप इसे संघर्ष और प्रयास और विचार से प्राप्त करते हैं।

नेपोलियन हिल

शिक्षा की जड़ें कड़वा हैं, परंतु फल मीठा है।

अरस्तू

शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं कर रही है बल्कि शिक्षा जीवन ही है।

जॉन देवे

सीखने के लिए जुनून विकसित करें। यदि आप करते हैं, तो आप कभी भी बढ़ने के लिए नहीं रुकेंगे।

एंथनी जे डी डी एंजेलो

शिक्षा प्रश्न का उत्तर नहीं है। शिक्षा सभी सवालों के जवाब का माध्यम है।

-विल्लियम एलिन

एक इंसान अपनी पूर्ण ऊंचाई प्राप्त नहीं कर सकता, जब तक कि वह शिक्षित न हो जाए।

-होरेस मैन

शिक्षा स्वतंत्रता के सुनहरे दरवाजे को अनलॉक करने की कुंजी है।

-जॉर्ज वॉशिंगटन कार्वर

आप कभी नहीं जानते कि आपके कार्य के परिणाम क्या हैं, लेकिन यदि आप कुछ नहीं करते हैं तो कोई परिणाम नहीं होगा।

– महात्मा गांधी

आपको कभी याद होगा कि अध्ययन का पूरा अंत आपको एक अच्छा आदमी और उपयोगी नागरिक बनाना है।

-जॉन एडम्स

इच्छा के बिना अध्ययन स्मृति को खराब कर देता है, और इसमें कुछ भी नहीं रहता है।

– लियोनार्डो दा विंची

‘सच है, अल्प ज्ञान खतरनाक है,पर फिर भी ये पूर्ण रूप से अज्ञानी होने से बेहतर है।”

अबीगेल वैन बरेन

लोग हर दिन कुछ सीखते हैं, और कई बार यह है कि उन्होंने जो दिन पहले सीखा वह गलत था।

-बिल वॉन

शिक्षा एक सराहनीय चीज है, लेकिन समय-समय पर याद रखना अच्छा है कि कुछ भी जो जानने योग्य है उसे सिखाया जा सकता है।

-ऑस्कर वाइल्ड

समय एक महान शिक्षक है, लेकिन दुर्भाग्य से यह अपने सभी विद्यार्थियों को मारता है।

– लुई हेक्टर Berlioz

अच्छे शिक्षक वे हैं जो जानते हैं कि उन्हें कितना कम पता है। बुरे शिक्षक वे हैं जो सोचते हैं कि वे उनसे ज्यादा जानते हैं जिन्हें वे नहीं जानते हैं।

– आर वर्दी

मैं किसी को भी कुछ नहीं सिखा सकता, मैं केवल सोच सकता हूं।

socrate

“सीखने त्रुटियों और हार के बिना कभी नहीं किया जाता है।”

व्लादमीर लेनिन

“ संसार में जितनी प्रकार की प्राप्तियां हैं, शिक्षा उनमें सबसे बढ़कर है ”

निराला

“ कभी – कभी उन लोगों से भी शिक्षा मिलती है, जिन्हें हम अभिमानवश अज्ञानी समझते हैं ”

― प्रेमचंद

“शिक्षा भविष्य के लिए पासपोर्ट है जो आज इसके लिए तैयारी करते हैं।”

माल्कॉम एक्स

“शिक्षा हमें अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाती है।”

-एलान ब्लूम

“आप हमेशा एक छात्र हैं, कभी मास्टर नहीं हैं आपको आगे चलते रहना होगा।”

-कोनार्ड हाल

“जितना अधिक मैं जीता हूँ, उतना अधिक मैं सीखता हूँ. जितना अधिक मैं सीखता हूँ उतना अधिक एहसास होता है कि मैं कितना कम जानता हूँ।”

मिशेल लीग्रैंड

“शिक्षा का उच्चतम परिणाम सहनशीलता है।”

-हेलेन केलर

“शिक्षा अचानक से प्राप्त नहीं की जा सकती, इसे उत्साह और परिश्रम के द्वारा प्राप्त किया जाना चाहिए।”

-अबीगैल एडम्स
  • WordPress Ke 12 Hidden Features – Apko Pata Nahi Hoga
  • My First Blogging Income Report : Get 100% Motivation from It
  • JetPack By WordPress Plugin Ke Pros and Cons
  • Blog Me Negative Comment Ko Handle Kaise Kare (Top 8 Tips)

