YouTube Se Jyada Money Earning Ke Liye 8 Types Ke Video (Make Large Amount)

आजकल में देख रहा हूँ की बहुत से लोग मेहनत करके अपने से video बना कर YouTube में डालता है लेकिन फिर भी उसको ज्यादा income नही हो पता है. मुझे कुछ दिन पहले social media पर इसी से related सवाल पूछा था. इसीलिए में आपको इस post में बताने जा रहा हूँ की किस किस तरह के video से youtube से अच्छी income कर सकते हैं. यदि आप भी एक youtuber हो तो यह post आपके लिए काम का है. इस post को अच्छे से पढ़ें और इसमें जो video types के बारे में बता रहे हैं, उसी तरह के video को youtube में upload करें और अच्छी income करें।

YouTube Se Jyada Money Earning Ke Liye 8 Types Ke Video (Make Large Amount)
YouTube अभी के समय में सबसे popular video देखने वाला platform है. इससे अभी लाखों लोग millions को की income कर रहे हैं. अगर आप भी इससे पैसे कमाना चाहते हो तो इसके लिए आपको एक video create करना होगा और उसे youtube में upload करना होगा और फिर जब उस video में 1000 views आ जाये तो उसमे monetization enable करके adsense से connect करना होगा। जिससे आप youtube में through पैसे कमा सकते हो।

अगर आप पहले से ही एक vlogger हैं और आपका पहले से youtube पर channel है तो आपको starting एक problem जरूर आई होगी की जब आप video करते होंगे तो ज्यादा views नही आते होंगे. इस problem को लगभग सभी नए youtuber को face करना पड़ता है. मेने ये भी देखा है की बहुत से लोग जब अपना नया youtube channel बनाता है तो उसके video में बहुत कम समय में बहुत ज्यादा views आ जाता है. इसका सबसे बड़ा reason ये है की उसके video का type सही होता है. I mean, जिस video के बारे में लोग youtube पर ज्यादा search करते हैं तो अगर आप उसी को upload करोगे तो definitely उसमे कम समय में ज्यादा views आएंगे।

हम आपको निचे में कुछ ऐसे types के video के बारे में बताने वाले हैं, जिसको mostly लोग पसंद करता है. इसीलिए अगर आप इन types के video को अपने youtube channel में upload करोगे तो उससे आप ज्यादा पैसे कमा पाओगे। में बहुत बार youtube में ये देखा है की जिस video में काम की जानकारी होती है, उसमे ज्यादा views नही होते बल्कि जिस video में फालतू जानकारी होती है, उसको लोग ज्यादा देखता है. इसका reason Video की title है. अगर आपके video में अच्छा content है लेकिन आप उसका title में mistake कर दिए तो उसमे ज्यादा views नही आएगा और वही अगर आपके video में अच्छा content नही और आप अपने video का title interesting रखे तो आपके video में अच्छी views होगी।

See also  Blog Post ko Direct Koi Bhi Email Se Publish Kaise Kare

Which Types of Video Make Large Amount of Money On YouTube.

1. Music Video:

लगभग सभी लोग अभी के समय में music सुनना पसंद करते हैं और आप youtube में किसी भी music video को देख सकते हो की उसमे बहुत ज्यादा views आते हैं. अगर आप अपने से कोई music video बना के डालोगे तो उसमे अच्छी views तो आएगा ही। जब में work करते करते boring हो जाता हूँ तो में music सुनना ज्यादा पसंद करता हूँ. हम youtube में mostly, tutorial, discover और music ही देखते हैं.
अगर आपको music instrument की knowledge है और music बनाने के लिए आता है तो आप music video बना कर youtube के डाल सकते हो और इससे आपको अच्छी income भी होगी। अभी भी बहुत से लोग youtube पर अपने से music video बनाकर अच्छी income कर रहे हैं।

2. Video movie:

YouTube पर बहुत से लोग movies देखना भी पसंद करते हैं. अभी अपने India में थोड़ी internet speed की कमी है, इसीलिए बहुत से लोग नही देखता है. जिसके पास fast internet speed होती है वो लोग online movies देखना ही पसंद करते हैं. अगर में अपनी बात करूँ तो में ज्यादातर movie देखता नही हूँ और कभी कभी देखता भी हूँ तो youtube में ही। आप किसी कहानी पर movie बना सकते हो और इसके youtube में डाल कर अच्छी income भी कर सकते हो.
मेने बहुत से लोगों को देखा है की जब कोई नयी movie release होती है तो उसे cinema hall से record करके youtube में डाल देता है. क्योकि जब new movie release होती है तो लगभग 15 दिन तक youtube में upload नही होता है और इसका ही फायदा बहुत से लोग उठा लेता है. इससे तो अच्छी income हो जाती है लेकिन यह अच्छा नही होता है. अगर आप ऐसा करते हो तो जिसने उस movie को बनायीं है वो आपके खिलाफ action ले सकता है और आपके channel को suspend भी कर सकता है. इसीलिए अपने से movie बनाकर ही उसे youtube पर upload करें।

