Youtube se paise kaise kamaye- A to Z puri jankari

अपने youtube का नाम तो सुना होगा। ये दुनिया के सबसे popular video देखने वाला और upload करने वाला website है. हम इसमें करोड़ो videos अभी है. इस post में हम आपको इसी के बारे में बताएँगे की youtube से पैसे कैसे कमा सकते हैं. अगर आप भी youtube से घर बैठे बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो ये post आपके लिए काम का हो सकता है।

YouTube se Paise kaise kamaye How to earn money from YouTube in Hindi A to z information puri jankari

अभी के time में बहुत से लोग song,Movie,news,cartoon, या फिर कोई tutorial हो सब Youtube से ही देखते हैं. अभी इसमें बहुत सारे companies भी इसमें video upload करके पैसे कमा रहे हैं. आप भी इसमें आसानी से पैसे कमा सकते हो।

Youtube क्या है और ये पैसें कैसे और क्यों देती है

Youtube एक video sharing platform है. ये फरवरी 2005 में paypal कर्मचारियों द्वारा बनाया गया है। Youtube 54 भाषाओ में उपलब्ध है. इसमें कई crore video upload है. और आप इसमें आसानी से video upload भी कर सकते हो।
Youtube में जब आप video upload करोगे तो पैसे कमाने के लिए आपको Adsense ad youtube video पर लगाने होंगे. जब आपका video कोई देखेगा तो उसमे ad दिखाएंगे इससे आपको income होगी।

Youtube से पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए

Your knowledge

सबसे पहले तो आपको किसी चीज के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। जिससे आप video में उस चीज के बारे में जानकारी दे सकते हो।

Your talent

आपके पास talent होना बहुत जरुरी है। आपके बोलने का style अलग होना चाहिए,आपके समझाने का style अलग होना चाहिए।

See also  Successful YouTuber Banne Ke Liye 6 Ways [Full Guide]

अब निचे में आपको ये बता रहा हूँ की आपके पास होना क्या क्या चाहिए।


Laptop

सबसे पहले तो आपके पास एक laptop होना चाहिए जिसके द्वारा आप video capture, edit और upload कर सकोगे।


Quality Camera

आपके पास एक अच्छी quality की Camera होने चाहिए जिससे video पूरा साफ़ हो. अभी Android, IOS जैसे mobile में भी अच्छी quality की camera दिया जा रहा है।


Video editor and editing knowledge

आपके पास कोई अच्छा video editing software होने चाहिए जैसे- camtasia studio से आप एक अच्छी video editing कर सकते हो।

इन सबके साथ साथ जो आपको रूपये कमाने में मदद करेगा वो आपके पास अपना एक अलग value होना चाहिए. आपको लोगों से पहचान होनी चाहिए।

Youtube से पैसे कैसे कमाए

अब में आपको निचे बता रहा हूँ की youtube से पैसे कैसे कमाए. अगर आप youtube से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको ये steps follow करना पड़ेगा।

Create and upload video

जैसे की मेने ऊपर में बताया की video capture करने के लिए आपके पास एक अच्छी quality का camera होना चाहिए. उसके बाद आपको video editing knowledge और video editing software होना चाहिए. आप इन सबसे एक अच्छा video तैयार कीजिए और उस video को youtube पर upload कीजिए
Youtube पर video upload करने के लिए आपके पास gmail account होना चाहिए अगर आपको gmail account है तो youtube.com/upload में जाकर upload कर लीजिए।


Video promote कीजिए

Video promote कीजिए का मतलब ये हुआ की उस video को अपने friends तक share कीजिए और social media में भी share कीजिए। जिससे आपका video views कम से कम 500 होना चाहिए।

See also  YouTube Se Jyada Money Earning Ke Liye 8 Types Ke Video (Make Large Amount)

Video monetize enable कीजिए

जब आपका video views ज्यादा होने लगे तो आपको video में monetize enable करना पड़ेगा तभी आप इससे पैसे कमा पाओगे।


Youtube को Adsense से जोड़े

अब आपको आपके youtube account को Adsense से जोड़ना पड़ेगा। Adsense के द्वारा से आपके video पर ads show होंगे और जब उस Ads पर click होगा तो आपको income होगी।

अब क्या करें

अब आप ज्यादा से ज्यादा video बनाकर youtube पर upload कीजिए और उसमे monetization enable कीजिए. अब आपको जितने ज्यादा Ad clicks और views मिलेंगे आपको उतने ही ज्यादा earning होगी।

Adsense से Related कुछ Questions और Answers

Que: क्या हम Blogging के मुकाबले Youtube से ज्यादा earning कर सकते है?
Ans: ये आपकी video पर depend करता है. अगर आपकी video में अच्छी information होगी तो ज्यादा views होंगे जब ज्यादा views होंगे तो आपकी earning भी ज्यादा होगी।

Que: Internet से Download किया हुआ video हम youtube पर upload करके पैसे कमा सकते है?
Ans: नहीं हम internet से download किया हुआ video youtube पर upload करके उससे पैसे नहीं कमा सकते है.

Que: क्या हम internet से download किया हुआ music video में edit करके upload कर सकते है?
Ans: नहीं, अगर हम internet से download किया हुआ music video में लगा कर upload कर देंगे तो वो copyright माना जायेगा।

Que: Youtube पर हम 1 ad click में कितने पैसे कमा सकते है.
Ans: हर 1 Ad click के $1 से $10 तक कमा सकते है.

Que: क्या blogging के मुकाबले में Youtube से पैसा कमाना आसान है ।
Ans: हाँ, blogging के मुकाबले में Youtube से पैसा कमाना ज्यादा आसान है।

See also  Hosted Adsense Account Ko Non-Hosted Me Upgrade Kaise Kare

I hope आपको इस post से अच्छी जानकारी मिली है. किसी भी प्रश्न या सहायता के लिए हमें comment कीजिए। इस post को social media में share कीजिए।

Recommend for you:

  • Adsense ko Analytics se connect kaise kare
  • Adsense se related 30 most important Questions and Answers
  • Blogger par free blog kaise banaye
  • WordPress vs Blogger: apke liye kaun behtar hai
  • Adsense CPC increase karne ke liye 10 Tips

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

4 thoughts on “Youtube se paise kaise kamaye- A to Z puri jankari”

  1. मेरा यूट्यूब एकाउंट 1 Dec 2014 का बना है।
    पर उसका मुझे पता नही था।
    उस पर मैंने अब वीडियो डालना शुरू किया है।
    तो क्या उसपे montisation on होगा।
    मैंने सुना है की अगर 1 साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे आपकी वीडियो नही चली तो यूट्यूब से कोई पैसा नही मिलता।।।।
    कृपया सही जानकारी दे।।।

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×