Blog Post Copy Hone Par Copyright Post Me Automatic Apne Blog Ki Link Add Kare

क्या आपके blog post चोरी होता हैं? और क्या आप चाहते हो की आपके blog post जिसने चोरी की है वो पकड़ा जाए तो इस post को ध्यानपूर्वक पढ़े और फॉलो करे. क्योकि हम इस post में एक ऐसे tool के बारे में बताने जा रहे है जो हर blog में रहना अच्छा रहेगा. इससे अगर कोई भी आपके blog post copy करेगा तो copyrighted post में automatic आपके blog का link add हो जायेगा।

Tynt bayega ki apke blog post kisne copy kiya.. Tynt best tool for know the thief of post

अभी कुछ दिनों से post copyrighting की चर्चा बहुत ज्यादा हो रही है. आप अपने blog में बहुत मेहनत करके और अपना अमूल्य समय दे करके post लिखते हो और ऐसे में अगर आपके blog post को copy करेगा तो क्या होगा…! गुस्सा तो होगा ही लेकिन गुस्सा करके भी क्या फायदा इससे better होगा की आप अपने blog में copyright करने के लिए रोकथाम करें. हालाँकि कॉपीरइटिंग की कोई फायदा नहीं होता है लेकिन फिर भी लोग मान नहीं रहे हैं।

Copyright से बचने के लिए अभी बहुत से लोग अभी script का प्रयोग कर रहे है. अभी wordpress user के लिए बहुत से plugin भी available है. जिससे wordpress में Text selection disable कर सकता है. अभी जिस tool के बारे में बता रहा हूँ wordpress और blogger दोनों इसको use कर सकता है.

में Tynt की बात कर रहा हूँ. यह बहुत popular tool है और इसमें बहुत से अच्छे futures free में मिलेंगे. इसको अभी लाखों लोग आपके blog में use कर रहे हैं. इस tool की सबसे बड़ी खासियत यह है की अगर कोई आपके blog post को copy करके अपने blog में publish करेगा तो copyrighted post में अपने आप आपके blog की link add हो जायेगी। मतलब अगर आप अपने blog में इस tool का प्रयोग करते हो तो अगर कोई आपके blog को copy करेगा तो आपको कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि आपको फायदा ही होगा की आपको backlink मिलेगा. यह SEO के लिए भी बहुत अच्छा है. इससे आपकी Pagerank भी बढ़ेगी।

See also  Bloggers Ke Liye 8 Important Time Management Tips

Blog पर tynt को instsll कैसे करें।

अब में आपको इस amazing tool को blog में add यानि install करने के बारे में बता रहा हूँ. बहुत साधारण steps दिए गए हैं निचे। उम्मीद है की आप इन स्टेप्स को आसानी से पार कर पाओगे।

Step 1: सबसे पहले tynt की साईट पर जाइये.

  1. Click here to login पर Click कीजिए.

Blog Post Copy Hone Par Copyright Post Me Automatic Apne Blog Ki Link Add Kare 8

    Step 2:

    1. अब Click here to get started पर click कीजिए।

    Blog Post Copy Hone Par Copyright Post Me Automatic Apne Blog Ki Link Add Kare 9

      Step 3:

      1. अपना first name enter कीजिए.
      2. Last name Enter कीजिए.
      3. यहाँ पर Category select कीजिए.
      4. Email एंटर कीजिए.
      5. अपने blog का URL Enter कीजिए.
      6. यहाँ पर 8-10 अंक का strong password Choose कीजिए.
      7. यहाँ भी Password confirm कर लीजिए.
      8. अब Continue पर click करें।

      Blog Post Copy Hone Par Copyright Post Me Automatic Apne Blog Ki Link Add Kare 10

      Step 4:

      1. Sign Up For SiteCTRL पर click कीजिए.

      Blog Post Copy Hone Par Copyright Post Me Automatic Apne Blog Ki Link Add Kare 11

        Step 5: इस page में कुछ simple Information भरना है. Address and contact information भरना जिसे आप आसानी से भर सकते हो।।

        • इस form को भरने के बाद continue पर click करें।

        Blog Post Copy Hone Par Copyright Post Me Automatic Apne Blog Ki Link Add Kare 12

          Step 6:

          1. Follow the Installation Instructions पर click कीजिए।

          Blog Post Copy Hone Par Copyright Post Me Automatic Apne Blog Ki Link Add Kare 13

            Step 7:

            1. अगर आपका Blog Blogger में है तो Blogger पर Click कीजिए या WordPress पर है तो WordPress पर click करें।
            2. अब निचे दिए गए Green color वाले code को copy कर लीजिए।

            Blog Post Copy Hone Par Copyright Post Me Automatic Apne Blog Ki Link Add Kare 14

              अब हरे रंग वाले code को तो copy कर लिए हैं इसको blog की <head>  section में paste करना होगा। इसके लिए भी हम आपको निचे में बता रहे हैं।

              For Blogger:   Blog Dashboard->Template->Edit HTML-> इस पेज में <head>  को search कीजिए और के बाद में Copy किया हुआ code <head> के बाद में paste कर दीजिए और template save कर दीजिए।

              See also  Hindi Blog Me Adsense Se Jyada Income Karne ke Liye 6 Secrets

              For WordPress:  Blog Dashboard->Appearance -> Editor -> header.php-> अब <head>को search कीजिए और <head> के बाद में copy किया हुआ code को paste कर दीजिए और Save कर दीजिए।

              में उम्मीद करता हूँ की इस post में बताई गयी जानकारी आपको अच्छा लगा होगा. अगर इस tool को blog में install करने के दौरान कोई परेशानी होगी तो हमें comment करके बताएं जरूर और इस post को अपने दोस्तों के साथ share करे।

              Like the post?

              Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

              Sharing Is Caring...

              4 thoughts on “Blog Post Copy Hone Par Copyright Post Me Automatic Apne Blog Ki Link Add Kare”

              1. बहुत हेल्पफुल नॉलेज था सर अपने काफी अच्छे से समझाया यानि कहने का मतलब की अपने इमेज से साथ सब कुछ दिखते हुए अपने किया।
                ध्यनवाद आपका

                Reply

              Leave a Comment

              This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

              ×