3. Funny video:

अगर आप 100 आदमी से ये पूछोगे की उसको funny video पसंद है तो 70 का जवाब yes ही होगा. क्योकि funny video को हर कोई like करता है और उसे watch करना भी पसंद करता है. हमारे life में हमें खुश रहना भी बहुत आवश्यक होता है. जब हम खुश रहेंगे तो इससे हमारे शारीर बिमारियों से safe रहेगा और स्वस्थ रहेगा।
आप चाहो तो funny video को भी youtube पर upload करके earning कर सकते हो. आप youtube पर कोई भी funny video देख सकते हो की उसमे 1000+ views होगा ही. लोग funny video को देखना बहुत पसंद करते हैं और ऐसे video में ads भी high cpc का show होता है. आप funny video को आसानी से बना भी सकते हो और उसे youtube में upload करके अच्छी income भी कर सकते हो।

See also  YouTube Ke Liye Copyright Free Music Download Kaha SE Kare? Top 5 Websites

4. Sports videos:

बहुत से लोग sports के भी शौकीन होते है, जो youtube पर भी sports देखते रहता है. आप खुद ये imagine कर सकते हो की जिस दिन cricket का match होता है तो लोग किस तरह अपने काम को छोड़ कर cricket देखने में लग जाते हैं. आपके लिए sport भी एक best option है. आप Cricket, Football, WWE, Kabaddi, etc. का video बनाकर अपने youtube channel में upload कर सकते हो. इससे आपको अच्छे views तो मिलेंगे ही और साथ ही साथ अच्छी income भी होगी। इसके अलावा आप अपने video में किसी cricket star के बारे में amazing बातें बता कर उसे youtube में upload कर सकते हो. ऐसे video में भी आपको बहुत ज्यादा views मिलेंगे।

5. The news video:

News के शौक़ीन तो हर कोई होता है. बहुत से लोग offline यानि television में news देखना पसंद करता है तो बहुत से लोग online news watch करना पसंद करता है. अभी भी youtube पर बहुत से news channels है और इसमें भी अच्छे views आते रहते हैं. अगर आपके बोलने की capacity अच्छी है तो आप news video बनाकर अपने channel में upload कर सकते हो. में suggest करूँगा की आप politics की पूरी news और criminal events की news और इसके अलावा भी कुछ interesting topics पर news दीजिए. अपने news video में अच्छे से explain करके बताये ताकि आपके viewers को समझ में अच्छे से आएँ।

6. Kids Video:

अगर आप यह सोच रहे हो तो की सिर्फ young ही internet use करता है तो यह आपकी भूल होगी. क्योकि अभी बच्चे भी internet को use करते हैं. अगर में अपनी बात करूँ तो में जब 10 साल का था तो तभी से internet use करना सीख गया था। वैसे अभी भी मेरी age ज्यादा नही है. इसीलिए में आपसे भी कहना चाहता हूँ की बच्चे भी youtube के शौकीन है और बच्चे mostly, cartoon, game learning video, tutorial etc. को देखना पसंद करते हैं.
अगर आप चाहो तो Cartoon, poems, story, game learning, tutorial जैसे topic पर video बना सकते हो और उसे youtube में upload भी कर सकते हो. मेने देखा है की ऐसे video में भी बहुत views आते हैं और income भी अच्छी होती है।

See also  Blogspot Blog Ko Puri Tarah Se Mobile Friendly Kaise Banaye

7. Discovery Video:

Youtube में बहुत सारे discovery channel है और mostly discovery channel English में है. लगभग सभी बड़े से लेकर छोटे तक discovery video देखना पसंद करता है. Discovery video देखने से कुछ नए चीज के बारे में जानकारी मिलती है. में भी discovery video देखना पसंद करता हूँ.
अगर आपके science की अच्छी knowledge है तो आप discovery video बनाकर उसे अपने channel में upload कर सकते हो. अगर आप इस तरह के video upload करोगे तो really आपके video में अच्छी views आयेंगे. इस तरह के video को पुरे world के लोग watch करता है, इसलिए इसमें high earning ads show होती है. जिससे अच्छी earning होती है।

8. Video tutorial:

इस तरह के video को लोग ज्यादा like नही करते लेकिन मिझे सबसे ज्यादा tutorial video ही पसंद है. में सबसे ज्यादा youtube पर tutorial video ही देखता हूँ. जब में अपने ब्लॉग के लिए post लिखता हूँ तो ब्लॉग से लेकर youtube में उस topic पर tutorial देखकर ही post लिखता हूँ. सभी internet user को कुछ न कुछ परेशानियों को face करना पड़ता है. अगर किसी को कही problem होती है तो वो उसके solution के लिए tutorial पढ़ता या देखता है.
इसीलिए अगर आप चाहो तो youtube में tutorial video upload करके भी पैसे कमा सकते हो. इस तरह के video में भी अच्छे type का ads show होता है और income भी अच्छी होती है. इस तरह के video बनाने में भी आपको ज्यादा परेशानी नही होगी।

तो ये top video types है, जिसमे अच्छी earning होती है. आप ऊपर बताये गए types में से किसी को choose करके अभी से अपना youtube channel start कर लीजिए. अगर आप एक ही type के video को अपने channel में upload करोगे तो बहुत ही कम समय में आप एक successful vlogger बन जाओगे।


में उम्मीद करता हूँ की आपको यह post अच्छा लगा होगा। इस post से related सवाल पूछने के लिए comment करें और इस post को social में share कीजिए।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

15 thoughts on “YouTube Se Jyada Money Earning Ke Liye 8 Types Ke Video (Make Large Amount)”

  1. Vines डाले तो कैसा रहेगा…… एंटरनमेंट with message इस पर राय दे

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×