Blog ke Liye Free Stock Photos Download Karne Ke Liye 50 Websites

अगर आप एक ब्लॉगर हो और आपको अपने ब्लॉग में image use करना पड़ता है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. इस पोस्ट में हम आपको 50 ऐसे websites के बारे में बतबताएंगे, जहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए free stock images download कर पाएंगे. यहाँ से image download होने पर आपको कोई डर नही होगा।
50 websites to download common creative images photos for commercial personal use

ब्लॉग पोस्ट में इमेज का use करना बहुत जरूरी होता है. इसके बिना हमारे post की look अच्छी नही होती है. साथ साथ लोगों को पढ़ते पढ़ते बोरिंग होने लगती है. ऐसे में आप कुछ अच्छे image का use करेंगे तो post के look को ज्यादा attractive बना देता है।

अगर आप अपने post की better look देना चाहते हो तो आपको इसमे इमेज use करना होगा. कम से कम प्रत्येक पोस्ट में एक image तो होना ही चाहिए. इससे आपके post को social media में अच्छा response मिल पाता है. लोग आपके पोस्ट को social media में ज्यादा से ज्यादा share करते हैं।

लेकिन इसमे भी कुछ लोग गलती कर देते हैं कि वो image को randomly गूगल में search करते हैं. जिससे वो ये नही देखता है कि image copyright है या नही.

अगर आप भी ऐसी गलती करते हो तो आपको में बता दूं कि अगर आप copyright image use करेंगे तो उसके owner आपके ऊपर case कर देंगे. जिससे हो सकता है कि कुछ countries से आपका site block कर दिया जाए. इसका fine भी बहुत ज्यादा है, जिससे आपका site बर्बाद हो सकता है।

तो इसका solution क्या है? इसका solution यह है कि हमें अपने ब्लॉग में copyright free images का use करना चाहिए. इन्हें आप free में बिना कोई टेंशन के अपने post में use कर सकते हो. यह सभी images creative common license के अंदर होते हैं. यानी इसको use करने के लिए आपको इसके owner से permission लेने की जरूरत नही होती है।

अब सवाल यह है कि copyright free images कहाँ मिलेंगे और इसे download कैसे करेंगे? इनको आप stock photos के websites से download कर सकते हो. में आपको नीचे इन्ही websites की सूची बताने वाला हूँ. आप इन websites में आसानी से free में image download कर सकते हो और उसे अपने ब्लॉग में use कर सकते हो.

See also  Blog, Blogger, Blogging Kya Hai? Aur Isse Related Interesting Facts

Top 50 Websites to Download Copyright Free Images.

इन सभी websites की सूची तैयार करने के लिए काफी सारे researches किये गए. इन सभी websites में जो भी images मिलेंगे वो creative common licence के under होंगे. इसलिए आप बिना किसी चिंता के use कर सकते हो।

1. StockSnap.io

इस site में आपको बहुत सारे beautiful free stock photos और high resolution के images मिल जाएंगे. इस site में आप search bar की मदद से आसानी से हजारों images में अपने काम की image ढूंढ सकते हो. इस site में आप किसी image के popularity के बारे आसानी से जान पाएंगे. ये images की download और views को track करता है.

इस website में प्रतिदिन सैकड़ों photos upload किये जाते हैं जो creative common के अंदर होते हैं और public domain use कर सकता है.

2. Picjumbo.com

यह भी totally free website है, जहाँ से आप stock photos download कर उसे commercial या personal काम के लिए use कर सकते हो. इसमे हजारों free images, 12 से अधिक categories और लाखों downloading है. यहाँ आपको आसानी से अच्छे से अच्छे quality के photos मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने site में use कर सकते हो।

3. Pixabay.com

यह सबसे ज्यादा popular sites में एक है. In fact, में अपने site के लिए image download करने के लिए इसका भी use करता हूँ. इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें आपको image की quality बहुत बेहतर मिलेगी. यह 450,000 से ज्यादा photos, vectors, और art illustration offer करता है. इसमे search feature भी बहुत बढ़िया है. अगर आप किसी type image के बारे में search करोगे तो उसमें आपको कुछ image तो मिल ही जायेंगे जो आपको बहुत पसंद आएगा।

See also  Perfect “About Us” Page Likhne Ke Liye 8 Important Tips

4. Pexels.com

यह भी बहुत अच्छी website है, जहाँ से आप free stock photos download कर सकते हो और उसे अपने पोस्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते हो. इसमे हर दिन 10 new photos upload किये जाते हैं जो कि creative common के अंदर होते हैं. यहाँ पर हर एक photo का meta data भी होता है, जैसे size, aspect ratio, camera, shutter speed के बारे में हर एक photo में detail मिल जाएगा।

5. Unsplash

यह site भी आपको free stock photos के लिए एक बहुत बड़ा collection offer करता है. बहुत सारे bloggers यहाँ से ही अपने पोस्ट के लिए pictures download करते हैं. Unplash team यहाँ regular नए नए photos upload करते रहते हैं. इसके homepage में आपको most popular photos की collection मिल जाएगी.

