Backlinks Pane ke liye 20 Best Ways.

मेने पिछले post में बताया था की Backlinks kya hai इसकी पूरी जानकारी भी दी थी मेने अब में इस post में आपको ये बताऊंगा की Backlinks kaise Prapt kare.

image

मेने तो पिछले पोस्ट में बता ही दिया है की backlinks क्या होते है।ये हमारे साईट को Faster Index करता है,Traffic Increase करता है।अधिक जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़ें।

Blacklinks कैसे प्राप्त करें?
Blacklinks से आपकी साईट की SERPs Position भी ठीक रहता है तो चलिए में आपको Backlinks प्राप्त करने के बारे में बताता हूँ।

1)Comment:-दोस्तों ये Backlinks पाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है आप दूसरे Blog में Comment करके Backlinks प्राप्त कर सकते हो।

2)Guest Post:– ये भी बहुत अच्छा तरीका है आप किसी Popular blog में Guest Post लिख कर भी Dofollow Backlinks प्राप्त कर सकते हो।आप चाहे तो मेरे ब्लॉग में भी Guest Post लिख सकते हो।

3)YouTube:-आपको तो यूट्यूब के बारे में पता ही होगा आप इसमें भी अपने Site के बारे में Video बना कर Upload करके Backlinks प्राप्त कर सकते हो।

4)Social Media
ये भी बहुत ही अच्छा Way है Blacklinks प्राप्त करने का आपको तो Facebook, Twitter, Google etc का account होगा ही आप जब भी blog के लिए Post लिखो तो उसे Published करने के बाद Social Networks में Share कीजिए।

5)Quora
आप तो Quora का नाम सुना होगा ये एक Question Answer Site है।

6)Blogging Community
आप अपना ब्लॉग Blogging Community साईट जैसे IndiBlogger में submit लीजिए।

7)Interview
आप किसी दूसरे Popular Blog में अपना Interview Accept करवा के भी ज्यादा से ज्यादा Dofollow Backlinks पा सकते हो।

See also  Beginner Blogger Ko 20 Technical Things Ke Bare Me Janna Chahiye

8) stumbleupon.com
आप जब भी Articles लिखें तो आप stumbleupon.com में शेयर कीजिए।

9)Link Other Post in Post
आप जब भी ब्लॉग के लिए Post लिखेंगे तो आप उसमे उसी Category की Post की Link डालिए।

10)Social Media Share Buttons.
आप अपने ब्लॉग के Post के निचे Social Media Share बटन का प्रयोग कीजिए।इससे Visitors आसानी से Post को अपने Friends तक Share कर सके।

11)Google, Yahoo and Facebook Group:
आप अपने ब्लॉग के लिए Google,Yahoo और Facebook का Group बनाइये।

12)Yahoo Answers
आप अपने Blog से Related Questions Yahoo Answers में पूछिए और अपने post का link शेयर कीजिए जिसमे उसका Answer दिया होगा।

13)आप अपना एक free blog blogger या Tumblr पर बनाइये और उसमे सिर्फ आपके Website का Link शेयर कीजिए।

14)Sitemap
जी हाँआप अपने ब्लॉग के लिए site map बनाइये और उसका लिंक share कीजिए।

15)Wikipedia
आप Wikipedia पर एक Account बनाइये और उसमे अपने और अपने ब्लॉग के बारे में लिखिए।

16)About.com
आप इस site पर अपने बारे में लिखिए और अपने Site का Link डालिए।

17)Pinterest
आप Pinterest पर अपना Account बनाइये और इसमें अपने Site का Link Add कीजिए।

18)High Quality Article
आप अपने ब्लॉग के लिए High Quality Post लिखने की कोशिश कीजिए।जिससे विजिटर को उस पोस्ट को शेयर करने का मन करे।

19)अपने Site के लिए Google Group और Yahoo Group बनाइये।

20)Widget
अपने Site के लिए एक Html widget बनवाइए और किसी दूसरे blogs पर Add करवाइये।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

3 thoughts on “Backlinks Pane ke liye 20 Best Ways.”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×