JetPack By WordPress Plugin Ke Pros and Cons

Hello friends, अगर आपके पास wordpress blog है तो आप Jetpack by WordPress plugin के बारे में जरूर जानते होंगे. आज हम इस post में इस plugin को use करने के फायदे और नुकसान के बारे में बताने वाले हैं. इसलिए आप इस post को last तक जरूर पढ़ें।
pros cons of jetpack by wordpress

अगर आप एक वोर्डप्रेस यूजर हो तो Jetpack by WordPress.com plugin के बारे में जानते ही होंगे. यह एक great plugin है, जिसे Automattic द्वारा बनाया गया है. यानी इसे wordpress team द्वारा ही बनाया गया है. यह आपके ब्लॉग में बहुत सारे features और capabilities add कर देता है. जिससे आप अपने ब्लॉग को ज्यादा बेहतर बना पाते हो।

सबसे पहले इस plugin को wordpress.com के लिए बनाया गया था और जब लोग इसे बहुत ज्यादा like करने लगे तो developers ने wordpress.org के लिए भी यह available करवाया।

यह wordpress की top 10 plugins में से एक है, जिसमे एक नही बहुत सारे features दिए गए हैं. यह अकेले ही 20-30 plugins का करता है. जब भी कोई new user wordpress ब्लॉग बनाता है तो वो सबसे पहले इसी plugin को install करता है. जब आप ब्लॉग में Add Plugin की page में जाते हैं तो वहाँ recommendation में यह plugin जरूर show होता है. इसलिए लगभग सभी new wordpress user इसे इनस्टॉल करता है।

In my case, जब मेने इस ब्लॉग को बनाया था तो मैने भी jetpack plugin को install करके इसे configure कर दिया. मेने इसे लगभग 1 साल तक use किया और उसके बाद मुझे थोड़ा बहुत अंदाजा लगने लगा कि इस plugin से मेरे ब्लॉग की performance down हो रही है.

बहुत से लोगों से आप सुनते ही होंगे कि jetpack plugin site को slow बना देती है. इसलिए आज हम इस post में आपको इस plugin को use करने के pros and cons के बारे में बताने वाले हैं. जिससे आप खुद सही फैसला ले पाएंगे कि आपको इसे use करना चाहिए या नही करना चाहिए।

Jetpack by WordPress Plugin क्या है?

यह एक free wordpress plugin है, जिसे wordpress team ने ही develop किया है. इस plugin में बहुत सारे features को add किये गए हैं, जिससे आप अपने ब्लॉग extra accessibility को प्राप्त कर सकते हो. जब आप cPanel में automatically wordpress install करेंगे तो उसमें अपने आप ये plugin installed आएगा।

See also  PHP Version Ko Upgrade Karke Site Speed Ko 20% Increase Kare

इसमे लगभग 30+ features है जो आपके site की customization में help करने के साथ साथ आपके site को एक नई स्थान पर लाकर खड़ा कर देता है. इसका use करने के लिए आपको wordpress.com account से login करना होगा ताकि jetpack आपके ब्लॉग से basic details प्राप्त कर पाए.

में आपको नीचे इसके कुछ features या modules के बारे में बता रहा हूँ।

  • Beautiful Math: इसके through आप अपने post और pages में LaTeX markup use कर सकते हो।
  • Carousel: आप Image gallary से full-page slideshows बना सकते हो।
  • Comments: Readers आपके ब्लॉग में Facebook, Twitter, or WordPress.com accounts के द्वारा comment कर सकता है।
  • Contact Form: यह आपके post या page में contact form add कर सकता है।
  • Enhanced Distribution: जब आप new post update करेंगे तो ये third party services को notify करेगा।
  • Extra Widgets: यह आपके ब्लॉग में extra widgets जैसे Twitter streams, image galleries, and RSS links को add करेगा।
  • Likes: आपके ब्लॉग में wordpress.com account वाले readers post और pages को “Like” कर सकता है।
  • Mobile Theme: अगर आप mobile friendly theme use नही करते हो तो यह module आपके ब्लॉग में mobile friendly theme को enable कर देता है।
  • Monitor: जब आपका site down होगा तो आपको email द्वारा notification मिलेगा।
  • Photon: यह आपके ब्लॉग में images को optimize करता है और उन्हें CDN द्वारा load करता है।
  • Post by Email: यह आपको email द्वारा post publish करने के लिए allow करता है।
  • Protect: यह malicious attempts को block कर देता है।
  • Publicize: यह आपके ब्लॉग की new posts को automatically social networks जैसे twitter, facebook में share करने के लिए allow करता है।
  • Related Posts: यह आपके ब्लॉग पोस्ट के नीचे related post show करने में help करता है।
  • Sharing: यह social sharing buttons को आपके ब्लॉग की posts और pages में display करता है।
  • Site Stats: इससे आप basic traffic और analytics को check करने के लिए allow करता है।
  • Subscriptions: यह आपके readers को post comment से subscribe करने के लिए allow करता है।
  • Spelling and Grammar: यह wordpress editor में spellings और grammar को check करने के लिए allow करता है।
  • Tiled Galleries: इससे fancy layout में image gallery बना सकते हो।
  • me Shortlinks: यह आपके हर post के लिए wp.me shortlink generate करता है।
See also  WordPress Ke Liye Top 5 Free Hosting Companies [For Newbie]

