WordPress Me Emoji Ko Load Hone Se Disable Kaise Kare

आपने बहुत से ब्लॉग में देखा होगा की वहाँ पर emoji का भी use किया जाता है. Emoji भी एक तरह का icon होता है. इसको ब्लॉग में use करने से site की loading speed slow हो जाती है. अगर आप भी अपने site में emoji का use करते हो और चाहते हो की emoji loading नही हो तो इसके लिए यह post read करें. हम इस post में आपको बताने वाले हैं की WordPress ब्लॉग में emoji को disable कैसे करें।

WordPress me Emoji ko Load hone se roke disable kare

अभी के time में ज्यादा ब्लॉगर को wordpress पर अपना ब्लॉग बनाना पसंद होता है. अभी भी बहुत से नए ब्लॉगर तो starting Blogger में ब्लॉग बनाकर ही ब्लॉगिंग करते हैं.

अगर में अपनी बात करूँ तो मुझे सबसे ज्यादा problem तभी आई थी, जब में अपना first ब्लॉग Blogger पर बनाया था. उस time मेरे पास only mobile phone था और उससे में अपने ब्लॉग को अच्छे से design नही कर पता था. जब मेने WordPress के बारे में सुना तो पहले wordpress.com में अपना free ब्लॉग बनाया और उसके कुछ time बाद Hosting लेकर wordpress ब्लॉग बनाया. अब मुझे इसको manage करने में बहुत आसानी होती है. इसीलिए अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है और आप उसे अच्छे से manage नही कर पाते हो तो में आपसे कहूँगा की wordpress पर बना लो। क्योकि इसमें बहुत सारे plugins हैं, जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को easily manage कर सकते हो।

WordPress के V4.2 की starting के इसमें Emoji load किया गया है. यदि आप अपने ब्लॉग में wordpress का latest version use कर रहे हो तो आपके ब्लॉग में already Emoji की file add करी हुई है. इससे कोई भी जब आपके ब्लॉग में comment करेगा तो वह emoji का भी use कर सकता है. आप भी अपने ब्लॉग post में emoji add कर सकते हो.
यदि आपके ब्लॉग में emoji enable होगा तो comments में लोग ज्यादा emoji को use करेंगे तो इससे आपके ब्लॉग की loading speed काफी slow हो जायेगी. यह loading होने में उतना time ले लेता है, जितना की एक low quality का image लेता है. यदि आप Emoji के बारे में नही जानते है तो निचे picture में आप देख सकते हो की ये सब emoji हैं।

See also  WordPress Se jQuaru Strings Ko Remove/Fix Kaise Kare

In this post, हम आपको बताने वाले हैं की WordPress ब्लॉग में emoji को disable कैसे करें. यदि आपके ब्लॉग में emoji load होती है तो इसे load होने से रोक सकते हैं. जिससे आपके ब्लॉग की loading time कम होगी. इसको disable करना बहुत ही आसान है. बस आपको एक simple सा code अपने Blog Theme के functions.php में add करना होगा. तो चलिए अब हम आपको details से बता रहे हैं।

WordPress में Emoji को disable कैसे करें.

अब हम आपको निचे step by step बताने जा रहे हैं की wordpress ब्लॉग में emoji को show होने से disable कैसे करें. तो चलिए आप भी हमारे साथ निचे steps को follow कीजिए।

Step 1: सबसे पहले आप निचे दिए गए code को copy करे।

//* Filter to remove the Tinymce Emoji Plugin
function rswebsols_disable_emojis_tinymce( $plugins ) {
    return array_diff( $plugins, array( 'wpemoji' ) );
}
//* Disable Emoji
function rswebsols_disable_emojis() {
    remove_action( 'wp_head', 'print_emoji_detection_script', 7 );
    remove_action( 'admin_print_scripts', 'print_emoji_detection_script' );
    remove_action( 'wp_print_styles', 'print_emoji_styles' );
    remove_action( 'admin_print_styles', 'print_emoji_styles' );
    remove_filter( 'the_content_feed', 'wp_staticize_emoji' );
    remove_filter( 'comment_text_rss', 'wp_staticize_emoji' );
    remove_filter( 'wp_mail', 'wp_staticize_emoji_for_email' );
    add_filter( 'tiny_mce_plugins', 'rswebsols_disable_emojis_tinymce' );
}
add_action( 'init', 'rswebsols_disable_emojis' );

Step 2: अब अपने WordPress ब्लॉग में Login करें।

  1. अब Appearance पर Click करें.
  2. Editor पर Click करें.
  3. अब Functions.php पर Click करें.
  4. अब आपको यहाँ पर copy किये हुए code को paste करें.
  5. अब Save Changes कर दीजिए।

Wordpress Appearance->Editor Functions php


अब आपके ब्लॉग की Emoji Disable हो गया होगा. आप चाहो तो Plugin की मदद से भी कर सकते हो. इसके लिए आप अपने ब्लॉग में plugin को install करें. अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल पूछना है तो comment करे. इस post को social media में share करें।

See also  WordPress Me HTTP Request Ki Number Kam Karke Fast Banaye

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×