YouTube Channel Ko Promote Karne Ke Liye 10 Tarike

जब भी कोई अपना business का starting करता है तो उसको प्रमोट करना भी बहुत जरुरी होता है. क्योकि जब उसे promote करता है तो उससे लोग जान पाता है. इसी तरह जब हम Blog बनाते है या YouTube Channel बनाते है या तो फिर Online business का starting करते है तो उसे भी promote करना बहुत जरुरी होता है. चलिए आज हम YouTube Channel को promote करने के बारे में बता रहे है.

Youtube Channel Promote Karne Ke Liye 10 Ways Tips and Tricks
YouTube अभी लाखो लोग video upload करके पैसे कमा रहे हैं और इसमें बहुत से भारतीय लोग शामिल है. अगर आपको भी talent है तो आप भी अपने से video बना कर उसे यूट्यूब में अपलोड करके income कर सकते हो. इसमें ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं होती है इसीलिए बहुत से लोग ब्लॉगिंग से youtube की ओर बढ़ रहे हैं.

Youtube पर video upload करने के लिए video आपके द्वारा बनाया गया होना चाहिए. इसमें आपकी talent पर depend करती है न की आपकी degree की। जब आपके बोलने की style अच्छी होगी और आपके video अच्छी जनकारी होगी तो उसे लोग भी पसंद करेंगे और जब लोग आपको पसंद करने लगेंगे तो ये समझ लीजिए की आपका online career बन गया. YouTube एक ऐसा जगह है जहाँ से आपकी मेहनत बर्बाद नहीं होगी और आपका video life time live रहेगा और जब भी कोई आपका video देखेगा तो आपको earning होगी। इसीलिए जब आप इसमें अपना मेहनत से video बनाओगे तो आपका मेहनत रंग जरूर लाएगा।

जब आप video बना कर youtube पर upload करोगे तो उसमे views बढ़ाने होंगे तभी आपको earning होगी. जब हम अपने youtube channel को promote करेंगे तो इससे subscriber भी बढ़ेगी और video views भी बढ़ेगा. जिस तरह किसी Blog को promote किया जाता है तो उसी तरह Youtube Channel को भी promote किया जाता है. mostly, इसको online ही promote किया जाता है.

YouTube Channel को Promote कैसे करते हैं।

Online बहुत सारे अच्छे अच्छे तरीके है जिसमे आप YouTube channel आसानी से प्रमोट कर सकते हो. यहाँ पर में Tips और Tricks दोनों बता रहा हूँ जिससे आप आसानी से अपने चैनल को प्रमोट करने एक popular चैनल बना सकते हो।

Optimize Your Channel

YouTube channel को Optimize करके एक branding चैनल बनाना होगा तभी अगर किसी का नज़र एक बार आपके चैनल में चले जायेगा तो वो आपके channel को नहीं भूल पायेगा. आज कल तो किसी भी चीज को लोग उसके look से ही पहचानते है. इसीलिए आपको सबसे पहले अपने Channel को optimize करना चाहिए.
Channel को सही से ऑप्टिमाइज़ करने के लिए उसमे पूरी Description लिखें. अपना custom logo add कीजिए और अपना कस्टम बैकग्राउंड बैनर add कीजिए. जब आप इन process को complete कर लोग तो आपके चैनल का design better हो जायेगा।

See also  YouTube se Koi Bhi Video Direct Download Kaise Kare

Optimize Your Videos

जिस तरह हमे चैनल ऑप्टिमाइज़ करना बहुत important होता है. उसी तरह video को भी ऑप्टिमाइज़ करना बहुत जरुरी है. क्योकि अभी लोग ज्यादा तर उसी video को पसंद करते है जिसका custom designed thumbnail होता है और उसका title भी बहुत अच्छा होता है.
Video के लिए अपना अलग से thumbnail बनाइये और इसका title ऐसा रखिये जिससे कोई भी उस video को देखते ही उस पर click करना चाहे। जब video को आप इस तरह से optimize करोगे तो जब आप video को कही share करोगे तो उसे हर कोई देखना चाहेगा. इसीलिए वीडियो को ऑप्टिमाइज़ करना बहुत जरुरी होता है।

