PC Software Download Karne Ke Liye 10 Safe Websites

हेल्लो दोस्तों, आज में आपको windows software download करने के लिए टॉप 10 सबसे safe websites की list share करने जा रहा हूँ. अगर आप अपने laptop या computer के लिए किसी safe website से software download करना चाहते हो तो इस पोस्ट को last तक जरुर पढ़ें.

software download karne ke liye safest websites

As computer users, हमें हमेशा computer में अलग अलग काम के लिए अलग अलग software की जरुरत पड़ते रहता है. हम software के माध्यम से ही एक computer को अलग अलग कामों को आसानी से कर पाते हैं. Basically, हमारे computer में कुछ softwares पहले से होते हैं. अगर हमें अपने पसंद से किसी software को download करना होता है तो हम उसे किसी दुसरे से या internet से download कर लेते हैं.

एक computer user को सावधान रहना जरुरी होता है. क्योकि आज कल के समय में security बहुत ज्यादा जरुरी है. Hackers की संख्या लगातार बढती ही जा रही है. ऐसे में अगर आप internet का इस्तेमाल करते हो तो आपको इससे बचने से के लिए ज्यादा सावधान रहना होगा.

आपकी एक बहुत छोटी सी mistake आगे बहुत बड़ी problem create कर सकती है. Hacker आपके system को hack करने के लिए एक बहुत छोटी file ही किसी तरह से भेजता है. उसके द्वारा आपके system का डाटा hacker के पास चला जाता है. इसलिए ख़ास तौर से जब आप internet का इस्र्तेमल कर रहे होते है आपको careful रहना चाहिए.

Windows software download करने के लिए internet पर बहुत सारे websites हैं लेकिन सभी sites trusted नही होते हैं. बहुत सारे hackers किसी popular software में malware add करके अपने site में upload कर देते हैं. लोग उसको अपने system में download करते हैं तो उसका विक्टिम हो जाते हैं.

इसलिए आपको software उन्ही website से download करना चाहिए जो trusted हो. आज में आपको कुछ trusted websites के बारे में बताने जा रहा हूँ. जहाँ से आप software download कर सकते हो. इन websites की खुद की एक पहचान है और यहाँ से software download करने पर कोई खतरा नही होगा.

See also  I Bought My Laptop! Interesting Story

Software Download करने के लिए टॉप 10 Websites

1: Download.cnet.com

PC Software Download Karne Ke Liye 10 Safe Websites 11

यह सबसे अच्छा software download websites में से एक है. यह बहुत पुराणी और trusted website है, जिसे लगभग 14 साल पहले बनाया गया था. इस site को CNet द्वारा स्थापित किया गया है, जो internet पर टेक और रिव्यु से related एक बहुत बड़ी company है.

यहाँ पर हर तरह के computer software मिल जायेंगे. जैसे windows, linux, Mac और यहाँ तक की mobile के लिए भी. यह लाखों लोगों के द्वारा trusted website है. अक्सर, किसी software के बारे में पब्लिशर खुद रिव्यु लिख देता है. अगर आप registred user हो तो आप किसी software को रेटिंग भी कर सके हो.

2. FileHippo

PC Software Download Karne Ke Liye 10 Safe Websites 12

यह मेरे favorite software download websites में से एक है. मेने इस site से अपने computer के लिए बहुत सारे softwares download किया है. यह filehippo update checker भी offer करता है, जिससे आप अपने computer में installed software को आसानी से update कर सकते हो. आप सभी जानते हो क computer softwares को updated रखना एक security के लिए बहुत जरुरी होता है.

3. Softonic

PC Software Download Karne Ke Liye 10 Safe Websites 13

Softonic को 1997 में बनाया गया था और यह यूरोप का सबसे लीडिंग software download site है. यहाँ पर 105,000 से भी अधिक freewares, shareware और terialversion है, जिसे आप download कर सकते हो. इसमें software रिव्यु कई सारे languages में लिखा जाता है. इसका english version site 2005 में launch किया गया था. यह website software को download करने के लिए mirror links भी provide करता है.

