Blogging me successful hone ke liye 20 important Tips

​हर दिन लाखों लोग blogging की दुनिया में अपना कदम रखते है. इनमे से कुछ success हो पाता है.  जो लोग blogging को blogging को समझते नहीं है वो success नहीं हो पाता है और जो blogging को blogging समझते है वो success हो जाते है.  तो इसीलिए हम इस post में आपको बताने वाले है की blogging में successful होने के लिए 20 Tips.

Blogging me successful hone ke liye 20 Common Tips to successful on Blogging

आखिर हर कोई success क्यों नहीं हो पाता है ये सवाल आपके दिमाग में आ सकता है. में आपको ये बता दूँ की अगर आप कोई भी काम अपने दिल से करोगे तो success हो जाओगे और अगर अपने दिमाग से करोगे तो success नहीं हो पाओगे.

इसीलिए कोई भी काम अपने दिल से करो ।
में बहुत सारे blogger को देखा हूँ की आज भी वो लाखों रूपये कमा रहे हैं. 

Blogging में success होने के लिए 20 Tips.

1_Blogging Topic

एक Blogger के लिए यह बहुत important होता है की blog के लिए कौन सा topic चुनें.  मेने बहुत लोगो ऐसा करते हुए देखा है की वो blog उस topic पर start करते हैं जिसका उसे knowledge ही नहीं होता है वो उस topic की popularity देख कर topic select करता है. अगर ऐसा आपके भी दिमाग में है तो उसे निकाल दीजिए.

आप एक successful blogger तभी बन पाइएगा जब आपके blog जिस topic पर है उस topic का knowledge आपको पूरा होगा।

2_Talent

अगर आपके पास talent है तो कोई भी काम आपके लिए नामुमकिन नहीं होगा. हाँ थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन नामुमकिन नहीं.

कोई भी काम जैसे blogging का कर रहे हो तो ये सोच लीजिए की मुझे एक successful blogger बनना है. और इसीलिए hardwork कीजिए।

3_Don’t blogging for money
See also  Full Time Blogger Banne Ke Liye 10 Jaruri Bate

आप blogging कर रहे हो तो सबसे पहले आपका काम blogging में success होना होता है. और ना की सिर्फ पैसे के बारे में सोचना। एक बात याद रखिये बगैर मेहनत किये उसका फल खाने की नहीं सोचो नहीं तो पेड़ ही ख़त्म हो जायेगा.  

वैसे ही आप अगर blogging कर रहे हो तो पहले पैसे के बारे में मत सोचो बल्कि पहले आप ये दिमाग में तय कर लीजिए की success होना है.

success होने के बाद तो रुपया ही रुपया है.

4_Update post Regularly

post की Regular update करना ही एक अच्छी habbit है. अगर आप Regular post को update करोगे तो जो आपके blog readers है उसे अच्छा लगेगा और वो आपके ब्लॉग को अभी नहीं भूल पायेगा.  post regular update करने से और भी कई सारे benefits हैं जो हम आपको आने वाले post में बताएँगे।

5_Reply comment

कोई भी reader अगर आपसे कोई question पूछे तो उसका reply करना नही भूलिए.  क्योकि आपके blog को successful बनने का सबसे बड़ा दायित्व आपके blog readers को ही जाता है. इसीलिए visitors से लगाव रखना आपका first step होता है।

6_write SEO friendly post

post को seo friendly लिखिए.  post में minimum 1000 words use कीजिए. पोस्ट में Alt tag description popular words लिखिए. और title आपका बढ़िया होना चाहिए।

7.write fresh

आप जिस language में लिख रहे हो आपको उसकी पूरी knowledge होगी ही.

आप इसमें heading का use कीजिए, जहाँ words Bold करना हो वहां bold कीजिए.

eye caching post लिखिए जिससे कोई भी easily पढ़ सके।

8_Use related image in post

Post में इससे सम्बंधित image का use कीजिए और उसमे alt tag description powerful लिखें. एक बात याद रखिए की image अपने से बना कर post में upload कीजिए।

See also  Bloggers Ke Liye 50 Important Tips & Tricks [Hindi]
9_What do you want your visitors.

