Blog Me Completely SEO Friendly Post Kaise Likhe?

Blogger मे‌ SEO Ready Post कैसे लिखे? Hello friends, कोई भी ऐसा ब्लॉगर नही होगा जो कि SEO के बारे में नही सुना होगा. अगर आप नए ब्लॉगर हो तो कही लिखे हुए या किसी के मुँह से जरूर सुने होंगे. क्योंकि एक ब्लॉगर के लिए ब्लॉग में traffic gain करने का सबसे best तरीका SEO ही होता है. इसिलए इस post में हैम बात करने वाले हैं कि ब्लॉग में Completely SEO friendly पोस्ट कैसे लिखें?
how to write seo friendly post

मित्रों मेरा नाम रघुवीर चारण है व मेरा blog pmoyojana.in है व BloggingHindi पर ये मेरा पहला पोस्ट है आज मे आपको blogger मे या WordPress मे अपनी पोस्ट में completely seo कैसे करे? इसके बारे मे जानकारी देने वाला हूँ. अगर आप WordPress पर है तो आप Yost plugin की मदद से अपनी पोस्ट को पूरा seo कर सकते हो पर अगर आप blogger पर हो तो आपको manual ही अपनी post को seo करना होता है.

हर ब्लॉगर के लिए SEO बहुत ज्यादा important होता है. क्योंकि search engine ही एक मात्र way है, जिससे कि ब्लॉग में unlimited traffic drive कर सकते हैं. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह बिल्कुल free है. यानी आप बिना पैसे invest किए हुए ब्लॉग में लाखों ट्रैफिक gain कर सकते हो। चलिए friends ज्यादा समय नही लेते हुए हम अपनी topic की ओर चलते हैं।

BLOG POST को SEO FRIENDLY कैसे बनाये?

1. Blog का Title

Seo के लिए सबसे जरुरी भाग आपकी post का title होता है आप जब post का title लिखते है तब आप उसमे कम से कम 1 या 2 keywords का इस्तेमाल भी जरुर करे व title मे कुछ special शब्द का भी इस्तेमाल जरुर करे जैसे Best, Useful, Top 5, Top 10, Important आदि शब्द का इस्तेमाल करने से लोग आपकी पोस्ट को पढने के लिए उत्साहित होते है व आपको ज्यादा view मिल जाते हैं। अगर आप title seo ठिक से करते है तो आप पूरी post का 40% तक seo complate कर लेते हैं।

See also  Google Rank Brain Kya Hai? [All FAQ About Rank Brain]

2. Blog का Description

जब आप कोई post search engine मे search करते हो तो उसमे आपको title के निचे कुछ word दिखाये जाते है वो post का description होता है title के बाद ये post के seo के लिए बहुत जरुरी माना जाता है उसमे आप 4-5 keywords का इस्तेमाल कर सकते है व आपका description जितना बेहतरीन होगा आपको उतने अधिक view मिलने के chance होगे इसलिए आपको अपनी post मे keywords और post से सम्बंधित ही description लिखना चाहिए इससे आपकी post बहुत अच्छे से rank होगी

3. Post मे Image लगाना

आमतौर पर सभी ब्लोगर अपने blog post मे एक image का इस्तेमाल जरुर करते है ये आपके post के लिए बहुत जरुरी माना जाता है। व कई professional blogger का मानना है की एक image आपकी post को 1000 word के बराबर seo करती है व जव आप blog मे image का इस्तेमाल करे तो ध्यान रखे की वो किसी भी प्रकार से copyright नही होनी चाहिए व photo को अच्छी तरह से edit करने के बाद ही post मे लगाये व photo को resize भी जरुर करे इससे आपकी blog की loading speed पर भी कोई bad effect नहीं पडेगा

4. Word Length

Seo के लिए आपकी post का size काफी हद तक मायने रखता है गूगल भी यही चाहता है की ज्यादा word वाली post को ज्यादा अच्छी rank दी जाये जिससे लोगो को अच्छी व पूरी जानकारी प्राप्त हो सके व आपको कम से कम अपने post मे 800-1000 words का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए आप word counter tools की मदद से अपने post के words को count कर सकते हैं।

