Politechnic क्या है? पॉलिटेक्निक कैसे करें? पूरी जानकारी

Bihar Polytechnic – Polytechnic Kya Hai? Polytechnic Kaise Kare?  इस तरह के कई सवालों के जवाब हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं. अगर आपने अभी अभी 10th या फिर 12th का exam पास किया है तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी हो सकता है. आज के इस पोस्ट में हम आपको पॉलिटेक्निक के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.

polytechnic kya hai polytechnic kaise kare

जब एक बच्चा स्कूल में होता है तो हमेशा उसके मन में एक सवाल होता है की आगे जाकर उन्हें क्या करना है जिससे की उनकी ज़िन्दगी बेहतर हो और एक successful इन्सान बना जा सकते हैं. हर किसी का interest एक जैसा नही होता है.

कोई आगे चल कर डॉक्टर बनना चाहता है, कोई आगे चलाकर engineer, कोई बिजनेसमैन, कोई पुलिस अधिकारी, इत्यादी बन कर अपने आप को स्टेबल करना चाहते हैं. इसी तरह आपको भी आगे चल कर कुछ बनना चाहते हैं और उसे सच करने के लिए आपके पास शुरू से ही plan होना चाहिए. ताकि आपको उसमे सफलता हासिल करने में कम से कम समय लगे.

Polytechnic Kaise Kare ? In Hindi

10वीं की परीक्षा पास करने के बाद आपके पास बहुत सारे option होते हैं, जो आगे चलकर आपका career बन सकता है. आज हम आपको पॉलिटेक्निक के बारे में बताने वाले हैं. अगर आप इसके बारे में नही जानते हो तो इस पोस्ट में अंत तक अच्छे से पढ़िए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

In this post, हम चर्चा करेंगे की पॉलिटेक्निक क्या होता? पॉलिटेक्निक करने से क्या होता है? पॉलिटेक्निक के कौन कौन से कोर्सेज होते हैं? आपने अपने दोस्त, रिश्तेदार या फिर किसी के मुंह से पॉलिटेक्निक के बारे में जरुर सुना होगा. लेकिन आपको पता नही है की इसको कसे करना है तो चिंता मत कीजिये. इस पोस्ट को आप ध्यान से last तक पढ़िए. अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें comment में पूछ सकते हैं.

पॉलिटेक्निक क्या है? What is polytechnic in Hindi?

पॉलिटेक्निक एक बहुत ही popular diploma course है, जिसे करने के बाद आप अपनी interest के फील्ड में आसानी से एडमिशन ले सकते हैं. इसे आप 10th पास करने के बाद या 12th पास करने के बाद कर सकते हो. इस कोर्स को करने के बाद किसी भी इंजीनियरिंग फील्ड में चाहे मैकेनिकल इंजिनियर हो, या सिविल इंजीनियरिंग हो, या किसी भी इंजीनियरिंग फील्ड में अगर आप diploma करना चाहते हो तो आप पॉलिटेक्निक कोर्स कर सकते हो.

See also  WWW क्या है? कैसे काम करता है? Internet और WWW में क्या अंतर है?

इसमें छात्रों को तकनिकी क्षेत्र में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्रदान किया जाता है. इस कोर्स की खासियत ये है की इसे करने के बाद direct degree के लिए B.tech के second year यानि दुसरे साल में एडमिशन ले सकते हैं. अगर आपने सिविल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक से diploma किया है तो उसके बाद अगर आप B.tech की digree पाना चाहते हैं तो आप B.tech के second year civil engineering में एडमिशन ले सकते हो. इस कोर्स में बहुत सारे courses और branches होते हैं जो आपने पसंद के हिसाब से ले सकते हो. हम आपको इसके बारे में आगे भी बताने वाले हैं.

इस कोर्स को करने के लिए आपको एक entrance exam देना होगा. CET (Common entrance exam) को आपको पास करना होता है. अगर आप government college में एडमिशन करना चाहते हैं तो आपको इस exam में अच्छे rank लाना बहुत जरुरी है, तभी आपको एक अच्छा पॉलिटेक्निक कॉलेज इलेगा. वरना आपको किसी प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेना होगा, जिसका फीस काफी ज्यादा होता है. तो चलिए अब हम इस कोर्स को करने के लिए विस्तार से जानते हैं.

Polytechnic करने के लिए योग्यता (Eligibility):

  • अभ्यार्थी 10th या 12th पास होना चाहिए.
  • पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए आपको Science, Maths और English कम से कम 35% marks होना चाहिए.
  • इसको करने के लिए की ज्यादा योग्यता नही चाहिए. चलिए अब हम इसके सभी courses के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Top Popular Polytechnic Courses

  • Mechanical Engineering
  • Civil Engineering
  • Packaging technology
  • Automobile Engineering
  • Electrical & Electronics Engineering
  • Electrical & Communication Engineering
  • Computer Engineering
  • Applied Electronics and Instruments
  • Computer Engineering
  • Electrical and Electronics Engineering
  • Electronics (Microprocessor)
  • Electronics and Telecommunication Engineering
  • Fashion Design
  • Food Technology
  • Garment Technology
  • Information Technology
  • Instrumentation Technology
  • Interior Design and Decoration
  • Leather Technology
  • Leather Technology (Footwear)
  • Library and Information Sciences
  • Mechanical Engineering (Refrigeration and Air Conditioning)
  • Mechanical Engineering (Tool and Die)
  • Marine Engineering
  • Medical Laboratory Technology
  • Plastic Technology
  • Production and Industrial Engineering
  • Textile Design
  • Textile Processing
  • Textile Technology (Spinning)
  • Textile Technology (Weaving)
  • Textile Technology (Knitting)
See also  Processor क्या है? कैसे काम करता है? यह क्यों जरुरी है?