आपके visitor जो आपके blog में आते है वो आपसे क्या चाहते हैं.  i mean आप उससे ये जानने की कोशिश कीजिए की वो आपसे किस चीज की जानकारी लेना चाहते हैं. जिस चीज में जानकारी लेना चाहते हैं उसी चीज के बारे में लिखने की कोशिश कीजिए।

10_Blogging Time to time

बहुत सारे blogger blogging time to time करते हैं।

लेकिन अभी आपको time मिलता है तो उसे waste नहीं कीजिए.  time to time blogging आप successful blogger बनने के बाद करना.

11_Follow Search engine guidelines

एक search engine ही है जो चाहे तो आपको कम समय में एक successful blogger बना सकता है और ये चाहे तो आपको successful से भी unsuccessful बना सकता है।  जो blogger search engine guidelines को follow करेगा वो 100% successful हो जायेगा।

12_Setup SEO of your site.

आपके site में बहुत सारे options दिए हुए होते हैं जिसे आपको setup करना होता है.  जैसे Meta tag,Site title,Site Description etc. इसे आपको set करना होता हैं।

13.Copyright

copyright करने से सिर्फ आपके blog की post ज्यादा होगी लेकिन इसके आपको फायदे नहीं होंगे.  copiright करने से search engine आपके post को index नहीं करेंगे और आप इससे पैसे भी नहीं कमा पाओगे।

14_Social Media

 जब आपके blog में traffic ज्यादा होगा तभी आप successful blogger बन सकते हो.  तो यह बहुत ही अच्छा श्रोत है traffic पाने के लिए. social media में time तो थोड़ा देना ही होगा लेकिन इतना ज्यादा भी time social media पर waste नहीं कीजिए।

15_Interview

आप अपना interview किसी Popular Blog में दीजिए.  इससे आपको traffic भी मिलेगी और success होने की सीढ़ी भी मिलेगी।

See also  Blog Ke Liye Perfect Niche Select Karne Ke Liye 6 Steps
16_Post Sharing

अपने ब्लॉग में post के निचे social media sharing buttons लगाइये. जब post लिखते हो लिखने के बाद last में readers को उस post को share करने के लिए भी बोले.

17_Friendship with other success bloggers

अगर आप blogging कर रहे है तो आपको दूसरे bloggers से friendship करनी होगी।

इससे आपको कोई परेशानी होगी तो वो help कर देंगे और उसे कोई परेशानी होगी तो आप उन्हें help कर देना।

18_Don’t friendship with bad peoples

Bad people से मेरा अर्थ ये हुआ की ऐसे लोगो से दोस्ती नहीं कीजिए जैसे की शराबी,Hacker,criminal जैसे लोगो से दोस्ती नहीं कीजिए. ये लोग आपके Health से नहीं wealth से प्यार करते हैं।

19_Always try to learn

हम ये मान लेते हैं की आप बहुत ज्यादा पढ़े हुए हो लेकिन फिर भी एक blogger की चाहिए की वो कुछ ना कुछ हमेशा सीखने की कोशिश करते रहें।

20_Always Active

एक आदमी जो बहुत ही lazzy type का होता है वो एक successful blogger नहीं बन पायेगा.     अगर आप blogging का सफ़र शुरू किये हो तो जब तक मंज़िल नही मिल जाता तब तक शुष्क नहीं रहिए।

For you»›

मुझे उम्मीद है की मेरी ये post आपके लिए helpful होगा. कही पर कोई परेशानी हो तो हमें comment में बताये।
इस पोस्ट को Social media में share करे और हमारे साथ social media में जुड़े।

Recommend for you:

  • Blogspot blog ko Guaranteed Approved ke liye is Tips ko follow kijia
  • 5 websites jo free me domain aur Hosting deti hai

  • High quality keywords kaha aur kaise use kare
  • Dofollow vs Nofollow: Kya hai
  • Adsense me low CPC sites ko block karke earning increase kaise kare. 500 loc CPC sites

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

2 thoughts on “Blogging me successful hone ke liye 20 important Tips”

  1. Hi,

    I’m Aftab chand. From Araria Bihar. I want become success blogger. So kindly help me And give me some tips how to promote my blog.

               I want create a editing tutorial blog. I want share my ideas how to edit any pictures.

    Thanks

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×