Hello दोस्तों, आज में आपके सामने एक और interesting post लेकर आया हूँ. अगर आप एक blogger हो तो यह पोस्ट आपको जरुर अच्छा लगेगा. में इस पोस्ट में share करने वाला हूँ, blogging से related ऐसी बातें जो मेने 5 साल की blogging में सीखा. आपके लिए यह पोस्ट काफी interesting होने वाला है.
मेने blogging आज से 5 साल पहले start की थी. उससे पहले में blogging word कभी सुना भी नही था. 2014 ...
Read Article
Khush Nahi Rahne Wale Logo Ki 5 Buri Aadte
Friends, आज हम जानेंगे दुःखी या अप्रसन्न लोगों के 10 आदतों के बारे में, जिसके कारण वह बहुत दुःखी रहते हैं और अपनी ज़िंदगी से खुश नही रहते हैं. अगर आपके अंदर भी ये आदतें होंगी तो आप अपनी life में बहुत ज्यादा unhappy रहते होंगे. इसलिए यह article आपके लिए ही है, इससे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा. इसे आखिर तक जरूर पढ़ें।
सभी लोगों के ज़िंदगी मे उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. कभी हम ...
Read Article
Education, Student Aur Teacher Se Jude 50 Quotes and Thoughts
Friends, आज हम आपको शिक्षा के सम्बंध में कुछ कोट्स के बारे में बताएंगे. अगर आप एक student या teacher हो तो यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकती है. इसमे हम आपको शिक्षा से जुड़े टॉप 50 सुविचार बताने वाले हैं. जो आपको शिक्षक प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी।
शिक्षा हर इंसान के लिए बेहद ज़रूरी है. कहा जाता है कि हम शिक्षा के बिना अंधे है. और यह बात बिल्कुल सच है. क्योंकि हमें ...
Read Article
Zindgi Me Izzat Pana Aur Safal Hona Hai to 7 Aadat Chhodo
आदत हमें कुछ से कुछ बना देती है और यही आदत हमें कहाँ से कहाँ लेकर खरा कर देती है. हर इंसान के पास कुछ अच्छे और कुछ बुरे आदत होते हैं। इस post में हम बात करने वाले हैं कुछ ऐसे आदतों के बारे में जिससे आप किसी काम में सफल नही हो पाते हो. यदि आप इन आदतों से दूर रहेंगे तो आपको किसी भी काम मे आसानी से सफलता मिल पाएगी।
अगर आप सचमुच एक सफल इंसान बनना चाहते है और अपने सभी अरमान को ...
Read Article
Successful Hone Liye 15 Chize Karna Chhodo
दोस्तों, हर आदमी चाहता है कि वो successful हो लेकिन सफलता हासिल करना दायें हाथ का खेल नही है. इन्हें प्राप्त करने के लिए करोड़ों लोग रात- दिन, खून-पसीना भी एक कार देता है. फिर भी कुछ ही लोग सफलता प्राप्त कर पाते हैं. अगर आप भी अपने जीवन को आनंदायक बनाना चाहते हो और सफल होना चाहते हो तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि सफल होने के लिए 20 काम कभी नही करना चाहिए.
यह एक बहुत ...
Read Article