Promote Channel via Email Building

यह एक बहुत popular और बेहतर तरीका है चैनल को बहुत जल्दी promote करने के लिए. जब आप नए video को channel में upload करोगे तो उसको optimize करने के बाद उस video को email द्वारा promote कर सकते हो. इससे आपको better result मिलेगा।
लेकिन इसके लिए आपको email list की जरुरत होगी. जब आपके पास कम से कम 500 emails की जरुरत होगी. इसको आप किसी से ले सकते हो या आप खरीद भी सकते हो। सबसे better होगा की आप google में search करके हजारों emails list ले सकते हो।

Channel Subscription

जिस तरह Blog में हमलोग feedburner का use करते है जिससे जब लोग उससे subscribe करता है तो हमारे ब्लॉग की new post update Notification चले जाता है. same as, YouTube में भी channel subscribe का option होता है. जिससे जब कोई हमारे channel से subscribe करता है तो जब हम new video upload करते है तो उसके YouTube dashboard में हमारा video show होता है और उसको email notification भी मिल जाती है.
इसीलिए YouTube channel subscriber बढ़ाइए. इसके लिए video के last में Subscribe बटन add कीजिए. जिससे लोग आपके चैनल से subscribe करेगा।

Use Social Media

आपको तो पता ही होगा की social media में अभी लाखों लोग अपना business promote कर रहे हैं. यहाँ पर every time लाखों लोग active रहते हैं. आप अपना YouTube Channel को promote करने के लिए YouTube का भी help ले सकते हो. I sure की आप यहाँ पर आसानी से अपने चैनल को प्रमोट कर पाओगे. बहुत से Popular social media है. जैसे की Facebook, Twitter, Google Plus, Whatsaap, Linkedin, Buffer, पर आप अपना YouTube video को share करके उसको promote कर सकते हो।

See also  YouTube Ke Liye Copyright Free Music Download Kaha SE Kare? Top 5 Websites

Create a Blog for Channel

अपने YouTube channel के लिए अपना एक अलग से Blog बनाइये और वहां पर अपने channel की videos को embed करके details में समझाएं. इससे लोग आपके Blog पर visit करेंगे फिर जब उस tutorial की जनकारी youtube video में होगी तो वो आपके video को भी देखेंगे.
Blog बनाने के लिए बहुत सारे free platforms है. अगर आप चाहो तो Blogger, wordpress.com, tumbler में अपना फ्री ब्लॉग आसानी से बना सकते हो. इसमें अपना एक अच्छा template use करें और इसको अच्छे से design कीजिए। इसमें सिर्फ अपने YouTube channel से related articles लिखें. अगर आपके पास पहले से blog होगा तो और भी better है. क्योकि old blog है तो जरूर उसमे traffic आता होगा. जब आप अपने blog में article लिखते हो तो उसमे अपने youtube channel की video भी embed करें।

Stay active in the community

Blog हो या फिर YouTube channel दोनों को promote करने के लिए forum एक बहुत अच्छीजगह है. यहाँ पर लोग अपने issue को solve करने के लिए help लेते है और इनको help करने वाले भी बहुत होते है. जब कोई आपके youtube video से related question पूछेगा तो वहां पर आप अपने YouTube channel का link add कर दीजिए और लिख दीजिए की आपके question का answer इस video में है तो देखिये. आपका Channel बहुत ही कम समय में popular को जायेगा. लेकिन सिर्फ popular communities में ही आपका चैनल promote कीजिए. अभी तो बहुत से forums ऐसे हैं जिसमे बहुत कम traffic आता है और इसमें सवाल भी बहुत कम पूछा जाता है. इसीलिए अगर आप ऐसे forum में अपना time waste करोगे तो आप कम समय में चैनल प्रमोट नहीं कर पाओगे।

