Google Search Me Blog Post Ko Fast Index Kaise Kare?

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Umair habib है. मुझे Online marketing के बारे में
पढ़ना और लोगो को बताना पसंद है. किसी knowledge का सबसे अच्छा इस्तेमाल यही है
की उसे सीखो और दुसरो तक पंहुचा दो. हम IndianMarketer ब्लॉग पर यही करते है,
जैसे जैसे internet का इस्तेमाल बढ़ रहा है वैसे ही India भी digital होता जा
रहा है. तो कुछ सीखेंगे कुछ सिखाएगे, India को हम भी थोड़ा digital बनायगे. चलिए आज हम सभी ब्लॉगर को एक important topic पर बता रहे हैं।

index blog post quickly in google search engine

Post को Google Search मे Fast Index करे.

जब कोई नए ब्लॉग को launch करता है तो, वह चाहता है Google search engine उसके blog को जल्दी से index अथवा listed करना शुरू कर दे। सब अपने ब्लॉग को SERP (Search engine results page) मे देखना चाहते है, कई लोग इस बारे मे गूगल मे how to index a website अथवा make my blog visible लिखकर सर्च करते है। Blogger platform को गूगल संचालित करता है इस वजह से blogspot के सभी ब्लॉग के लिए सर्च इंजिन मे शामिल होना आसान है। ब्लॉग को SERP मे लाने के लिए Google spiders ब्लॉग के सभी URL (homepage, post, static page) को crawl करता है और अपने database मे index के लिए store करता है। ये सारी प्रक्रिया मे लगने वाला समय website की valuation पर निर्भर करता जिसमे कई फ़ैक्टर्स शामिल होते है। नयी वैबसाइट को इंडेक्स होने मे ज्यादा समय लगता है क्योकि गूगल की नजर मे उसकी वैल्यू कम होती है।

कुछ मामलों में, Google को site index करने की प्रक्रिया मे कई सप्ताह लगा सकता है। यदि आपके पास ब्लॉगिंग का सही नॉलेज नहीं है और आपको योग्य मार्गदर्शन नहीं मिला है तो आपके ब्लॉग को search engine मे स्थान लेने मे कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। नीचे कुछ महत्व के सुजाव है जिसे फॉलो करने से Google को आपकी साइट ढूँढने मे और index करने मे सहायता मिलेगी।

See also  Google Images Se Copyright Free Images Kaise Find (Download) Kare

तो क्या आप तैयार है? नीचे दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करे।

गूगल को आपके नए ब्लॉग को ढूँढने मे सहायता करे.

क्या आपने ब्लॉग के टाइटल और description को सही तरीके से लिखा है? Search Engine Visibility मे Meta Description tag और Title tag का सबसे बड़ा योगदान है।

ब्लॉग को SERP मे लाने के बारे मे सोचने से पहले मिनिमम 3 या 4 बढ़िया articles (पोस्ट) लिखकर पब्लिश कर दे। Article मे कम से कम एक image और 500 words होने चाहिए। Image मे alt tag डालना ना भूले। बिना सामग्री के homepage को spiders जल्दी से crawl नहीं करेंगे।

अपने ब्लॉग को Social Media मे submit करना शुरू कर दे

अगर आपने अभी तक अपने ब्लॉग के नाम से social media (Facebook, twitter, Pinterest) मे प्रोफ़ाइल नहीं बनाए है तो अधिक देरी ना करे और तुरंत यह कार्य शुरू कर दे। अगर Google के spiders (रोबॉट) आपके ब्लॉग और social media के बीच के connection को नहीं देखेंगे तो वह गूगल को फरियाद करेंगे की आप अपने ब्लॉगिंग के business और अपनी ब्रांड के प्रति जागरूक नहीं हो।

प्रोफ़ाइल बनाने के बाद अपने ब्लॉग URL (homepage link) को वहाँ सबमिट करना आवश्यक है और status update मे भी अपने ब्लॉग की link add कर दे। वैसे तो ये nofollow links होती है मगर फिर भी search engine को alart कर सकती है। अपनी images को Pinterest मे pin करे और YouTube के लिए video बनाए तो description मे अपने ब्लॉग की लिंक add कर दे।

Feedburner मे RSS को setup करे

Feedburner Google की खुद की RSS मैनेजमेंट सर्विस है। अपने गूगल account की मदद से feedburner मे login करे। Input फील्ड मे अपने ब्लॉग का URL डालकर feed को burn करे और डिफ़ाल्ट फीड को feedburnar feed से redirect कर दे। यह सर्विस ब्लॉग के किसी भी अपडेट के बारे मे गूगल को इन्फॉर्म करती है।

See also  YouTube Ke Top 10 Ranking Factors 2019

FeedBurner Kya hai? Feedburner Par Account Kaise Banaye

Blog और पोस्ट को Ping करे

Webmaster forum मे नए bloggers को ping services का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। Ping services आपके new blog को index करने का अलार्म गूगल के सामने बजाती है। WordPress सर्च इंजिन को ऑटोमैटिक pings भेज सकता है.

WordPress Blog Post Ko Search Engine Me Fast Index Ke Liye 300+ Ping List Update Kare [Full Guide]

Completion Tips:

Friends, ऊपर के स्टेप्स को फॉलो करने बाद आपका न्यू ब्लॉग अवश्य Google मे index हो जाएगा। नीचे कुछ extra tips, महत्व के सुझाव है जिसे ध्यान मे रखना जरूरी है।

  1. Social media मे अपने ब्लॉग के विषय से similar pages (target niche) को तलाश करे और वहाँ अपने ब्लॉग को promote करे।
  2. Post Contents को फ्रेश तथा meaningful बनाए, दूसरों की सामग्री को कॉपी ना करे।
  3. मिनिमम 500 शब्दो की पोस्ट होनी ही चाहिए।
  4. Google को नए और fresh contents ज्यादा पसंद है जिसे वह फास्ट इंडेक्स करता है।
  5. XML sitemap को सबमिट करे।
  6. पोस्ट मे internal linking करे, external links मे nofollow जोड़े तथा backlinks प्राप्त करने की कोशिश करे।
  7. याद रखे backlinks प्राप्त करने का तरीका natural होना चाहिए जिसके लिए आप related blogs मे comments और forum posting कर सकते है।
  8. Pingomatic साइट का use करे।
  9. अपने ब्लॉग की loading speed बढ़ाए और इसके लिए ब्लॉग मे अनावश्यक gadgets को ना जोड़े।
  10. Responsive fast loading template का use करे।
  11. Webmaster tool मे Crawl errors तथा HTML improvement को check करते रहे। अगर Errors दिखे तो फिक्स करे।
  12. Blogging, SEO मे अपने नॉलेज को बढ़ाते रहे।
  13. धीरज बनाए रखे क्योकि ब्लॉगिंग के लिए ये सबसे जरूरी factor है।
See also  Link Building Me Ki Jane Wali 3 Biggest Mistake

Finally, उम्मीद करते हैं कि आपको मेरा post पसंद आया होगा. आपको यह पोस्ट कैसा लगा? हमें comment के ज़रिए जरूर बताएं तथा इस पोस्ट को share जरूर करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

9 thoughts on “Google Search Me Blog Post Ko Fast Index Kaise Kare?”

  1. सभी जानकारी की तरह ये भी बहुत मददगार साबित हुआ है मेरे लिए धन्यवाद.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×