5. Internal Links

जब हम post लिखते हैं तो उसमे link add करने का एक option होता है. जिससे visitors एक post से दुसरी post तक पहुँच सके आपको अपनी post मे इस feature का उपयोग जरुर करना चाहिए आप अपनी पोस्ट से related दुसरी post का link भी उस post मे डाले जिससे आपके visitors आपकी दूसरी post को भी पढ सके व ये आपके view व seo दोनो के लिए फायदेमंद होता है इसलिए अपनी सभीpost में internal link का उपयोग जरुर करें।

6. Post की Heading

Blogger व WordPress दोनो‌ मे heading use करने का feature होता है। उसमे आप heading, sub heading व mirror heading का इस्तेमाल कर के अपनी post को काफी हद तक seo कर सकते है heading के सही इस्तेमाल से आपकी post के rank होने के chance भी काफी बढ जाते है आपको‌ अपनी post मे कम से कम 2 subheadings व 5 mirror heading का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए

See also  Past 10 Years Me SEO Ki 8 Badi Changes

7. Keyword

ज्यादातर blogger को keywords की जानकारी नही होती जिससे उनकी post मे ज्यादा view नही मिल पाते हैं। keywords वो शब्द होते है जो search engine मे ज्यादा search होते है इसका पता आपGoogle keywords planner tools से लगा सकते है व अगर आप चाहे तो अन्य किसी tools से भी keywords खोज सकते हैं। आपको अपनी post के 1st व last paragraph मे अधिक से अधिकkeywords का इस्तेमाल करना चाहिए व एक post मे 10-12 keywords का इस्तेमाल seo के लिए अच्छा होता है।

8. Post Sharing

लगभग सभी लोग blog पर post लिखने के बाद उसमे view बढाने के लिए उसे social media पर शेयर जरुर करते है ये off page seo कहलाता है ये भी google मे अच्छी rank पाने के लिए जरुरी होता है अगर आप अपनी post पर ज्यादा view पाना चाहते हो तो अपनी post को social account जैसे Facebook, twitter, google+ आदि मे share जरुर करे इससे आपकी post को अच्ची rank मिलेगी आपके पास अन्य कोई social account page, group आदि है तो उसमे भी आप अपनी post को share कर सकते हैं।

9. Image मे Alt tag का प्रयोग

आप जब post मे image डालते है तो उसमे आपको alt tag इस्तेमाल करने का एक option दिखाई देता है कई लोगो को इसके बारे मे नही पता होता पर इसके इस्तेमाल से आप अपनी किसी भी image को seo ready बना सकते हो आप जब कोई image upload करो तो उसमे alt tag का option आयेगा उसपर click कर के आप उसमे कोई भी अपनी post से related keyword को alt tag व title tag मेadd कर सकते हो ये पुरी post को seo ready बनाता है।

10. Post का URL

जब आप पोस्ट का title लिखते है तो उसका URL automatic generate हो जाता है पर वो seo के लिए इतना बेहतर नही होता उसमे आपको URL edit करने का option दिखाई देता है उसमे आप अपनेpost के URL को change कर सकते है व अपने post के URL को seo ready बना सकते हो अपनी किसी भी post को publish करने से पहले उसमे URL जरुर change करे व URL मे कम से‌ कम एक keywords का इस्तेमाल जरुर करे


यदि आप post लिखते समय इन बातों को ध्यान में रखकर follow करते हो तो surely आपका post engine अच्छा rank कर पायेगा. अंत मे एक बात और कहना चाहूंगा कि post लिखते समय अपने readers को ध्यान में रखिये न कि search engine को. क्योंकि search engine उसी post को like करता है, जिसे readers ने like किया हो।
अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमे comment कर सकते है

See also  WordPress Categories Aur Tags Ko Search Engine Se Remove Kaise Kare

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

15 thoughts on “Blog Me Completely SEO Friendly Post Kaise Likhe?”

  1. बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर किया है सर आपने, सर मैंने भी एक ब्लॉग बनाया है आप मेरे ब्लॉग पर एक बार विजिट करके मेरे को बताए कुछ कमी हो तो

    Reply
  2. hii arshad bro ye post mene apko bheji thi isme apne muje helpgurugroup blog par credit diya h usko badalkar ap pmoyojana.in kar do please vo domain delete ho gya h

    mene apko email bhi kiye par reply nahi mila

    me link change hone ka wait karuga please ap change kar dena sir

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×