आज हम बात करेंगे कि Hosting cPanel password को कैसे change करते हैं? और अगर आप अपने cPanel password भूल गए हो तो उसे reset करने के बारे में भी बताने वाले हैं. अगर आपका ब्लॉग wordpress पर है या आप hosting लिए हुए हैं तो यह आपके helpful होगी. इसलिए इस post को starting से last तक अच्छे से पढ़ें।
Actually, मुझे किसी ने social media पर सवाल किया था कि cPanel का password change कैसे कर सकते हैं? तो इसलिए मेने यह post ताकि उसके साथ आप भी अपने cPanel में अपने पसंद की password use कर सको। यह सवाल का जवाब लगभग सभी wordpress users जानना चाहेंगे।
Actually, जब हम hosting purchase करते हैं तो उसके cPanel में login details होस्टिंग वाले अपने से generate करके email पर भेज देता है. इसमे cPanel में login करने के लिए username और password होता है. Users को password याद रखने में बहुत परेशानी होती है, क्योकि ये automatic strong password generate होता है. अगर users अपने से password choose करके set करेंगे तो इससे उन्हें password याद रहेगा।
बहुत बार ऐसा भी होता है कि हम password भूल जाते हैं तो इसके लिए हम आपको cPanel password reset करने के बारे में बताने वाले हैं. अगर आपको old password याद है तो इसको change करने new password change करने के बारे बताने वाले हैं।
Hosting cPanel में Password Change कैसे करें?
अगर आपको आपके cPanel की password पता है और आप cPanel में login कर पा रहे हैं तो वहाँ पर भी option होता है. जिससे आप आसानी से password change कर सकते हो. आप मेरे साथ steps को follow कीजिए।
Step 1: सबसे पहले अपने Hosting cPanel में login कीजिए. इसके लिए अपने ब्लॉग URL Address ले last में “:2082” add करें. जैसे domain.com:2082
- अब नीचे scroll करके Preferences में Password & Security पर click करें।
Step 2: अब इस page में आपको password choose करना है. चलिये जानते हैं।
- यहाँ अपने cPanel का current password add करें।
- अब इन दोनों field में अपना New password टाइप करें।
- अब Change your password now! पर click करें।
अब आपके cPanel का password change हो गया है. ये method उसके लिए था जो अपने cPanel का current password जानते हैं लेकिन अगर आप अपने cPanel password भूल गए हैं तो इसके लिए आप दूसरे method को try कीजिए, जो हम नीचे बता रहे हैं।
Hosting cPanel में Password Reset कैसे करें?
बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम password भूल जाते हैं और cpanel में login नही कर पाते हैं. cPanel में login करना बहुत important होता है और हमे regular cPanel में login करना पड़ता है. ऐसे में Hosting team से contact करके भी help ले सकते हैं लेकिन हम आपको इसके लिए सरल तरीका बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से password reset कर सकते हो।
Step 1: सबसे पहले Hosting cPanel page में visit करें. इसके लिए अपने domain के last में “:2082” add करके visit करें. जैसे domain.com:2082
Step 2: यहाँ नीचे Reset Password का option होगा, इसपर click करें।
Step 3: इस page में cPanel username एंटर करके Reset Password पर click करें।
Step 4: आपके hosting में जो email add करा हुआ है, वही email यहाँ एंटर करके Send Security Code पर click करें।
Step 5: अपने जो email एंटर किया था, उसमे OTP भेजा जाएगा. ये आने में थोड़ा time लग सकता है. Code एंटर करके Submit पर click करें।
Step 6: एक बार OTP verify हो जाये, उसके बाद यहाँ New Password एंटर करना है और Confirm Password में फिर से एंटर करके Set Password पर Click करना है।
अब आपके cPanel की password reset हो गयी है. आप अपने new password login करके check कर सकते हो. ये बहुत ही simple method था, जिससे आप password reset कर सकते हो. अगर इन steps को follow करने में कोई परेशानी होगी तो अपने hosting provider से contact करके help ले सकते हो. आप हमें comment करके भी बता सकते हो।
And…..
Don’t Forget to Share this post on Social Media.
Hi sir, मेरी एक Blogger Website Haine मैैंने कुछ िदिन पहले Prohosty कंंपनी के वेेेबहोस्टींग से अपना Hosting डोमेेेन को Name server lagakar Add kara diya tha. लेकीन मुझे Word pres मे स्वीफट होना था. मैंने तो WordPress Install कर पर. मुझे अपले ब्लाॅॅॅॅगर का Content Bakup Resotre Nahi Hua. इसलिए में िफिर सेHosting पर जाकर Proshoty Company Name Server Delete कर दे िफर मैंने Blogger Coustm Domain ko Reset ककिया उसके बाद मेरा डोमन काम नहीं कर रहा प्लीस इसका कुछ सलोशन बताओ भाई .
मेरी आपसे िबिनती है िकि मुझे ब्लॉगर मे मेरा Hosting डोमेन Update karnane haine
Blogger ke nameservers ko update karne honge. Uske bad update hone me thoda time lagega.