WordPress Ke Text Widget Me PHP Kaise Use Kare

कभी कभी हमें अपने wordpress के text widget में php exicute करने होते हैं. लेकिन by default, wordpress हमें text widget में php run करने की सलाह नही देते हैं. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि wordpress के text widget में php execute करना allow कैसे करें. यदि आप अपने ब्लॉग को manually customize करते हो तो यह post आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होगी।

WordPress आने के बाद developers को सबसे ज्यादा आसानी होने लगा. आज से कई साल पहले, जब wordpress नही थे तो developers को एक site को design करने और बनाने में बहुत समय लग जाता था. लेकिन wordpress आने के बाद ये सब बिल्कुल easy हो गया है. अब कोई भी developer wordpress की मदद से अपना मनपसंद site बना लेता है.

WordPress आने के बाद देवेलोपेर्स का काफी समय बच जाता है. आज के समय मे लगभग हर तरह के website में wordpress का उपयोग किया जाने लगा है. डेवलपर इसका उपयोग करके आसानी से किसी भी तरह का website design कर सकता है.

लोग इसको सबसे ज्यादा इसलिए चुनते है, क्योंकि जिन्हें coding नही आती है तो वो भी इसे easily use कर लेते हैं. अगर जिन्हें coding की knowledge होती है तो वो अपने site को professional look दे पाते हैं. इसमे आप अपने site को अपने हिसाब से look दे सकते हो।

Well, अगर आप ब्लॉग या business website बनाना चाहते हो तो wordpress आपके लिए #1 option है. यह सिर्फ मेरी ही नही बल्कि करोड़ों लोगों पहली पसंद बन गया है. हालांकि, यह एक free cms है लेकिन इसके लिए आपको hosting खरीदने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इसके अलावा कई platforms है जो आपको hosting भी free में offer करती है लेकिन फिर भी लोग सबसे ज्यादा wordpress ही चुनते हैं।

See also  WordPress Site Me Malicious Code Scan Kaise Kare

अगर आप काफी समय से wordpress use कर रहे हो तो आपको पता चल चुका होगा कि wordpress ब्लॉग को customize करना बहुत आसान है. यदि आपको थोड़ा बहुत php, html, css, javascript की जानकारी है तो आप भी इसे easily customize कर लेंगे।

In this post, में आपको बताने वाला हूँ कि wordpress की text widget में php कैसे execute करें? By default, आप इसमे html, css का use कर सकते हो लेकिन php use नही कर सकते हो. अक्सर, हम अपने ब्लॉग में php widget add करते रहते हैं. ऐसे में कभी कभी हमें text widget में php use करने की भी नौबत आ जाती है. इसलिए चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं।

WordPress के Text Widget में PHP use कैसे करें?

By default, वोर्डप्रेस हमें text widget में php को use करना allow नही करते हैं. यदि आप इसमे php run करना चाहते हो तो इसकी feature को enable करना होगा. आप site के किसी widget area में text widget के द्वारा php widget add कर पाएंगे। आप sidebar, footer, header जैसे widget area में php को execute कर सकेंगे।

इसके लिए आप PHP Text Widget या PHP Code Widget plugin का उपयोग भी कर सकते हो. लेकिन हम नीचे आपको जो method बताएंगे उससे आप manually भी ये कर सकते हो।

अपने wordpress ब्लॉग के text widget में php run करना enable चाहते हैं तो इसके लिए एक simple code को अपने theme की functions.php में add करना होगा. उसके बाद text widget में आसानी से php use कर पाएंगे।

See also  WordPress.com Ki 5 Kamiya - Apko Janna Chahiye



सबसे पहले अपने ब्लॉग में login कर लीजिए, उसके बाद Dashboard » Appearance » Editor में जाकर functions.php file को open कीजिए और इसमे नीचे दिए code को add कर दीजिए।

 
function php_execute($html){
if(strpos($html,"<"."?php")!==false){ ob_start(); eval("?".">".$html);
$html=ob_get_contents();
ob_end_clean();
}
return $html;
}
add_filter('widget_text','php_execute',100); 

अब आपको Save Changes बटन पर click करने होंगे.

उसके बाद आप Appearance » Widgets में जाकर text widget open करके उसमें कुछ php code run करके check कीजिए. जैसे में यहाँ <?php echo "Today is " . date("d/m/Y"); ?> run कर रहा हूँ. जिसका result मुझे कुछ इस तरह मिला।

इस तरह से आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में text widget में php use करना allow कर सकते हो. अब आप अनेक तरह के php widgets को direct text widget के द्वारा run कर सकते हो।


आशा करते हैं कि आपको यह post अच्छा लगा होगा और इस post को read करके आपने काफी enjoy किया होगा. इससे सम्बन्धित कोई सवाल पूछना है तो नीचे comment करके बताएँ. इस post को social media में share जरूर करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

4 thoughts on “WordPress Ke Text Widget Me PHP Kaise Use Kare”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×