Windows 10 Me Screen Password Lock Setup Ya Change Kaise Kare

Hello दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की windows में screen lock password को Setup या Change कैसे करते हैं? अगर आपके पास भी computer है तो आप इस पोस्ट की मदद से अपने screen lock password को change या setup कर सकते हो.

how to setuo change screen password in windiws 10

हमने अपने पिछले पोस्ट में बात किया था की “computer में किसी file या folder को Lockकैसे करे?” अगर आपने हमारा पिछला पोस्ट नही पढ़ा है तो अभी पढ़ लीजिये. क्युकी इसमें हमने बिना software के किसी folder या file में password lock कैसे setup करते हैं? इसके बारे में बताने वाले हैं.

अगर आप एक online worker हैं और आप अपने system में online work करते हो तो आपके लिए security बहुत जरुरी है. Online security के लिए आपका system secure होना सबसे ज्यादा जरुरी है. इसलिए आपको अपने system की security मज़बूत रखनी होगी.

कोई भी hacker सबसे पहले आपके system को hack करके उससे आपके सारे data को access करता है, इससे वह आपके सारे online accounts की login details को प्राप्त करता है फिर वो आपके online accounts को hack करता है. इसलिए अगर आप internet पर secure रहना चाहते हो तो सबसे पहले अपने computer system को secure कर लीजिये.

In this post, हम laptop या desktop में screen lock password setup या change करने के बारे में बता रहे हैं. ध्यान रहे यह केवल Windows 10 के users के लिए ही है. Windows 10 में ऐसे बहुत सारे features add किये गये हैं, जिसमे आपको better performance और strong security दोनों मिल जाता है.

See also  Processor क्या है? कैसे काम करता है? यह क्यों जरुरी है?

Windows 10 में Screen lock Setup या Change कैसे करें?

Step 1:

  1. सबसे पहले Start Menu icon पर click करें.
  2. अब Sittings gear icon पर click करें.

 

Step 2: अब एक popup open होगा. यहाँ आपको Accounts पर click करना है.

Step 3:

  1. Left menu में Sign-in Options पर click करें.
  2. उसके बाद Password के निचे अगर पहले से password setup नही किये हैं तो Add का option होगा, यदि password change करना है तो Change बटन पर click करें.

Step 4: अगर आपको password change करना है तो यह आपके लिए है. New password setup के लिए यह step नही होगा.

  1. यहाँ अपना current password एंटर कीजिये.
  2. उसके बाद Next पर click करें.

Step 5:

  1. यहाँ आपको New Password एंटर करना है.
  2. यहाँ आपको confirm करने के लिए फिर से new password एंटर करना होगा.
  3. Password Hint में आप कुछ लिख सकते हो. जब आप कई बार गलत password एंटर करेंगे तो यह show होगा.
    अब Next पर click करें.

Step 6: अब आपको last में Finish पर click करना है.

अब आपके screen password successfully changes हो चूका है. आप चेक भी कर सकते हो. Windows 10 में password के अलावा PIN और Picture password lock का option भी है. अगर आपके laptop में finger print scanner है तो आप finger lock भी setup कर सकते हो.

  1. Gmail Account Me Auto Reply Kaise Setup Kare [Simple Process]
  2. WordPress Toolbar/Adminbar Ko Hide Aur Customize Kaise Kare
  3. Blog Google Indexing Ko Improve Kaise Kare [Simple Tips]
  4. WP Disable Plugin Ka Use Karke WordPress Site Loading Speed Fast Kaise Banaye
  5. Viral Blog Post Likhne Ke Liye 6 Secrets
See also  WordPress Site Ko Brute Force Se Protect Karne Ki 10 Tips

I hope, यह पोस्ट आप सभी के लिए helpful हुई होगी. इससे सम्बन्धित कोई सवाल हो तो निचे comment जरुर कीजिये. इस पोस्ट को social media में share जरुर करें.

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×