इसके अलावा भी कई अन्य features इसमे मौजूद है जो आपके ब्लॉग बेहतर बनाने में मदद करता है। चलिए अब हम आपको इसके pros and cons के बारे में बताते हैं।

Pros and Cons of Jetpack by WordPress.

Pros (+):

  1. इसमे बहुत सारे features है, जो आपके ब्लॉग को बेहतर बनाने में help करता है.
  2. इसमे जो modules useful नही है तो उसे आप disable कर सकते हो.
  3. यह आपको free में बहुत सारे features के साथ Beautiful Tiled Galleries और Carousel (lightbox) provide करता है, जो free में मिलना मुश्किल होता है।
  4. बहुत सारे plugins को use करने की बजाय इसे अकेले ही use कर सकते हो।
  5. इस plugin को top class wordpress developers ने बनाया है. जो बिल्कुल safe है।
  6. इसमे Photon एक great plugin है जो images को CDN से fastly load करने में मदद करता है।
  7. यह आपके ब्लॉग में Subscription service को allow करता है।

Cons (―):

  1. इस plugin में बहुत से features और सभी कई features आपके लिए उपयोगी नही होंगे।
  2. इसकी size लगभग 6 MB है और WordPress core की size 9 MB है.
  3. इसमे बहुत सारे CSS, Javascripts और Php का उपयोग किया गया है जो बहुत slow load होने वाली script है।
  4. यह बहुत heavy plugin है. बहुत सारे users इसके बारे में report की कर चुके हैं कि यह उनके site को slow down कर दिया है।
  5. जितने भी professional blogger होते हैं वो अपने ब्लॉग में ज्यादा widgets का use नही करते हैं. जो लोग ज्यादा widgets use करना पसंद नही करते हैं, उनके लिए यह plugin useless है।
  6. इसके सभी options को use करने के लिए आपको wordpress.com में account बनाना होगा।
  7. यदि आप photon use करेंगे तो यदि आपका image search engine में show होगा तो उसपर click करने पर visitor आपके site में नही बल्कि photon की site पर redirect हो जाएंगे।
  8. इसके सभी options को use करने के लिए आपको paid plan purchase करना होगा।
See also  WordPress Ke Text Widget Me PHP Kaise Use Kare

अगर आपने अभी तक Jetpack plugin को use नही किया है तो इसे use करके try कीजिए. ताकि आपको भी experience हो पाए. अगर आपको इस plugin का use करने से better result मिले तो आप इसे use कर सकते हो।

In my case, मेने इसे लगभग 1 साल तक use किया है. अगर सच कहूँ तो इस plugin को use करने से मेरे ब्लॉग की loading speed बहुत slow हो गयी थी. जब में इसे use करता था तो मेरे ब्लॉग की loading time 3 सेकंड से अधिक थी. में पहले अपने ब्लॉग की loading speed पर ध्यान नही देता था. लेकिन जब मेने एक दिन ब्लॉग की loading speed check की तो मेरे ब्लॉग की loading time 3 second से भी अधिक थी.

जब मैने अपने ब्लॉग की source code check करी तो उसमें बहुत सारे css और JavaScript की files देखी. जिसमे लगभग javascript file jetpack plugin से ही load होती थी. उसके बाद मेने इसे use करना छोड़ दिया था. इसको use नही करने की एक और कारण ये थी कि मुझे ब्लॉग में ज्यादा widgets का use करना पसंद नही है.

Finally, अगर आपको इस plugin को use करने से अच्छी result मिली है तो इसका उपयोग कीजिए. क्योंकि अभी भी बहुत सारे ब्लॉगर इस plugin का use करते हैं. यदि आपने इसे use किया है तो कृपया नीचे अपनी thought हमें नीचे comment में जरूर share करें.

अगर आपको यह post पसंद आया है तो इसे social media में share जरूर करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

7 thoughts on “JetPack By WordPress Plugin Ke Pros and Cons”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×