Google Input Tools Se Offline Hindi Me Typing Kaise Kare [Hindi Google Input Offline Download]

Hello friends, अगर आपके पास computer या laptop है और आप इसमें में टाइपिंग करना कहते तो यह पोस्ट आपके लिए उपुयोगी हो सकती. हाम इस पोस्ट में आपको google input tool के बारे में बताने वाले है. इसकी मदद से आप आसानी से हिंदी typing कर सकते हो. यहाँ आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे.
google input tool ki madd se hindi typing kaise kare. full process download

हिंदी हमारी मात्र भाषा है और india में 75% से ज्यादा लोग हिंदी जानते हैं. हमारे computer की system language english में होती है. इससे बहुत से लोगो को हिंदी टाइपिंग करने में दिक्कत होती है. अगर हम पहले की बात करें तो पहले इसके लिए हमें हर एक keys को याद रखना पड़ता था. हिंदी में वर्णमाला और मात्राओं को याद रखने के लिया हमे बहुत परेशानी होतीं थी.
इसी के कारण बहुत ही कम computer वाले हिंदी में टाइपिंग करने के लिया जानते हैं. अगर आपको भी हिंदी में टाइपिंग करने की जरुरत होती है आप चिंता मत किजिया. हम इस पोस्ट में आपको एक बहुत ही अच्छा solution बताने वाले हैं. जिससे अआप बहुत ही आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर पाएंगे.

हम बात कर आरहे हैं google input tools के बारे में.

जी हाँ, आप इस tool की मदद सिरफ़ हिंदी ही नही बल्कि और भी सारे languages में आसानी से टाइपिंग कर सकते को. इसे google टीम के द्वारा बनाया गया है. इस बहुत सारे लोगों की परेशानियों को दूर करने का काम किया है. इसके launch होने से पहले हिंदी में टाइपिंग करना सर दर्द जैसा था. लेकिन इससे user को english key से हिंदी मेर टाइपिंग कर सकता है.

See also  Network क्या है? LAN, WAN, PAN, SAN, HAN, MAN क्या है?

Basically, ये tool hinglish में based है. google वालों ने दिमाग लगाया की लगभग लोगों को hinglish आता है और इसे समझने में भी बहुत आसानी होती है. इसमें आप hinglish में लिखेंगे वो अपने आप हिंदी में convert कर दिया जाता है. इसको सामने में आपको कोई भी दिक्कत नही होगा.

इसका launch google ने बहुत पहले ही किया है लेकिन इसके बारे में अभी भी बहुत कम ही लोग जानते हैं. इसलिए हमने यह पोस्ट लिखने के बारे में सोचा. हम आगे आपको इसे अपने computer में install करने के बारे में बताने वाले हैं. अगर आप भी एक blogger हो या किसी दुसरे काम के लिया आपको हिंदी में टाइपिंग करना परता है तो google input आपके लिया बहुत अच्छा option है. अगर इसे एक बार जरुर try कीजिये.

Google input tools Hindi को इंस्टालल कैसे करे?

इससे पहले की हम आपको computer में इसे install करने के बारे में बताये, ये बता देना चाहते हैं की android के लिए playstore में इसका app available है. आप इसे अपने phone में इंस्टाल करके हिंदी में टाइपिंग कर सकते हो. इसको download करने के लिए यहाँ जाएँ.

अब आपको इसे computer या laptop में इसे install करने के बारे में बता रहे हैं. पहले इसको google input की website से download कर सकते थे. लेकिन कुछ समय पहले से google ने इसे अपने official site से हटा दिया है. अभी यहाँ सिर्फ chrome extension ही available है. इसकी site में आपको online टाइपिंग tool मिल जायेगा लेकिन ये आपके system में offline नही हो पायेगा.
मेरे पास hindi input tool का offline version है. सबसे पहले आप इसे download कर लिजिया, इसके लिया निचे दिए लिंक पर click कीजिये.

See also  India Me Blogging Ki Starting Kis Niche Par Kare?? [Top Niches]

Download Google Input Hindi

  1. अब download कर लेने के बाद हमें install करना होगा. इसके लिए आप इसपर double click कीजिये.

अब आपको यहाँ Run पर click करना है. इसके बाद install होना शुरू हो जायेगा.

अब कुछ समय बाद ये install हो जायेगा. हो सकता है की आपके windows में कुछ permission के लिया कहा जाये. इसको Yes कर देना है.

अब आपको Finish पर click कर देना है. इसके बाद इसके computer में ये successfully install हो जायेगा.

अब आपके कंप्यूटर के bottombar के right side में English और Hindi select करने का option आने लगेगा. जब आपको हिंदी में टाइपिंग करना होगा, इसमें हिंदी को select करके आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर सकते हो. इसके बारे में ज्यादा जानने के लिया इस screen record को ध्यान से देखिये.

google input tool se hindi me typing kaise kare live demo

इस तरह से आप google input की मदद से easily हिंदी में टाइपिंग कर सकते हो. अगर आपको अछे से समझ में नही आया है तो आप video भी देख सकते हो. इसको मेने ऊपर में imbed किया हुआ है. आपको बता दें की आप हिंदी और english को सलेक्ट करने के लिए Windows+Space key या Alt+Sift का use कर सकते हो.

में उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट आप सभी के लिया बहुत उपयोगी हुआ होगा. इससे सम्बन्धित कोई confusion हो तो comment कर सकते हो. इसस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करें.

See also  Catchy Aur Attractive Headline/Title Likhne Ke Liye 10 Best Tips

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

2 thoughts on “Google Input Tools Se Offline Hindi Me Typing Kaise Kare [Hindi Google Input Offline Download]”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×