Finally, दोस्तों ये थे शिक्षा से जुड़े कुछ कोट्स जो आपको पढ़ने के लिए प्रेरित करेगी. इन सभी कोट्स को बड़े बड़े महान लोगों ने कहा है. हो सकता है कि यह पहले से भी इंटरनेट पर हो. अगर आप एक शिक्षक या फिर छात्र/छात्रा हो तो यह आपके लिए बहुत उपयोगी होगी. इससे आपको पढ़ाई में रुचि बढ़ेगा और आपको पढ़ाई में boring feel नही होगा।


उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा. इससे post को social media में share जरूर करें।

You May Also Like

  • My First Blogging Income Report : Get 100% Motivation from It

    My First Blogging Income Report : Get 100% Motivation from It

  • Zindgi Me Izzat Pana Aur Safal Hona Hai to 7 Aadat Chhodo

    Zindgi Me Izzat Pana Aur Safal Hona Hai to 7 Aadat Chhodo

  • B.Ed क्या होता है? B.Ed कैसे करें? पूरी जानकारी हिंदी में

    B.Ed क्या होता है? B.Ed कैसे करें? पूरी जानकारी हिंदी में

  • 15 Lessons Jo Mene 5 Saal (Years) Ki Blogging Journey Me Seekha

    15 Lessons Jo Mene 5 Saal (Years) Ki Blogging Journey Me Seekha

About Md Arshad Noor

हेलो दोस्तों, मेरा नाम मोहम्मद अरशद नूर है. में इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ. यहाँ पर हम ज्यादातर Blogging, Make Money, SEO, WordPress आदि से सम्बंधित Article मिलेगी. आपको हमारी लेख पसंद आती है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Please do not spam! otherwise your comment will be removed.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Useful Articles

Successful YouTuber Banne Ke Liye 6 Ways [Full Guide]

Chartered Accountant (CA) कैसे बनें? चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की प्रक्रिया

WordPress Blog Post URL Ke Last Me .html Kaise Add Kare Aur Q Kare

Adsense se related 30+ important questions & Answers

Kisi Bhi Blogger Ko Link Exchange Kyu Nahi Karna Chahiye? [5 Reasons]

Blogging Ke 10 Important Myths ke Bare Me Apko Pata Hona Chahiye

WordPress Ke Text Widget Me PHP Kaise Use Kare

Successful Blogger 5 Tariko Se INCOME Karte Hai

7 Karn WordPress Me Jyada Plugin Use Nahi Karni Chahiye

Custom Email Account Ko Gmail Account Se Connect Kaise Kare [Step by Step]

10 Chije (Things) Jo Apko Successful Blogger Banne Me Badha Degi

Blog Ki Loading Speed Mayne (Matter) Kyu Rakhta Hai [5 Karan]

WordPress Me Bina Plugin Ke Social Media Sharing Button Kaise Add Kare

About Us

mdarshadnoorहेल्लो दोस्तों, मेरा नाम मोहम्मद अरशद नूर है. में अररिया, बिहार का रहने वाला हूँ. मुझे नयी चीजें सीखना-सिखाना बहुत पसंद है. में पिछले कई सालों से ब्लॉगिंग के फील्ड में हूँ. इस ब्लॉग में आपको ब्लॉगिंग और इन्टरनेट से सम्बन्धित जानकारी मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

SUBSCRIBE OUR NEWSLATTER

हमारे नवीनतम पोस्ट की सूचना एवं उपयोगी सामग्री प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें

Posts for WP Users:

WordPress Blog Me SMTP Ko SetUp & Configure Kaise Kare – [For Sending Emails]

[Manually] Blog Ki CSS Ko Compress Karke Loading Speed Fast Kare

cPanel (FileManager) Me Htaccess File Show Kaise Karaye

More Posts from this Category

DMCA.com Protection Status

Recommended For You

B.Ed क्या होता है? B.Ed कैसे करें? पूरी जानकारी हिंदी में

Revenue Hits kya hai aur isme Account kaise banaye

Google AMP Kya Hai? Complete Information Iske Bare Me

Analytics Me Own Pageviews Tracking (Counting) Stop Kaise Kare

12 Karan (Reasons) Jisse Facebook Account Block Ya Suppend Hota Hai

Social Media se More Traffic Pane ke Liye 10 Important Tips

Copyright © 2023 - All rights reserved. AboutContactSitemapDisclaimer