Blog Post Me Dusre Post Ka Link Kyu Aur Kaise Add Kare

आज में आपको इस Post में हम आपको इस ऐसी जानकारी देने वाले है जो New Blogger के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसके बारे में सभी Blogger को जानना बहुत ही Important है। इस Post में हम आपको “Post में Link क्यों और कैसे Add करें” इसके बारे में बताने जा रहा हूँ। 

Naya Post likhte samya time dusre Post ka link kaise aur kyo Add kare

हर Blogger यही चाहता है की उसके Blog में ज्यादा Pageviews हो। तो इसके लिए Post लिखते समय उसमे दूसरे Post का link Add करके Pageviews, PageRank और SERPs को बढ़ा सकता है। ये Internal linking के सबसे अच्छे तरीकों में से एक तरीका है। हालाँकि आपको Post में दूसरे Post का Link Add करने में थोड़ा सा ज्यादा समय लगेगा But इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा। में आपको निचे में Point से बता रहा हूँ की Post में Other Post का Link क्यों Add करें।

Post में दूसरे Post का Link क्यों Add करें

जैसे की मेने आपको ऊपर में भी बताया की Post लिखते Time दूसरे Post का Link Add करने में आपको थोड़ा ज्यादा Time तो लगेगा ही But इससे आपके Blog की Search Engine में Popularity बढ़ेगी मतलब की कोई आपके Blog के एक Post से Related Google में Search करेगा तो उसमे आपके Blog का 4-5 Post या उससे अधिक भी Show होगी।  ये आपके Internal Linking पर Depend करता है। So Post में दूसरे Post का Link Add करना बहुत Important है।

Post में Internal link कैसे Add करें

अब में आपको निचे में बता रहा हूँ की Post में दूसरे Post का link Add कैसे करें। तो ये बहुत ही Simple है लेकिन New Blogger के लिए बहुत भारी है। में आपको अच्छे से बताने की कोशिश करूँगा जिससे आपको आसानी से समझ में आ सके।

See also  Blogger Blog Ki Traffic Ko Kisi Dusre Blog Me Redirect Kaise Kare

Step 1: सबसे पहले तो Blogger में Login करे उसके बाद Blog Dashboard में जाइये।

  1. अब New Post लिखने के Option में Click करें
  2. अब ऊपर Link पर Click करें

    Step 2: अब एक Popup Page Open होगी में आपको Image के मुताबिक निचे बता रहा हूँ।

    1. यहाँ पर जिस Post का Link Add करना है उसका Title लिखें।
    2. अब Web Address पर Click करे
    3. यहाँ Post का URL लिखें
    4. अगर आप इस Post को Search Engine में Index नहीं करना चाहते हो तो इसमें Tick करे
    5. अब Ok बटन पर Click करें

    .

    .

    .

    .

    .

      में आशा करता हूँ की आपको ये Post अच्छी लगी होगी। में अगर इसमें कोई परेशानी हो या फिर इससे Related सवाल हो तो Comment में बताये जरूर। अगर आपको ये Post पसंद आये तो इसे Share जरूर करें।
       

      Like the post?

      Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

      Sharing Is Caring...

      5 thoughts on “Blog Post Me Dusre Post Ka Link Kyu Aur Kaise Add Kare”

      Leave a Comment

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      ×