
DM Kaise Bane ? in Hindi
- Download GBWhatsapp Latest APK : GBWhatsapp Download Kaise Kare? 2020
- Firewall Kya Hai? Kaise Kaam Karta Hai? Kyu Jaruri Hai [Full Explained]
DM और IAS का Fullform क्या होता है?
डी एम क्या होता है?
एक डीएम के कर्तव्य क्या क्या होते हैं?
- कानून व्यवस्था की स्थापना।
- अधीनस्थ कार्यकारी मेजिस्ट्रेटरों का निरक्षण करना।
- पुलिस और जेलों का निरक्षण करना।
- अपराध प्रक्रिया संहिता के निवारक खंड से सम्बन्धित मुकदमों की सुनवाई करना।
- मृत्यु दंड के कार्यान्वयन को प्रमाणित करना।
- सरकार को वार्षिक अपराध प्रतिवेदन प्रस्तुत करना।
- सभी मसलों में मंडल आयुक्त को अवगत कराना।
- मंडल आयुक्त की अनुपस्तिथि में जिला विकास प्राधिकरण के पदेन अध्यक्ष के रूप में काम करना।
DM बनने के लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए?
Nationality:
- IAS बनने के लिए अभ्यार्थी India, Nepal, या फिर भूटान का होना चाहिए.
- Candidate Tibetan Refugee होना चाहिए जिनका पिता या पूर्वज 1 जनवरी 1962 से भारत मे स्थाई रूप से सेटल होने के लिए आये थे।
- यदि कोई व्यक्ति Ethiopia, Kenya, Malawi, Myanmar, Pakistan, Sri Lanka, Tanzania, Uganda, Vietnam, Zaire, या Zambia का नागरिक है और वो India स्थायी रूप से सेटल होने के intention से आया है तो वो IAS बन सकता है।
Educational Qualification
- अभ्यार्थी के पास कम से कम बेचलर की डिग्री होनी चाहिए।
- यदि कोई अभ्यार्थी MBBS या किसी दूसरे मेडिकल एग्जाम को पास कर दिया है लेकिन internship पूरा करना बाकी है तो वो इस परीक्षा को दे सकते हैं। हालांकि, वो जिस यूनिवर्सिटी से फाइनल मेडिकल एग्जाम पास किया है, उसका certificate दिखाना होगा।
Age Limits
- डी एम बनने के लिए आपकी आयु 21 साल से लेकर 32 साल तक होती है.
- cast category के हिसाब से age की ऊपरी सिमा में थोड़ी छूट दी जाती है।
No of Age Relaxation:
- General Category के लिए: आयु में कोई छूट नही है।
- OBC केटेगरी के लिए: आयु में 3 साल तक कि छूट है. मतलब वो 35 साल के उम्र तक इस एग्जाम को दे सकते हैं।
- SC/ST Category के लिए: आयु में 5 साल तक कि छूट है। मतलब वो 21 साल से 37 साल तक IAS की परीक्षा को दे सकते हैं।
For Disable Person:
- अंधा (Blind), बहरा (Deaf), गूँगा, या फिर orthopedically handicapped लोगों के लिए आयु की सीमा में 10 साल तक कि छूट दी जाती है।
परीक्षा देने की Attempts:
- General Candidates के लिए: सामान्य वर्ग के लोग इस परीक्षा में अधिकतम 6 बार ही बैठ सकता है। (32 साल की आयु तक)
- SC/ST Candidates के लिए: इस वर्ग के लोगों के लिए कोई attempt restriction नही है. यानी इस वर्ग के लोग 37 साल की आयु के अंदर जितनी बार चाहे परीक्षा दे सकता है।
- OBC Category के Candidates के लिए: ये लोग अधिकतम 9 बार ही इस परीक्षा में बैठ सकते हैं. (35 साल की आयु तक)
डीएम कैसे बनें? DM Kaise Bane? District Magistrate Banne Ka Process
12th पास करें किसी भी स्ट्रीम से
Graduation पूरा करें
Preliminary (Prelims) की परीक्षा पास करें
- Google Analytics Data Hack Hone Se Kaise Bachaye?
- Cyber Crime क्या? इससे कैसे बचे? इसका शिकार होने पर क्या करें?
The Main Exam को पास करें
अब Interview निकालें
- Blog Kya Hai? Website Kya Hai? Blog VS Website Apko Kya Banana Chahiye
- CPA Marketing Kya Hai? CPA Marketing Se Paise Kaise Kamaye?
IAS बनने के बाद D.M बनने के लिए क्या करें?
डीएम बनने के बाद क्या हम अपनी मर्जी से अपनी राज्य या जिला चुन सकते हैं?
- Chrome Browser Me Dark Mode Enable Kaise Kare? [Without Extension]
- News Reporter कैसे बनें? पत्रकार बनने की पूरी प्रक्रिया जाने
Manoj Dwivedi says
NICE information about IAS exam
Gurpreet says
Noor Ji. Aapne bahut acchi information hamare Sath Sanjha ki hai. Thanks sir for sharing good information with us
Raj Kumar says
Very informative blog with full details, keep it up