YouTube Ke Liye Copyright Free Music Download Kaha SE Kare? Top 5 Websites

हेल्लो दोस्तों, आज हम बात करने जा रहे हैं की youtube video के लिए copyright free music कहाँ से download करे? जिसे आप अपने video में use करेंगे तो copyright का कोई भी खतरा नही होगा. अगर आप एक youtube creator हैं तो इसे last तक जरुर पढ़िए.

youtube video ke liye music kaha se download kare

Youtube आज के समय में हर किसी के लिए entertainment का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. पिछले कुछ सालों में youtube users की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गयी है. इसका सबसे बड़ा कारण है अपने देश में बहुत ज्यादा सस्ती internet data मिलना. जी हाँ, दोस्तों Jio के आने के बाद करोड़ो लोग आसानी से internet access कर पा रहे है.

 

बहुत से लोग youtube को video देखने के लिए इस्तेमाल करते हैं. और कुछ लोग इससे पैसे भी कमा रहे हैं. आज के समय में youtube ऑनलाइन इनकम करने का सबसे best तरीकों में से एक माना जाता है. इसमें बहुत सारे लोग video upload करके लाखों रुपये कमा रहे हैं.

 

अगर आप भी एक youtube creator हो तो यह पोस्ट आपके लिए important होने वाली है. इसमें हम आपको बताने वाले हैं की youtube video के music कहाँ से download करें? इसके लिए हम आपको कुछ websites के नाम बताएँगे, जहाँ से आप copyright free music को आसानी से download कर पाएंगे.

 

किसी भी video को ज्यादा attractive बनाने के लिए music बहुत ज्यादा इम्पोर्त्नत role play करता है. आप youtube में video देखते हो तो आपको पता होगा की बहुत से type के video में हम background music add कर सकते हैं. इससे video का quality कई गुणा ज्यादा बढ़ जाता है.

See also  YouTube Videos Me Subscribe Button Kaise Add Kare [Full Guide]

 

अगर हम youtube video कोई music बिना उसके owner के permission के use करते हैं तो इससे video में copyright आ जाता है और उससे हमें income नहीं हो पाता है. Youtube video में आप copyright free music को use कर सकते हो. इससे कोई problem नहीं होगा.

 

आज में आपको बताने जा रहा हूँ की copyright free music कहाँ से download करें? इसके लिए में आपको कुछ websites के बारे में बताने वाला हूँ. इन website में आपको हर तरह के free music मिल जायेंगे, जिन्हें आप अपने video में use कर पाएंगे.

 

5 Websites to Download Copyright Free Music for YouTube Videos.

 

1. Youtube Audio Library

youtube music library for creators

यह youtube के official copyright free music library है, जिसे youtube ने सितम्बर 25, 2013 को launch किय था. उस समय इसमें सिर्फ 150 ट्रैक्स ही add किये गये थे लेकिन अभी इसकी संख्यां बहुत ज्यादा हो गयी है. आपको यहाँ पर हर type की music मिल जाएँगी. जैसे genre, instrument, mood, duration, and attribution आप अपने हिसाब से filter करके भी perfect music find कर सकते हो.

यहाँ पर songs के अलावा sound effect भी मिल जाएगी, जिसे आप अपने video में बिना डर के use कर सकते हो. यहाँ से video download करने से पहले आप एक बार चेक कर लीजिये की क्या attribution required है? अगर attribution required हो तो अपने video के description में music artist को credit दे दीजिये.

इसमें regular नये नये music add किये जाते हैं तो आप अपने video के लिए यहाँ से music free में download कर सकते हो. Mostly, लोग यही से music download कर अपने video में use करते हैं.

See also  Blog Me YouTube Subscribe Button Kaise Add Kare - Full Guide

2. Free Stock Music

यह दूसरा सबसे अच्छा copyright म्य्सिक download करने की website है. यहाँ पर भी आप unlimited music download कर सकते हो और उसे अपने video में use कर सकते हो. यहाँ से आप music को mp3, wav, aiff format में download कर सकते हो.

इस site की सबसे अच्छी बात यह है की attribution required नही है. इसका मतलब अगर आप इसके music को video में use करते हो आपको credit देने की जरुरत नही होगी. इसके साथ ही यहाँ sign up बिलकुल free है.

3. Epidemic Sound

Epidemic sound को 2009 में बनाया गया था और इसको बनाने के पीछे मकसद यही था की हर type की music provide करना है. यह अपने users के लिए paid plan भी offer करता है. आप इसके free plan को भी ले सकते हो और free music download कर सकते हो.

4. Ben Sound

यह भी एक बहुत अच्छा site है, जहाँ पर आपको बहुत तरह के royalty free मिलेगा. यह कई genres जैसे electronica, dubstep, house, techno और dance में music offer करता है. सभी genres की music site के टॉप पर neatly add किया हुआ होता है. जिसे आपको navigate कर अच्छा music find करने में आसानी होगी.

5. Incompetech

यह मेरा favorite site में से एक है, और में इस site से अपने video के लिए बहुत सारे music download कर चूका हूँ. Incompetech एक बहुत बड़ी website हैं, जहाँ से आप बिलकुल free में royalty free music download कर सकते हो. यहाँ पर आपको genres और feel के हिसाब से music ढूँढने में आसानी होगी. इसका music करते समय video के description में credit जरुर दे दीजिये.

See also  Blog Post ko Summary Dikhane ke liye post ke niche Read more button kaise lagaye

 

 


ऊपर बताये गये किसी भी site से अपने video के लिए free song download कर सकते हो. इसके अलावा कुछ sites ऐसे भी हैं जहाँ से copyright free music download करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं. मेने उन्हें अपने list में शामिल नही किया है. ये सभी website आप सभी के लिए free available है.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा है तो इसे social media में share जरुर करें. अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो निचे comment कर सकते हो.

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

8 thoughts on “YouTube Ke Liye Copyright Free Music Download Kaha SE Kare? Top 5 Websites”

  1. Hello Guys, In This Video You Will Learn How To Get Copyright-Free Music And Videos for YouTube. and I will explain step by step 4 Best and Top Websites where you will download Copyright Free Background Music. so if you want to grow your Video Quality then watch this complete video and learn How To Download Non-Copyrighted Background Music and get rid of the copyright issue and copyright problems and get Non-Copyright Background Music For Youtube Videos for content creators

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×