WordPress Ke Liye Top 5 Free Hosting Companies [For Newbie]

Hello दोस्तों, आज हम wordpress के लिए Top 5 free Hosting के बारे में बात करने बारे हैं. अगर आप एक newbie blogger हो और आपको wordpress सीखना है तो आप free hosting में अपना wordpress ब्लॉग बनाकर सीख सकते हो.

free wordpress hosting company lists

आज कल हर कोई चाहता ही की उसके पास professional ब्लॉग हो लेकिन इसके लिए अधिक पैसे खर्च करने की जरुरत होती है. आप बहुत सारे free platform जैसे blogspot में भी अपना free ब्लॉग बना सकते हो और इसमें अपना पोस्ट publish कर सकते हो.
लेकिन अगर आपको और भी ज्यादा features चाहिए तो इसके लिए आपको wordpress जैसे अच्छे प्लेटफार्म को select करना होगा. इसमें ब्लॉग बनाने के लिए आपको hosting और domain खुद से खरीदना होगा. आपके ब्लॉग का सारा डाटा आपके hosting में store होकर रहता है.

जो लोग पहले कभी wordpress में ब्लॉग नही बनाते हैं, उनके लिए पहली बार hosting खरीदकर ब्लॉग बनाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है. अक्सर, लोग मुझे comment में wordpress में ब्लॉग बनाने से related बहुत सारे सवाल पूछते रहते है. इससे पता चलता है की नये user के दिमाग में wordpress में ब्लॉग बनाने से related बहुत से confusion है.

अगर आप भी पहली बार wordpress में ब्लॉग बनाने जा रहे हो तो इससे पहले आप free hosting का इस्तेमाल करके भी wordpress को सीख सकते हो. WordPress बहुत easy है, आप कुछ दिन में इसे सीख लेंगे फिर आप किसी अछे hosting provider से hosting purchase कर सकते हो.

एक बात का ध्यान रखिये की में आपको free hosting use करने की अनुमति नही दूंगा. इसे आप सिर्फ wordpress सीखने की purpose से ही use कर सकते हो. अगर आप अपने ब्लॉग के लिए free hosting use करते हो तो इससे आगे अगर कोई problem create होगा तो उसका जिम्मेदार आप होंगे. यह serious blogging के लिए recommended नही है, हाँ, इसे आप wordpress को जानने और समझने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो.

See also  Genesis Theme Ko Manually Customize & Design Karne Ki Full Guide

Top 5 Free Hosting Providers for WordPress Blog.

1: 000WebHost

 

यह सबसे टॉप free hosting company में आता है. यह बहुत पुराना hosting company है, जिसे 2004 में ही बनाया गया था. यह other free hosting के मुकाबले में बहुत अच्छा perform है रहा है. इसको इंडस्ट्री में बहुत समय हो चूका है, जिससे लोग इनपर बहुत ज्यादा trust करते हैं.

ज्यादातर free hosting में auto ads सेटअप किये होते हैं लेकिन यह एक ad-free hosting company है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है की यह आपको 99.9% तक downtime देने की promise करता है. इसके कुछ key features में आपको निचे बता रहा हूँ.

  • 99% Uptime Guarantee
  • One click installer
  • Free domain (with .000webhostapp.com extension)
  • 1.5GB storage
  • 10GB bandwidth
  • Infinite domain names
  • PHP and MySQL Databases, FTP, instant backup
  • 5 emails accounts with POP3 and IAMP
  • SPAM protection and Mail Forwarder
  • phpMyAdmin, Directories for Password Protection

 

2: AccuWeb Hosting

यह आपके लिए दूसरा great hosting है, जिसमे आप अपने WordPress site को free में होस्ट कर सकते हो. यह free plan के अलावा paid plan भी offer करता है. जिससे बाद में कभी भी अपना plan change कर सकते हो.

यह आपको lifetime के लिए में hosting provide करता है. जिसमे आपको 2 GB SSD storage और 30GB bandwidth मिल जायेगा. इसमें आप maximum 10 डेटाबेस बना सकते हो. इसमें आप एक ही domain add कर सकते हो. इसके सर्वर को बहुत अच्छे से optimize किया गया है, जिससे आपके site की loading speed fast होगा.

  • Blazingly fast websites.
  • Custom Domain names.
  • High-level security with multi-layer DDoS Protection.
  • Complementary backup of your site!
  • Advertisement free.
  • Helpful and Friendly customer support.
  • SEO optimized plugins.
  • Google Apps Integration.
See also  Schema Markup Kya Hai? WordPress Me Schema Markup Kaise Add Kare [2 Methods]

 

3: x10hosting

जैसे की इसके नाम से ही पता चल रहा है की 10x hosting है. यह सबसे अच्छा free cloud hosting है. इसकी performance बहुत ही अच्छी है. इससमे आपको अपने account में full access के साथ latest version php, mysql और cPanel में भी मिल जायेगा. इस hosting की performance बहुत जबरदस्त है.

  • cloud SSD cloud servers.
  • Full Control over the PHP scripts.
  • High performance
  • optimized features.
  • Flexible web hosting.
  • One-click software installation
  • Easy-upgrades and daily updates.
  • User-friendly web hosting tools.

 

4: Freehostia

इसके नाम से ही आपको पता चल गया होगा की यह बिलकुल free hosting company है. इसमें paid plan नही है. यह hosting company उनके लिए perfect है, जोपहली बार अपना ब्लॉग बनाने वाले है. इसमें आपको बहुत अच्छी security मिल जाएगी और साथ ही 24/7 customer support है. इसमें customer support के लिए articles और videos भी available है.

इन सभी great features के साथ इसमें एक खराबी यह है की इसमें आपको सिर्फ 250MB storage ही मिलती है और mysql storage 10MB तक ही है. इसलिए मेने ऊपर बताया की यह startup के लिए better option है. इसके और भी features इस तरह हैं.

  • shared and cloud hosting platform.
  • One-click installer
  • Site management tools
  • statistics to evaluate progress.
  • High leveled security.
  • 24/7 helpful customer support

 

5: CloudAccess.net

इसको officially WordPress और Joomla के लिए ही बनाया गया है. इसको बहुत अच्छेसे optimize किया गया है, जिससे आपके site की performance और भी ज्यादा अच्छा होगा. इनके support टीम भी बहुत अच्छे हैं, वे हमेशा अपनी clients की मदद के लिए तैयार रहते हैं.

See also  Blog Homepage Layout Post Me Ads Kaise Lagaye [2 Method]

इसमें bacis control पैनल और साथ में one-click installation का भी option देता है. जिससे आप आसानी से wordpress को install कर सकते हो. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की यह आपके site की daily backup रखता है. जिससे आप काफी secure हो जाते हैं. इसके और भी features के बारे में हम निचे आपको बता रहे हैं.

  • 500MB Disk Space
  • 1 CPU Core
  • 1 GB RAM
  • Free Subdomain
  • Unlimited bandwidth
  • Unlimited email addresses

ये सभी hosting company आपको फ्री में hosting provide करता है, जहाँ आप wordpress होस्ट कर सकते हो. में आपको फिर एक बार बताना चाहुँगा की इन hosting companies को सिर्फ wordpress सीखने के लिए use करें. यह चाहे आपको बहुत अच्छी security option दे लेकिन फिर भी यह secure नही है. अगर आपको serious में blogging करना है तो किसी अच्छे hosting provider से hosting खरीद लीजिये.

I hope, यह post आपको अच्छा लगा होगा. इससे सम्बन्धित टिप्पणी जरुर करें. साथ ही इसको अपने दोस्तों के साथ भी share करें.

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×