Blogging Sabhi Ke Liye Nahi Hai, Kaise?

Hello दोस्तों, आजकल blogging बहुत से लोगों को खेल लगने लगा है. जिसे देखो अपना ब्लॉग बना लेते हैं और फिर उससे पैसे कमाना चाहते हैं. आज में आपको बताने वाला हूँ की blogging आपके लिए लिए बेकार क्यों हैं? इसके कई कारण में आपको बताऊंगा. इस पोस्ट को last तक जरुर पढ़िए और उसके बाद अपने विचार हमें comment में बताएं.

blogging is not for everyone why its reason

अभी के time में पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं लेकिन हमें देश में जनसँख्या भी बहुत अधिक है, जिसके कारण अगर कोई एक आदमी कोई न्य business या काम start करता है और उसमे उसको सफलता मिलने लगता है तो उसके पीछे हजारों लोग वही काम start कर देते हैं. खैर ये सिर्फ हमारे देश में ही नही बल्कि बहुत सारे देशों में होता है.

हर कोई चाहता है की वो घर बैठे बैठे आसानी से income करें. घर बैठे बैठे पैसे कमाना सम्भव है लेकिन सभी कोई घर बैठे बैठे पैसे नही कमा सकता है.

अगर आप एक नज़र हमारे समाज की ओर करें तो अगर किसी काम में हमारे समाज का कोई आदमी अच्छा पैसा कमा रहा है तो हमारे guardians भी उसी काम में focus करने को कहेंगे. जबकि सबसे अच्छा तरीका यह ही की आप अपने आप को पहचानने की कोशिश करें. आपको जिस काम में interest है उसी को choose करें. इससे आप उस काम में आसानी से सफलता प्राप्त कर पाएंगे.

अभी बहुत सारे लोग internet से लाखों की income कर रहे हैं. इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए एक नही बल्कि बहुत सारे तरीके हैं. ज्यादातर लोग Blogging और Youtube से पैसे कमा रहे हैं. यह online income करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है.

अगर हम आज से 6-7 साल पीछे जाएँ तो उस समय बहुत कम लोग ही blogging के बारे में जानते थे और हिंदी में blogging का कोई पता भी नही था. लेकिन पिछले कुछ सालों में blogging लोगों के लिए पैसे कमाने का popular तरीका बन गया है. अभी कई सारे लोग blogging को career के रूप में चुन लिए हैं.

में अक्सर बहुत से लोगों को देखता हूँ की पैसे कमाने के लालच से अपना खुद का ब्लॉग बना लेते हैं. कुछ लोग तो starting में पैसे भी खर्च करते हैं लेकिन जब काफी समय बाद भी income नही होता है तो छोड़ देते हैं. एक बात तो तय है की blogging के शुरुआत में आपको पैसे खर्च करने के साथ साथ बहुत ज्यादे मेहनत करने की भी ज़रूरत होती है.

See also  New Bloggers Ke Liye Top 5 Best Adsense Alternative

आज में आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ की blogging सबके लिए नही है, कैसे? क्योकि आजकल कोई भी आसानी से ब्लॉग बना लेते हैं या किसी से बनवा लेते हैं और उससे बहुत सारे पैसे कमाने की उम्मीद करते हैं. इसे पूरा पढने के बाद आपको अंदाजा लग ही जायेगा की blogging आपके लिए है या नही?

Blogging सबके लिए नही है, कैसे?

1: सफल ब्लॉग बनाने के लिए काम, धैर्य और सहनशक्ति की जरुरत होती है

मेने ऊपर में भी बात किया है की बहुत से लोग दुसरे लोगों को देखकर अपना ब्लॉग बना लेते हैं और थोडा बहुत मेहनत करने के बाद जब उन्हें earning नही होती है तो blogging छोड़ देते है. इससे उनका सारा मेहनत बर्बाद हो जाता है.

में आपको पहले भी कई बार बता चूका हूँ की blogging में सफलता प्राप्त करने के लिए hard work सबसे बड़ा key है और इसके साथ साथ patience भी बहुत जरुरी है. अगर यह quality आपके अन्दर नही है तो आपके लिए blogging बेकार है. क्योकि सिर्फ शुरू में मेहनत नही करना होगा बल्कि तब तक मेहनत करते रहना होगा, जब तक आपको सफलता नही मिल जाए.

आप किसी भी बड़े blogger का example ले सकते हो. उन्होंने शुरूआती दिनों में बहुत मेहनत की है और आज भी उसी तारह मेहनत करते हैं. इसीलिए आज उन्हें सफलता प्राप्त है.

2: शुरुआत में पैसे के बारे में भूल से भी नही सोचना है.

