WordPress Blog Me Broken Link Ko Fix Kaise Kaise

Hello friends, आज हम आपको Broken Link के बारे में बताने वाले हैं. अगर आप नए ब्लॉगर हो तो हो सकता है की इसके बारे में आप नही जानते होंगे. लेकिन सभी ब्लॉगर के लिए इसके बारे में जानना बहुत important है. हम आपको WordPress site में broken link को fix करने के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं।

wordpress me broken link kaise check kare ise fix kaise kare

जब हम अपना ब्लॉग बनाते हैं तो उनमें broken link नही होते हैं लेकिन जैसे जैसे हम उसपर काम करते हैं तो उसमें broken links create होने लगते हैं. जब किसी URL को open करने पर आपके site में वो exist नही बता रहा है तो इसे ही broken link कहा जाता है।

Basically, सभी website या ब्लॉग में कुछ न कुछ broken link होते है। अगर आपने new ब्लॉग बनाया है तो जब आप इसमे posts लिखने लगेंगे तो broken link create होने लगेंगे. यह हमारे site के लिए हानि कारक होता है. अगर हमारे site में इसकी संख्या अधिक हो जाती है तो इससे issues को face करना पड़ता है।

Broken Link क्या है?

किसी site की ऐसे Link/URL जिन्हें open करने पर page exist नही बताये तो इसे ही broken link कहा जाता है. अगर हम simple शब्दों में बताए तो जब कोई आपके site में visit करे और वहाँ Error 404 दिखाई दे तो उसके link को ही broken link कहेंगे. इसे dead link भी कहते हैं.

यह हमारे site के visitors को बुरी तरह से प्रभावित करता है. जब कोई broken link को open करता है तो उसे error 404 show होने लगते हैं. ऐसे में उन्हें आपके site से वापस जाना चाहता है. इससे visitor अगले समय आपके site में आने के लिए सोचेंगे।

See also  Blog Me Post Schedule Kyu Aur Kaise Kare

यह सिर्फ visitors को ही नही बल्कि search engines को भी प्रभावित करता है. इससे आपके site की ranking पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. यदि आपके site में dead links की संख्या ज्यादा है तो Google जैसे search engine से आपके site को block भी कर दिया जा सकता है।

Broken Link कैसे बनता है?

नए ब्लॉगर इसके बारे में जरूर जानना चाहता होगा कि हमारे site में dead links कैसे बनते हैं? तो हम आपको बताना चाहेंगे की इसके बहुत से कारण हो सकते हैं. जैसे कि आप अपने ब्लॉग के किसी post में दूसरे post का link add कर दिया. आपने जिस link को add किया था, उसकी URL को बाद में change कर दिया. जब कोई old URL को open करेगा तो वहाँ Error 404 show होगा।

इसके अलावा अगर आपके ब्लॉग में बहुत से comments आते हैं तो उनमें बहुत सारे dead links भी होंगे. इन्हें fix करना बहुत important है. आपके ब्लॉग में कितने सारे broken links हैं? इसकी जानकारी search engine होता है. इसलिए जब आपके ब्लॉग में इसकी संख्या बहुत अधिक हो जाएगी तो search ranking पर बहुत बुरा effect पड़ेगा। जब किसी site में बहुत सारे broken links होते हैं तो उसे “Link Root” भी कहते हैं।

अगर आप अपने site की broken link check करना चाहते हो तो इसके लिए online tools का इस्तेमाल भी कर सकते हो. जैसे Free Link Checker एक online tool है. जहाँ पर आप free में अपने site की broken links check कर सकते हो।

See also  WordPress Ke Bare Me 30+ Interesting Facts

WordPress में Broken Links को Fix कैसे करते हैं?

WordPress ब्लॉग में broken links को fix करना बहुत easy है. इसके लिए आपको एक plugin install करना है और फिर आप आसानी से dead link find कर सकते हो और उसे fix करने के कई तरीके भी होंगे.

नीचे हम आपको इसके बारे में step by step process बताने वाले हैं. जिससे आप आसानी से समझ पाएंगे और ब्लॉग में ब्रोकन लिंक को सही भी कर लेंगे।

इससे पहले की हम आपको नीचे steps बताएँ, एक जरुरी बात बताना चाहता हूँ कि आप site के broken link को कई तरीकों से fix कर सकते हो. जैसे कि URL edit करके उसे सही करके फिर से update कर सकते हो, उसे redirect कर सकते हो या फिर उसे remove/unlink कर सकते हो. चलिए अब step by step जानते हैं।

Step 1: सबसे पहले Broken Link Checker plugin को install कर activate भी कर लीजिए।

Step 2: अब आपको Dashboard » Sittings » Link Checker में जाना है. अब आपको Stop search engines from following broken links को tick कर देना है. बाकी यहाँ पर default setting किये होंगे ही. अब आपको Found … Broken Links पर click करना है।

Step 3: अब इस page में आपको सभी Broken links ही show होंगे. अब इन्हें fix करने के लिए आपके पास कई option है. आप link edit करके update कर सकते हो, redirect कर सकते हो या remove कर सकते हो. आप जिस broken link पर mouse pointer ले जाएंगे तो वहाँ नीचे options show होगा. आप Edit URL पर click करके उसे update कर सकते हो या Unlink पर click करके remove कर कर सकते हो।

See also  Keyword Density Kya Hai? Keyword Dansity Check (calculate) Kaise Kare

Step 4: आपको में suggest करूँगा की आपके posts में जितने broken links हैं, उसे edit करके update कर दीजिए. इससे आपके post की quality कायम रहेगी. उसके बाद जब आपके comments में broken link हो तो unlink या remove कर सकते हो. अगर आप सभी broken links को remove करना चाहते हो तो हम आपको बता रहे हैं।

  1. सबसे पहले यहाँ पर tick करके सभी broken links को select कर लीजिए।
  2. अब यहाँ आपको Unlink select करना है।
  3. Apply पर click कीजिए।

Step 5: अब आप Warning पर click करें. उसके बाद यहाँ सभी links को remove कर सकते हो. इसके लिए सभी links को tick करें और Unlink select करके Apply पर click कर दीजिए.

इस तरह से आप अपने ब्लॉग की broken link को fix कर सकते हो. ब्लॉग में regular नए नए broken link बनते रहते हैं. इसलिए इन्हें regular fix करते रहना चाहिए. इससे search ranking भी improve होते रहेगा. इसे आपको weekly या monthly check करना चाहिए और fix कर देना चाहिए।


आशा करते हैं कि यह post आपको अच्छा लगा होगा और आप इस post से अपने ब्लॉग की broken links को fix कर लिया होगा।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×