Polytechnic कैसे करें? जानिए पूरी प्रक्रिया

1. 10वीं या 12वीं का Exam पास करें.

यह इस कोर्स की सबसे बड़ी खूबी है की इसको आप 10th के exam पास करने के बाद भी कर सकते हो. वरना अधिकतर courses 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद ही होता है. जैसे ही आप 10th का exam दिए उसके बाद पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए आपको English, Maths और Science में कम से कम 35% marks चाहिए.

आप इसमें 12वि की परीक्षा के बाद भी एडमिशन ले सकते हो. आप इसे ITI करने के बाद भी कर सकते हो. लेकिन अगर आप 10वीं के बाद ही इसमें एडमिशन लेते हो तो आपके लिए अच्छा होगा और समय की भी बचत होगी.

2. Polytechnic Entrance Test को पास करे

10वि की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आपको पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए इसके entrance का exam पास करना होगा. इस टेस्ट में English, Maths, और Science से ज्यादातर questions पूछे जाते हैं. इसलिए अगर आप 10वि क्लास में अच्छे से इन विषयों पर ध्यान देते हो तो आप इस entrance exam को आसानी से पास कर सकते हो.

हालाँकि, बहुत सारे coaching भी होते है जो 10वीं के बाद पॉलिटेक्निक entrance के लिए तैयारी कराते हैं. आप चाहो तो उन्हें join कर सकते हो. 3-4 महीने का कोर्स होता है, जिसे करने के बाद आप इस exam में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हो.

3. काउंसलिंग के लिए अप्लाई करें

जब आप पॉलिटेक्निक के entrance exam को पास कर लेते हैं फिर उसके बाद आपको काउंसलिंग के लिए apply करना होता है. जिससे आप अपने हिसाब से कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं. आपके rank के हिसाब से आपको कॉलेज का विकल्प दिया जाता है. ये सारा process online होता है. अगर आप अच्छा rank लाते है तो फिर आपको अच्छा government college मिल सकता है.

See also  Police Inspector कैसे बनने? पुलिस इन्पेक्टोर बनने की योग्यताएँ

4. पॉलिटेक्निक का कोर्स चुने

जैसा की आप सभी को पता होगा की पॉलिटेक्निक में बहुत सारे कोर्स हैं, लेकिन आपको अपने interest के हिसाब से और आगे चलकर जिस फील्ड में जाना है उसी के हिसाब कोर्स का चुनाव करना होता है. मेने आपको ऊपर courses के बारे में बताया है आप वहां से अपने पसंदीदा कोर्स का चुनाव कर सकते हो.

इसमें कोर्स को पूरा करने के लिए लगभग 3 साल का समय लगेगा. इसको करने के लिए आपको कॉलेज जाना होता है. वहां पर जिस तरह इंजीनियरिंग कॉलेज में होता है उसी तरह आपको regular tests को appear करने होते हैं. इसमें आपको बहुत सारे प्रैक्टिकल चीजें भी करवाई जाती है.

5. B.Tech की डिग्री प्राप्त करें

जब आप पॉलिटेक्निक कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आपको diploma प्राप्त हो जाता है. फिर आप चाहे तो उसमे B.Tech की digree प्राप्त कर सकते हो. मान लीजिये अगर आपने मैकेनिकल से पॉलिटेक्निक का कोर्स किया है तो फिर आप चाहो तो Mechanical Engineering में B.Tech भी कर सकते हो. इससे आपको direct B.Tech के second year में एडमिशन मिल सकता है.

अगर आप चाहे तो इस कोर्स को पूरा करने के बाद इंटर्नशिप करके किसी company में जॉब भी ले सकते हो. जब आप कॉलेज में last year में होंगे तो तभी वहाँ पर बहुत सारे company आते हैं. अगर आप चाहो तो उनसे इंटर्नशिप कर सकते हो.

निष्कर्ष,
तो दोस्तों अब आप समझ गये होंगे की पॉलिटेक्निक क्या है? पॉलिटेक्निक कैसे किया जाता है? पॉलिटेक्निक के बाद क्या करना है? आपको ये सभी जानकारी मिल गयी होगी. अगर इससे related अभी भी कोई सवाल रह गया है तो आप हमें comment में पूछ सकते हैं.

उम्मीद करते है आप सभी को यह पोस्ट पसंद आया होगा. अगर आपको इसी तरह के पोस्ट आगे भी पढ़ते रहना है तो हमारे ब्लॉग में आते रहिये. हमारे ब्लॉग की नई पोस्ट की notification को miss नही करने के लिए आप हमारे newsletter से join कर सकते हो.

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×