Optimize Video SEO

YouTube video में हमें SEO को optimize करने के लिए बहुत सारे options दिए हुए होते हैं. SEO को जब हम अच्छे से optimize करेंगे तो Google में हमारा video जल्दी index होगा और सबसे पहले result में होगा. बहुत सारे नए YouTuber इस पर ध्यान नहीं देता है जिससे उसका video Google में जल्दी index नहीं होता है. अगर Google की policies को आप ठीक तरह से follow करोगे तो google आपको एक सफल youtuber बना सकता है. में आपको निचे कुछ tips बता रहा हूँ जिससे आप Video के SEO optimize कर सकते हो।

  • Video Title में keyword का use करें और पूरा title लिखें।
  • Description में video के बारे में लिखिए और इसमें भी Keyword use कीजिए।
  • Video length अच्छा होना चाहिए और 1 घंटे से ज्यादा हो तो better होगा।
  • जितना हो सके Subscriber बढ़ाये. क्योकि subscriber से आपके video की ranking और views बढ़ेगी।
  • Commenting allow कीजिए और comments का reply कीजिए।
  • Video upload करते time target location select कीजिए.
See also  Meta tags Kya Hote hai Meta Tag Blog me Kaise Add kare [Meta tag Generator Tool]

Advertising

अगर आप चाहो तो थोड़ा पैसे खर्च करके अपने YouTube channel को Promote कर सकते हो. इसके लिए आप Online भी Advertising कर सकते हो और Offline भी. Online के लिए Google Adword अच्छा होगा और offline के लिए television अच्छा होगा. इसमें आपको बहुत ही कम समय में better result मिल जायेगा but इसमें खर्च है. अगर आपके पास पैसे कम है तो आप इसको रहने दीजिए और भी बहुत सारे ways है. आप उनको try कर लीजिए।

Contest

आप contest की help से भी Youtube Videos और channel को popular बना सकते हो. इसके लिए कोई एक gift रखें और फिर उसमे आप ये लिखें की lucky subscriber को ही यह gift जीतने का मौका मिलेगा. इस poster को social media पर फैला दीजिए ताकि इसके बारे में सबको पता चल सके। जब बहुत सारे subscriber आपके channel से subscribe कर लेंगे तो फिर किसी एक lucky winner को prize दे दीजिए।
जब आपके Channel में बहुत सारे subscriber हो जायेंगे तो इससे जब आप new video upload करोगे तो आपको video promote करने की जरुरत नहीं होगी. Subscriber को इसका notification अपने आप मिल जायेगा।

इन सभी तरीके से आप अपने YouTube channel को आसानी से promote कर सकते हो. इसमें बताये गए सभी tips और tricks बिलकुल आसान है. आप उसे easily follow कर सकते हो।

में उम्मीद करता हूँ की आपको यह जनकारी पसंद आई होगी और आप इस post को पढ़कर अपना YouTube channel easily promote कर लिए होंगे. अगर आपको इस post से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो comment कीजिए और इस post को social media में share कीजिए।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

16 thoughts on “YouTube Channel Ko Promote Karne Ke Liye 10 Tarike”

  1. Sir mera YouTube chanal bana hu aa he par us ki profile chaench nhi ho rhi to kya karu or bank account bhi jodna he to plz help me

    Reply
  2. sir hamra chaneel naya he abhi subcribe bhi kam he hame hame hmara video prmote karna sabse acha trika konsa he aur kese kya kare please sir

    Reply
    • Hi Deepak,
      Sabse pahle aap video upload karte time Title, Description, Tags, Thumbnail ye sab ko achhe se optimise karo. Uske bad use social media, forum, ya kisi site par promote karo.

      Reply
  3. Sir mera ek blog h jiska add band kar diya gya h. Or mere pass youtube chanal v h.
    Jo blog k sath add h.
    Mera prasna h blog add band ki wajah se mere chanal youtube pe koi iska prabhaw to nhi padega.
    Thanks

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×