Google Analytics Data Hack Hone Se Kaise Bachaye?

हेल्लो दोस्तों, आज कल हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग में Google Analytics का use करते हैं. क्योकि इससे उन्हें site की performance का पता चलता है. आज हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं की अगर कोई आपके analytics tracking code को अपने साईट में add कर देता है तो उससे कैसे बचें?

Google analytics बहुत ज्यादा पोपुलर tool है, जिसका इस्तेमाल करके हम अपने site की ट्रैफिक रिपोर्ट और performance का पता लगा सकते हैं. इसके माध्यम से हमारे site के user की हर एक गतिविधि को ट्रैक किया जा सकता है.

आपको आसानी से पता चल जाता है की आपके ब्लॉग के किस पोस्ट को लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं, आपके ब्लॉग में सबसे ज्यादा ट्रैफिक किस पोस्ट आता है, आपके किस पोस्ट में कितने ट्रैफिक आते हैं, लोग आपके site में कितने समय तक रुकते हैं और हमारे ब्लॉग से सम्बन्धित बहुत सारे रिपोर्ट इसके माध्यम से मिल जाता है.

यह गूगल के द्वारा संस्थापित किया गया टूल है जो बिलकुल free है, जिसके कारण लगभग सभी website के owner इसका इस्तेमाल करते हैं. अगर अपने अपने ब्लॉग में में analytics को setup नही किया है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी helpful हो सकती है.

Recently, मेरे ब्लॉग के analytics code को किसी ने copy करके अपने site में add कर दिया, जिसके कारण उसके site के pageviews मेरे analytics के रिपोर्ट में show होने लगे. तो मेने इसको कैसे fix किया, आगे में आपको इसी के बारे में बताने वाला हूँ.

Actually, बहुत से लोग आपको परेशान करने के लिए भी आपके analytics code को किसी high ट्रैफिक वाले site में add कर देते हैं. जिससे आपके analytics रिपोर्ट में high traffic show करेगा परन्तु आपके adsense में ट्रैफिक के हिसाब से एअर्निंग बहुत कम दिखाएगी.

See also  Bina Phone Number Ke Gmail ID Kaise Banaye

ये बहुत common है, जो बहुत सारे लोगों के साथ हुआ है. इसलिए आज में आपको बताने वाला हूँ की अगर कोई आपके analytics code को चोरी करता है तो analytics में उसका रिपोर्ट filter कैसे करते हैं. तो चलिए आगे हम आपको इसी के बारे में बताते हैं.

Google Analytics Data को कैसे Currupt किया जाता है?

अभी भी बहुत से लोगों को समझ में नही आया होगा की कोई हमारे analytics data को कैसे currupt कर सकता है. तो चलिए अब में आपको example के साथ बता रहा हूँ की कोई आपके tracking code को चरी करके आपके analytics report को कैसे नुकसान पहुंचा सकता है.

जब आप अपने ब्लॉग में गूगल एनालिटिक्स setup करते हो तो आपको एक tracking code (eg. UA-XXXXXXXX-X) दिया जाता है, जिसे आपके अपने site के सभी webpages में add करने होते हैं. इसी tracking code के द्वारा google analytics को आपके site का data मिल पता है. अगर आप tracking code को अपने site में add नही करेंगे तो analytics में आपका डाटा नही दिख पायेगा.

किसी भी site का analytics tracking code publically उपलब्ध होता है. यदि कोई चाहे तो हमारे tracking code को चोरी करके किसी high ट्रैफिक वाले site पर add कर सकता है. इससे जब हम analytics रिपोर्ट चेक करेंगे तो उसके high traffic वाले साईट का डाटा भी show होगा.

इस तरह से बहुत से लोग समझते हैं की उसके site पार बहुत ज्यादा ट्रैफिक आ रहे हैं लेकिन फिर भी उनकी earning कम क्यों होती है.

See also  Google Ke Top 10 Real-Time Result Future - Jo Apke Liye Useful Hogi

इसी प्रकार कुछ दिन पहले मेरे site के tracking code को किसी ने copy करके अपने site में add कर दिया. जब एक दिन में अपने site का रिपोर्ट चेक कर रहा था तो उसके मुझे कुछ ऐसे page के रिपोर्ट दिखे जो हमारे ब्लॉग में है ही नही.

उसके बाद मेने filter करके other site की रिपोर्ट को show होने से hide कर दिया. आर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो निचे इसी के बारे में बताने वाला हूँ. तो चलिए बिना समय गवाए जानते हैं.

Google Analytics Data को Currupt होने से कैसे बचाए?

तो चलिए अब हम आपको बता रहे हैं की आप अपने analytics को filter करके हैकिंग से कैसे बचा सकते हो. इसके लिए आपको निम्न steps को ध्यान से follow करना होगा.

Step 1: सबसे पहले Google Analytics में लॉग इन करके Standard Reports में जाना है.
अब आपको निचे लेफ्ट में Admin पर click करना है.

Step 2:

  1. अब Accounts वाले सेक्शन में आपको All Filters पर click करना है.
  2. फिर आपको +ADD FILTER पर click करना होगा.

analytics add filter

Step 4:

  1. Filter Name में आपको कोई भी नाम एंटर कर देना है.
  2. Filter type में Custom को सेलेक्ट कीजिये.
  3. यहाँ Include को Choose कीजिये.
  4. यहाँ Host Name सेलेक्ट कीजिये.
  5. Filter pattern में आपको अपने ब्लॉग का domain add करना है और डॉट ( . ) से पहले आपको “ \ “ को add करना है. जैसे ऊपर image में देख सकते हो.
  6. Case Sensitive को tick कीजिये.
  7. यहाँ Web Site Data को सेलेक्ट कीजिये.
  8. अब Add पर click कीजिये.
  9. अब फाइनली आपको Save पर click करना है.
See also  Security Ke Liye Gmail Account Me 2 Step Verification Ko Enable Kaise Kare.

analytics add hacking defence filter

फाइनली, अब आपका analytics account हैकिंग या currupting से बिलकुल save हो चूका है. अब अगर कोई आपके analytics code को copy करके अपने site में भी add कर देता है तो इससे आपको कोई भी फर्क नही परेगा.

अब से आपका एनालिटिक्स रिपोर्ट 100% सही होगा. अगर अब आपको आपके ट्रैफिक के हिसाब से earning नही होगी तो आप इसका complaint कर सकते हो.

उम्मीद है दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए काफी helpful हुई होगी. अगर आपको इससे सम्बन्धित कोई सवाल पूछना है तो आप comment कर सकते हो. इस पोस्ट को दुसरे लोगों तक भी साँझा करें ताकि हमें motivation मिले और हम इसी तरह के पोस्ट आपके लिए regular लाये रहें.

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

1 thought on “Google Analytics Data Hack Hone Se Kaise Bachaye?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×