अक्सर, नये blogger ज्यादातर इसी में गलती कर देते हैं. मेने भी इस ब्लॉग को start जब किया था तो यह गलती की थी. दरअसल, 2-3 ब्लॉग बनाने और उसमे बहुत से पोस्ट लिखने के बाद भी मेरी मेहनत बर्बाद हो जाती थी तो जब मेने इस ब्लॉग को बनाया तो कुछ ही पोस्ट लिखने के बाद adsense के लिए apply कर दिया. दूसरी बार में तो approve हो गया लेकिन earning बहुत कम होती थी.

See also  8 Mistakes Jo Apke Blog ki Traffic Aur SEO ko Low Kar Dega

यह मेरी blogging की सबसे बड़ी mistake में एक थी. इसलिए जो लोग अपना ब्लॉग शुरू करते हैं तो उन्हें में यही recommend करूँगा की जब अपना ब्लॉग बनाते हैं तो पहले अच्छे पोस्ट लिखने और उसको promote करने के बारे में सोचे. जब उसमे अच्छी ट्रैफिक आने लगे तो उसके बाद पैसे कमाने के बारे में सोचे. अगर आपके पास ट्रैफिक होंगे तो आप एक नही कई तरीकों से पैसे कमा सकते हो.

3: आपको Content लिखने में मज़ा आना चाहिए.

Blogging में बहुत सारे content होना required होता है. एक blogger के लिए यह सबसे जरुरी होता है की उसे पोस्ट लिखने में मज़ा आना चाहिए. अगर आपको पोस्ट लिखने में मज़ा नही आता है तो समझ लीजिये की blogging आपके लिए नही है.

आप जितने भी बड़े ब्लॉग को देखते होंगे, उसमे हजारों पोस्ट होते हैं और सभी उसके owner के द्वारा लिखे गये होते हैं. उनके लिए पोस्ट लिखना बहुत आसान होता है. उन्हें पोस्ट लिखने में मज़ा आता है. यही वजह है की वो daily हजरों words के posts लिखते हैं फिर भी उन्हें कभी boring feel नही होती है.

Blogging के लिए आपको content लिखने में मज़ा आना चाहिए और साथ ही आपको नई नई चीजें सीखने में भी interest होना बहुत जरुरी है. जब आप research करते रहेंगे तो अच्छा से अच्छा content create कर पाएंगे.

4: शौक के Blogging करना अलग नही है

जब कोई अपना ब्लॉग इसी इरादे से बनाते हैं कि वो उसमे अपने thoughts share करेंगे तो अगर लोग उसे पसंद करें तो यह कोई अलग नही होगा. बहुत से लोग ओचते हैं की hobby के लिए blogging करना गलत है. लेकिन ऐसे बहुत से successful bloggers मिल जायेंगे तो blogging की शुरुआत hobby से किया था लेकिन आज वो सफल blogger है.

अगर आप अपने शौक से blogging करते हो और आपके द्वारा create किये गये content को लोग पसंद करते हैं तो यह कोई गलत नही है. आप उसी तरह content create कीजिये, जिसमे आपको अच्छी जानकारी हो और आप उसमे अछे से लिख पाएंगे.

See also  Blog me Anti AdBlock ko Add Karke Adsense Earning 50% Increase kare

5: एक सफल Blogger बनने के लिए दूसरों की Help और Entertain करना होगा.

एक blogger के अन्दर यही सबसे बड़ी खूबी होना जरुरी है. यह एक ऐसा चीज है जो आपको एक सफल blogger बनने में मदद करता है. जिसके अन्दर भी यह गुण होता है वो बहुत जल्द ही success blogger कहलाने लगते हैं.

हम जानते हैं की ऐसे कई सारे बड़े blogger हैं, जिन्हें अगर आप massage करते हैं तो उनका reply आने का chance बहुत कम होता है. लेकिन आप यकीन मानों वे reallife में बहुत अच्छे होते हैं और वे दुसरे लोगों की हेल्प करने में कभी पीछे नही होते हैं. उनके पास प्रयाप्त समय नही होने के कारण वे हमारे massage का reply जल्दी नही करते हैं.

इसी तरह अगर आप भी एक blogger हो तो आपको दूसरों की help करना चाहिए. इस काम में आपको मज़ा भी आना चाहिए. इससे लोग आपसे connected रहेंगे और धीरे धीरे आपकी पॉपुलैरिटी बढ़ते रहेगी.

Last words,
ऊपर पढने के बाद आपको पता चल गया होगा की कैसे blogging सबके लिए नही है. इसके अलावा में आपको ये भी कहना चाहूँगा की पोस्ट में उससे related अपना कोई interesting story भी short में share करें. जिससे लोगों को कुछ सीखने को मिले और motivation भी मिले. लेकिन पोस्ट में हमेशा अपने बारे में बताना लोगों को बोर कर सकता है. इसलिए इसका ख्याल रखें.

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा. अगर आपको इससे सम्बन्धित कोई सवाल पूछना है तो निचे comment जरुर करें. इस पोस्ट को social media में share जरुर करें.

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

9 thoughts on “Blogging Sabhi Ke Liye Nahi Hai, Kaise?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×