6. Burst (by Shopify)

यह बहुत अच्छा resource है जो shopify के द्वारा provide किये जाते हैं. यहाँ पर entrepreneurs के लिए हजारों free stock images मिल जाएंगे.यहाँ कुछ photos कपको creative common licence के अंदर मिल जाएंगे जबकि बाकी shopify के अपने licence के under होते हैं. आप creative common वाले images को अपने ब्लॉग में use कर सकते हो।

7. Reshot

यह भी एक बहुत बड़ी website हैं. यहाँ पर आपको सकभी free photos creative common (CC0) के अंदर मिलेंगे. जिसे आप अपने personal या commercial कामों के लिए use कर सकते हो. इसे startups, freelancers & makers के लिए बनाया गया है. इसमे आपको बहुत सारे professional photos मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने ब्लॉग में use कर सकते हो।

8. FoodiesFeed

यह website उन लोगों के लिए best है, जिनका ब्लॉग food niche में है. इसमे आपको हजारों तरह के food images मिल जाएंगे, जिनकी resolution high होगी. और आप इन्हें आसानी से अपने ब्लॉग में use कर पाएंगे. Food bloggers के लिए बहुत काम की site है।

9. Gratisography

Gratisography में आपको high resolutions के बहुत सारी pictures मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने personal projects के लिए use कर सकते हो. इसमे लगभग सभी photos अपने से capture किये हुए हैं. इसके सभी photos Bells Design के Ryan McGuire के द्वारा खींचे गए हैं. इसमे weekly अच्छे अच्छे images add किये जाते हैं।

See also  [Launched] BloggingHindi Forum: Sawal Puchhiye Aur Jawab Janiye

10. Freestocks.org

जैसा कि इसके नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि यह site भी stock photos totally free में provide करता है. यहाँ पर आपको हजारों अच्छे photos मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने ब्लॉग के अलावा business में भी use कर सकते हो. इसमे regular नए नए images upload किये जाते हैं।

More Other Websites for Free Stock Photos.

1. http://gratisography.com/
2. http://picjumbo.com
3. https://pixabay.com/
4. http://nos.twnsnd.co
5. http://freelyphotos.com/
6. http://deathtothestockphoto.com
7. http://www.bigfoto.com/
8. http://limelanephotography.com.au/
9. http://snapwiresnaps.tumblr.com/
10. http://www.freepik.com/popular-photos
11. http://turbophoto.com/Free-Stock-Images/
12. http://negativespace.co/
13. https://www.splitshire.com/
14. https://stocksnap.io/
15. http://libreshot.com/
16. http://www.freeimages.com/
17. http://viintage.com
18. http://kaboompics.com/
19. http://www.unprofound.com/
20. http://jaymantri.com/
21. http://olddesignshop.com/
22. https://freerangestock.com/
23. http://stokpic.com/
24. http://www.creattor.com/
25. http://www.designerspics.com/
26. http://isorepublic.com/
27. https://morguefile.com
28. http://www.gettyimages.in/
29. http://picography.co/
30. http://publicdomainarchive.com/
31. http://www.photogen.com/
32. http://photopin.com/
33. http://www.pdphoto.org/
34. http://www.creativeconvex.com
35. http://fancycrave.com/
36. https://foodiesfeed.com/
37. http://imagebase.net/
38. http://travelcoffeebook.com/
39. https://goodstock.photos/
40. https://realgraphy.org/

Finally,
Visuals हमारे blogging में significant role ऐडा करता है. इसलिए आपको ओने ब्लॉग के पोस्ट में कुछ अछे pictures को add करना चाहिए. आप ऊपर बताये गये sites से अच्छी अच्छी pictures को free में download कर सकते हो. आप इन्ही पचासों websites की मदद से life time तक अपने ब्लॉग के लिए फोटोज download कर सकते हो. यहाँ आपको लाखों pictures मिल जायेंगे.


I hope, आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा. अगर आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें.

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

4 thoughts on “Blog ke Liye Free Stock Photos Download Karne Ke Liye 50 Websites”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×