4. Sourceforge

PC Software Download Karne Ke Liye 10 Safe Websites 14

यह एक open-source software platform है. जहाँ पर 450,000 से भी अधिक projects hosted है. इसका डिजाईन और theme बहुत ज्यादा attractive है. इसमें आपको हर software का detailed review editor की तरफ से मिल जायेगा. आप यहाँ पर हर तरह के free software को download कर सकते हो.
ज्यादातर लोग इसको open-source software को develope और publish करने के लिए use करते हैं. आप यहाँ पर किसी software का actual code देखने के लिए भी use कर सकते हो.

See also  Windows 10 Me Screen Password Lock Setup Ya Change Kaise Kare

इस website में कोई भी software लिस्टेड होने से पहले उसे scan किया जाता है की उसमे कोई वायरस या malware तो नही है. इसका security भी बहुत बढ़िया है. इसका community forum भी है, जहाँ पर आप अपना question भी पूछ सकते हो.

5. Softpedia

PC Software Download Karne Ke Liye 10 Safe Websites 15

यह एक another website है जो आपको free software download करने के लिए allow करता है. इस site को 2001 में launch किया गया था और आप देख सकते हो की यह भी बहुत पुराणी और trusted website है. इसमें अभी 850,000 से भी अधिक files hosted है.

यहाँ पर आपको Windows, Mac, Linux, Android सभी तरह के device के लिए software और application मिल जायेंगे. यहाँ पर PC games और mobile games भी easily download किया जा सकता है. अगर कभी original download link work न करे तो यहाँ mirror link भी provide किया जा सकता है.

6. FileHorse

PC Software Download Karne Ke Liye 10 Safe Websites 16

Filehorse windows के लिए एक free और popular software download website है. वैसे इसमें mac के लिए भी software उपलब्ध हैं, लेकिन इसमें ज्यादातर windows softwares ही हैं. इसके homepage में आपको अलग अलग तरह के softwares की list मिल जाएगी.

7. Download Crew

PC Software Download Karne Ke Liye 10 Safe Websites 17

बहुत सारे website में software का long review पध्कर्के आप थक चुके हो तो यह आपके लिए एक बहुत अच्छा website हो सकता है. इसमें software के features के बारे में short review होता है, इसके homepage पर बहुत सारे software categories की list show होती है. इसमें हर तरह के software मिल जायेंगे.

8. Ninite

PC Software Download Karne Ke Liye 10 Safe Websites 18

Ninite अपने trust के लिए सबसे ज्यादा चर्चित website है. यह बिलकुल safe website है, जहाँ पर आप free software download कर सकते हो. इससे software दोव्न्लोअद्कर्ने के बाद आपको malware, bundled bloatware, और junkware के बारे में चिंता करने की जरुरत नही होती है.

See also  Blogging Niche Ke Blog Ke Liye Top 10 Affiliate Programs

9. FilePuma

PC Software Download Karne Ke Liye 10 Safe Websites 19

इस site का navigation बहुत अच्छा है. इसमें visit करने के बाद आपको कई सारे काम के software मिल जायेंगे. इसका “free update detector” एक बहुत अच्छा program है जो आपके pc को हमेशा up to date रहने में हेल्प करता है. इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप इसमें live site में visit कर सकतेहो.

10. ZDNet Download

PC Software Download Karne Ke Liye 10 Safe Websites 20

ZDNet Internet पर सबसे ज्यादा largest software library provide करता है. यहाँ पर windows और mac के अलावा mobile के लिए भी application available है. Technical software download करने के लिए यह सबसे अच्छा website है. अगर आप अपने pc या smart phone के लिए software/application download करना कहते हो यह आपके लिए बिलकुल perfect website है.


ऊपर बताये गये सभी website trusted और safe है, जहाँ आप बिं किसी चिंता के software download कर सकते हो. यहाँ पर आपको virus और malware free software मिलेंगी, जिसे अआप हैकिंग से safe रहेंगे. इनमे से कौन सा website आपको सबसे ज्यादा अच्छा लगा, हमें comment करके बताएं?

या पोस्ट आपको कैसा लगा? हमें जरुर बताये. साथ अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे share जरुर करे.

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

1 thought on “PC Software Download Karne Ke Liye 10 Safe Websites”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×