Blogging में expert बनने के लिए forum सबसे अच्छा तरीका है. इससे आप दूसरे लोगों को help कर सकोगे और आप दूसरे लोगो की मदद से कुछ नयी जानकारियाँ भी प्राप्त कर सकते हो. किसी भी काम में अगर नए होंगे तो ये जरुरी है की आपको issues होती ही रहेगी. अगर आपको भी कोई issue होगी तो आप किसी भी forum में उसके बारे में जनकारी दे सकते हो और वहां हजारों लोग आपको help कर देगा. तो हम इस post में आपको forum क्या है? के बारे में बताएंगे और साथ ही साथ आपको Blogger में Free Forum बनाने के बारे में भी बताएँगे. जिससे आप भी अपना एक custom forum बना सकते हो।
Internet से अभी लाखों लोग नयी नयी जनकारियाँ प्राप्त करते है और यह एक ऐसा स्थान है जहाँ पूरा world हैं और आप पुरे world से connect हो सकते हो. इसकी आविष्कार होने के बाद लोगों को बहुत आसानी हुई है. पहले तो लोगों से communicate करने के लिए बहुत ही कम साधन था और बहुत ज्यादा कठिनाई भी होती थी लेकिन अभी लोग internet के द्वारा communicate करते है जिससे आपको Live video call, Live Chat, Mail करके अपने relations और friends के साथ communicate करते हैं.
Internet पर लाखों forums है. जहाँ पर लाखों लोग active रहते है लोगो को help करने के लिए. अगर आपको कोई issue हुई है तो आप किसी भी forum में post कर सकते हो। जिससे आपको उसके उत्तर बहुत से लोग देगा और आपकी problem आसानी से solve हो जायेगी. अभी चाहे कैसी भी forum हो उसमे traffic बहुत ज्यादा होती है क्योकि forum पर हर कोई active रहना चाहता है because इससे आपको नई नई जनकारियाँ सीखने को मिलेगी. अगर आपको नयी नयी जनकारियाँ प्राप्त करना पसंद है तो आप अपना खुद का forum बना सकते हो।
में यहाँ आपको forum बनाने के लिए भी बताने वाला हूँ जिससे आप भी अपना एक अलग Forum बना कर उसे अपने Blogger Blog में embed कर सकते हो. सबसे अच्छी बात तो यह है की आप इस post को follow करके free में अपना एक forum बना सकते हो. इस platform में लाखों forums है और इसका नाम Nabble है. यहाँ पर जब आप forum बनाओगे तो आपको subdomain दिया जायेगा और जब आप चाहो domain खरीद कर अपना Custom domain setup कर सकते हो। इसमें यह future भी है की आप इसमें जो forum बनानोगे तो उसको अपने Blogger Blog में Embed भी कर सकते हो।
Forum क्या होता है?
Forum को community के नाम से भी जाना जाता है. इसमें लोगो किसी चीज के बारे में conversation या discussion करते है. इससे बहुत सारे लोग connected रहते है. जहाँ पर आप किसी topic पर चर्चा कर सकते हो और आप एक अच्छा solution भी जान सकते हो. जैसे की आपको कोई discussion लेना है मान लेते है की आपको ये जानना है की “WordPress Vs Blogger- कौन ज्यादा better है??” तो इस question को आप किसी forum में post करोगे तो वहां पर हजारों लोग आपको इनके futures के बारे में बताएँगे और आपको ये आसानी से पता चल जायेगा की दोनों में से कौन ज्यादा better है. Forum इसी काम के लिए बनाते हैं।
Forum क्यों बनायें और Active रहें??
ऊपर पढ़ने के बाद तो में उम्मीद करता हूँ की आपको समझ में आ गया होगा. इससे बहुत से फायदे है. में आपको निचे में point by point बता रहा हूँ जिसे आप easily समझ सकते हो।
- इससे आपकी जानकारी दिन प्रतिदिन बढ़ेगी.
- आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा.
- किसी भी forum में अच्छी traffic तो आती है और आप आप promotion में ध्यान दोगे तो बहुत popular हो जायेगी.
- अगर आपको कही पर problem होगी तो उसको solve करने में आसानी होगी.
- आप forum में ads दिखा कर पैसे कमा सकते हो.
- Google किसी भी forum site को ज्यादा rank देती है और इसको index भी fast करता है.
- आपको आप किसी दूसरे लोगो की help करोगे तो आपको popularity बढ़ेगी.
Nabble में Forum बना कर Blogger में embed कैसे करें.
अब में आपको निचे कुछ simple steps बता रहा हूँ जिससे आप आसानी से Nabble पर Forum बना कर उसे Blogger पर Embed कर सकते हो. तो चलिए आप भी हमारे साथ steps follow कीजिए.
Step 1: सबसे पहले Nabble की Official site पर जाइये.
- अब Create Free Forum पर Click कीजिए.
Step 2:
- यहाँ पर Username बिना space दिए लिखें.
- अब यहाँ Email एंटर कीजिए.
- अब यहाँ strong Password को enter कीजिए.
- यहाँ Forum का Language select कीजिए.
- यहाँ पर Forum का नाम लिखें.
- अब यहाँ Forum के बारे में कुछ लिखें.
- जो image पर लिखा हुआ है उसे यहाँ enter कीजिए.
- अब create forum की बटन पर Click कीजिए.
Step 3: अब आपका forum बन गया है. अब आप Dashboard में जाकर कुछ Post कीजिए. और नुचे Steps पूरा कीजिए. कम से कम एक Post करना जरुरी है.
- अब side में Options पर Click कीजिए.
- अब Embed Post पर click कीजिए.
Step 4: अब यहाँ पर कुछ codes होंगे. इन्हें copy कीजिए.
Step 5: अब Blogger में login कीजिए और फिर Blog dashboard ->Pages ->New Page में जाएँ.
- Title में Forum लिखे या आप कुछ लिख सकते हो.
- अब HTML tab पर click कीजिए.
- अब यहाँ Code paste कीजिए.
- अब Publish कर दीजिए.
अब आपने जिस Page में Code को डाला था उस page में visit कर दीजिए. यहाँ पर आपका Forum live होगा. अगर आप चाहो तो Nabble में जाकर अपना custom domain भी add कर सकते हो। अगर आप Custom domain add करोगे तो और भी better होगा. लेकिन आप चाहो तो इसे भी use कर सकते हो।
में उम्मीद करता हूँ की आपको यह post पसंद आया होगा. अगर आपको Internet से related कोई सवाल पूछना है तो आप comment कर सकते हो. अगर आपको post अच्छा लगा तो इसे share जरूर कीजिए.
Vandana says
Very helfu article sir thanks for sharing
sachin patel says
Nice ….
Sir aapka site wordpress par he ya blogger
And aapne konsa theme use kiya hai…
Md Arshad Noor says
WordPress par, Genesis.
Vivek patel says
sir I always read your blog Post because it’s give us very important knowledge… always share your knowledge with us.
Md Arshad Noor says
thanks!
Amit Shukla says
Nice information really
Taeed Ahmad Siddiqui says
nabble par register nahi ho raha he error aa raha he
Mukesh Kumar says
Sir,
1. Kya mere blog ka hi Custom domain isme add kar sakta hun ?
2. Isme apne blog ko embed karne ka kya fayeda hota hai ?
Sir, guide me plz. !
Md Arshad Noor says
1. Yes, aap subdomain add kar skte ho.
2. visitor engagement badhega.