WordPress Ke Bare Me 30+ Interesting Facts

Hi friends! , आज हम बात करेंगे WordPress की कुछ interesting facts और stats के बारे में. आप wordpress user हो तो आप इसके बारे में जरूर जानना चाहेंगे. या आप अभी wordpress को use करने बारे में planning कर रहे हो तो यह आपके लिए important है. क्योंकि WordPress के facts जानने के बाद आपको इसपर ज्यादा interest हो जाएगा।

Interesting facts and stats about WordPress ke bare me

अभी Internet पर एक अरब से अधिक websites और blogs हैं. अगर हम webpages की बात करें तो अभी internet पर खरबों (trillions) webpages हैं. जब Internet का आविष्कार हुआ था तो उस समय website की संख्या कम थी और ज्यादा तर लोग website बनाते भी नही थे. क्योकि उस समय website बनाने के लिए coding knowledge होना जरूरी था. जब से CMS (Content Management System) का अविष्कार हुआ है तो उसी time से internet पर sites की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ती ही जा रही है।

क्योकि आपको पता होगा कि किसी भी CMS का use करके site बनाते हैं तो उसमे coding knowledge होना required नही होता है. अभी तो बहुत सारे CMS available है लेकिन users के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया हुआ और recommend किया हुआ CMS WordPress है।

अगर आप एक ब्लॉगर हो तो आपको wordpress के बारे में पता ही होगा. अभी लगभग सभी professional ब्लॉगर का ब्लॉग wordpress पर ही run होता है. यदि आप wordpress को use नही किये हो तो में आपको बता देता हूँ कि इसमे बहुत सारे awesome features हैं जो blog management को easy बना देता है. इसमे एक सबसे बेहतर feature है कि इसमे हजारों free plugins हैं, जिनके through आप अपने site को आसानी से manage कर पाएंगे।

See also  WordPress Site Me Malicious Code Scan Kaise Kare

WordPress में बहुत सारे अनोखे features हैं जो users को इसके अलावा दूसरे CMS के बारे सोचने भी नही देती है. इसमे आप आसानी से responsive website बना सकते हो. अभी पूरे दुनिया के Blogger, Developer, Internet user, WordPress को like करता है. इसमे बहुत सारी खूबियाँ है, जिससे लोग इसे इतना प्यार दिए।

आज हम WordPress की इन्ही Interesting facts के बारे में बताएंगे. जिनसे आप अभी तक अनजान होंगे. हम आपको वोर्डप्रेसस के आँकड़े के बारे में भी बताएँगे, जिससे आपको wordpress की popularity का पता चल पाएगा. चलिये जानते हैं…

Interesting facts and Stats about WordPress.

  1. WordPress एक first version May 27, 2003 को release हुआ था. जबकि Facebook और Twitter इससे बहुत बाद में launch हुआ है. इससे पता चलता है कि WordPress is older than Facebook and Twitter.
  2. WordPress का नाम Christine Selleck Tremoulet ने Matt Mullenweg (co-founder of WordPress) को suggest किया था. Christine Selleck Tremoulet एक ब्लॉगर है और WordPress के founder Matt Mullenweg का friend है।
  3. WordPress GNU GPL license के under release हुआ है. पूरी दुनिया मे इसे कोई भी download करके use कर सकता है.
  4. WordPress किसी company के द्वारा नही बनाया गया है. यह एक open source project है, जिसे Matt Mullenweg ने बनाया था।
  5. वर्डप्रेस के कुल 98 version हैं जो आज तक जारी किए गए हैं।
  6. WordPress.com हर महीने में 22,000,000,000+ pageviews पाते हैं और इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है।
  7. WordPress का Major core हर 152 days में release update होता है।
  8. WordPress अपने partner services जैसे Twitter, YouTube, Flickr ect की embeds को track करता है।
  9. WordPress Software में Programming language जैसे PHP, MySQL, Javascript, HTML, और CSS शामिल हैं।
  10. पूरे Internet में लगभग 28.5% websites WordPress पर ही बना हुआ है और इसकी market share 59.4% है।
  11. पूरे world में top 100 Websites की list में 14.7% website WordPress में ही run होता है।
  12. वर्डप्रेस का प्रयोग मिसाइल मार्गदर्शन प्रणाली को नियंत्रित करने के लिए किया गया है।
  13. WordPress.com में हर दिन 50,000 से अधिक free blogs बनाये जाते हैं।
  14. Genesis और Divi दो सबसे अधिक popular theme है जो 10% से अधिक wordpress sites में use होती है।
  15. Akismet and Jetpack दो सबसे अधिक use होने वाला free plugin है।
  16. Gutenberg एक नया WordPress editor है जो WordPress 5.0 में add होने वाला है।
  17. Akismet हर घंटे में 7,500,000 spam comments को cache करता है।
  18. पूरे world में हजारों websites WordPress पर ही run हो रहा है।
  19. WordPress में अभी 50,000 से अधिक free plugins available है।
  20. WordPress अभी 68+ भाषाओं (Languages) में available है।
  21. 2016 से पहले सभी WordPress sites में से 4% sites में SSL use होती था जो अभी बढ़ कर 11.45% हो गया है और यह बढ़ती ही जा रही है।
  22. WordPress core में 20% Javascript ही use हुआ है।
  23. Google में हर महीने 1 लाख से 10 लाख बार “WordPress” search किया जाता है।
  24. WordPress की सभी Websites और Blogs में 59.5 लाख post हर महीने लिखे जाते हैं. हर महीने 46.8 लाख new comments भी आते हैं।
  25. WordPress की सारे sites के content में 120 अलग अलग भाषाओं का use होता है. जिसमे ज्यादा तर English websites वर्डप्रेस बताया जा रहा है।
  26. WordPress की Automattic में 581 employees हैं जो wordpress की अलग अलग project पर work करते हैं।
  27. WordPress के द्वारा पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं, जैसे plugin/theme developer, hosting company,
    maintenance service, SEO agency, web design freelancer और भी बहुत से तरीके हैं।
  28. Matt Mullenweg ने 2006 में पहली बार WordCamp रखा था।
  29. Hackers बड़ी और छोटी दोनों तरह के WordPress websites में attack करता है और per minute में 90,978 attacks किये जाते हैं।
  30. Woocommerce (an Automattic ecommerce plugin) अभी 41% onlines stores में use होता है।
  31. WooCommerce plugin अभी तक 30 लाख से अधिक बार download किये जा चुके हैं।
See also  WordPress Me Emoji Ko Load Hone Se Disable Kaise Kare

WordPress बहुत बड़ी और great company है. इसकी तारीफ में अभी भी हजारों words फीके पर जाएंगे. अगर आप भी इसे एक बार use करोगे तो I promise आप दूसरे CMS के बारे में सोचोगे भी नही. इसके बहुत सारे features और facts, जिनमें से हमने ऊपर लगभग facts को mention किया है।

तो friends आपको यह post कैसा लगा हमें comment करके बताएँ. यह आपको पसंद आया तो इसे share जरूर करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×