Website Down Hone Ki Notification Email Me Kaise Paye [Uptime Robot]

Hello friends, आज में आपको बताने वाला हूँ की अपने website की downtime notification अपने email पर कैसे प्राप्त करते हैं? इससे आप आसानी से पता कर सकते हो की आपकी site कब कब down होती है और कितने समय के लिए down होती है.

site down hone ki notification me meail me kaise prapt kare

WordPress में site बनाने के लिए हमें hosting की जरुरत होती है. हमारे site की पूरी डाटा hosting में होती है. hosting लेते समय हमें बहुत से बातों को ध्यान में रखना होता है. अक्सर, नये blogger hosting खरीदते समय गलती कर देते हैं. क्योकि उन्हें hosting से related ज्यादा जानकारी नही होती हैं.

अभी के time में बहुत सारे hosting providers हैं. इनमे से आपको कुछ कम rate में भी अच्छा service दे देंगे. लेकिन ज्यादातर hosting provider अच्छे से अच्छे service देने का दावा करके किसी तरह आपको फसा देते हैं और फिर बाद में उतना better service नही दे पाता हैं.

कुछ लोग सोचते हैं की क्या hosting हमारे site की SEO में effect करता है? तो में उनसे कहना चाहूँगा की hosting का हमारे site की SEO में बहुत important role होता है. आप जानते हो की site की loading speed भी hosting पर बहुत ज्यादा depend करता है. इसके अलावा अगर hosting अच्छी नही होगी तो site बार बार down होगी. जिससे search ranking में काफी effect पड़ेगा.

Get Website Down / Server Down Notification in Email

जब हम hosting खरीदते हैं तो वो हमें 99% uptime देने का promise करता है लेकिन बाद में थोडा ट्रैफिक बढ़ा तो हमारा site बार बार down होने लगता है. इसलिए hosting लेते समय ये सब चीजें consider कर लीजिये.

See also  Hosting cPanel Password Ko Change/Reset Kaise Kare

मुझे बहुत से लोगों ने पूछा है की हमारा site कब down होता है? इसकी notification कैसे प्राप्त करें? आज में इसी के बारे में बताने वाला हूँ. अगर आप भी जानना चाहते हो की आपका सिट कब कब down होता है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है.

In fact, आप लोग जानते होंगे की मेरी site भी कभी कभी down हो जाती है. इसका notification email में प्राप्त करने के लिए में Uptime Robot का use करता हूँ. इसके paid plan भी है लेकिन आप free plan से भी काम चला सकते हो. जब मेरा site down होता है तो यह मुझे mail भेज देता है. आप निचे screenshot देख सकते हो.

Uptime Robot के द्वारा Site Down Notification अपने Email में कैसे प्राप्त करे?

तो चलिए अब में आपको step by step बताने वल हूँ की uptime रोबोट में account कैसे बनाये और इसमें अपना site वेरीफाई कैसे करे. ये steps बहुत आसान है और अगर कभी समझने में परेशानी हो तो comment कर सकते हो.

Step 1: सबसे पहले Uptime Robot की site में जायें. और Sign-up बटन पर click करें.

Step 2:

  1. यहाँ पर अपना नाम लिखें.
  2. अपना email address एंटर करें.
  3. password एंटर करें.
  4. अब इसको टिक कर दीजिये.
  5. sign-up बटन पर click करें.

Step 3: अब आपके email पर activation mail भेजा जायेगा. इसमें आप clicking here. वाले link पर click करके account activate कर लीजिये.

Step 4: अब आपको Uptime Robot के login page में जाना है और login कर लेना है. उसके बाद डैशबोर्ड में + Add New Monitor पर click करना है.

See also  News Reporter कैसे बनें? पत्रकार बनने की पूरी प्रक्रिया जाने

Step 5:

  1. यहाँ HTTP(s) select करें.
  2. यहाँ पर आप अपने site का नाम एंटर कीजिये.
  3. अब अपने site का URL एंटर कीजिये.
  4. Monitoring Interval 5 minute रहने दीजिये.
  5. अब जिस email में notification प्राप्त करना है उसको tick करें.
  6. अब Create Monitor पर click करें.

Congratulations! अब आपका uptime robot account पूरी तरह से ready हो गया है. अब आपका site जब भी down होगा इसकी notification आपको email में भेज दी जाएगी. आपका site जब लाइव होगा और आपका site कितने समय के लिए down हुआ था ये सब detail आपको mail कर दिया जायेगा.

इसके अलावा भी बहुत सारे tools available है. लेकिन में इसे बहुत दिनों से use कर रहा हूँ इसलिए मेने इसके बारे में बताया. आगे हम और भी tools के बारे में पोस्ट लिखेंगे.


I hope आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा. अगर आपको इससे related कोई सवाल पूछना है तो comment जरुर करें. इस पोस्ट को social media में share करें.

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

9 thoughts on “Website Down Hone Ki Notification Email Me Kaise Paye [Uptime Robot]”

  1. Sir,
    Porn website se earning karne ke liye kaun kaun si websites better rahengi.
    Aur
    Porn website se earning karne ke liye kaun kaun se tarike hai??

    Reply
  2. Add the site UptimeControl.net to the article, because only they have a 3-minute site availability check interval on the free plan.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×