WordPress vs Blogger: Apke liye kaun behtar hai

​अगर आप भी अपना एक blog या website बनाना चाहते हो तो आपके सामने Blog बनाने के लिए बहुत से  platforms  हैं.  इनमें से आपको ये चुनना बहुत मुश्किल होता है की  आपके लिए कौन platforms better है.  तो इस post में हम WordPress और Blogspot में कौन बेहतर किसके लिए है इसके बारे में बताएँगे।

Wordpress vs blogger who is better for you in hindi apke liye behtar hai WordPress ki jankari blogger ki jankari

अभी New blogger बिना सोचे समझे Direct hosting लेके wordpress पर अपना blog बना लेता है.  ये लोग को रुपया फालतू होता है इसीलिए ऐसा करते है।
आप ही एक बार दिमाग में सोचिए की wordpress platform free तो है but hosting के लिए तो पैसे खर्च होते है. अगर आप wordpress पर blog बनाओगे तो hosting के लिए आपको 700 रुपया monthly pay करना पड़ता है. और फिर कम से कम 3 महीने के बाद ही उससे पैसे कमाने की सोच सकते है तो आप सोचिए की कितना रुपया फालतू लगा।
इसीलिए अगर आप एक new  blog बनाना चाहते है तो में आपको अभी blogspot ही suggest करूँगा। हाँ, जब आप 200+ post लिख लोगे तब आप wordpress पर migrate कर लेना। 

Blogspot क्या है और इसमें Blog क्यों बनाये

Blogspot Google का ही एक service है. हम इसमें अपना Blog free में बना सकते है।

अगर आप blogging start कर रहे हो या सीखना चाहते हो तो ये platform आपके लिए अच्छा है.  इसमें आपका limited control होता है.  अगर आप इसमें blog बना रहे हो तो आपको अच्छा Design करने के लिए HTML Basic जरुरी होता है. अगर आप इसमें blog बनाओगे तो इसकी तरफ से free domain जैसे Blogginghindi.blogspot.com  मिलेगा.  आप बाद में भी  अपना मनपसंद Domain खरीद कर join कर सकते हो।
आप इसमें free में blog बनाकर कुछ posts लिखने के बाद Adsense का Ads अपने blog पर दिखा कर पैसे कमा सकते हो।  

See also  Blog Post Ko Readers Aur Search Engine Dono Ke Liye Optimize Kaise Kare

बाद में अगर आप चाहो तो  इसे WordPress पर आसानी से shift कर सकते हो. 

WordPress क्या है और इसमें blog क्यों बनाए।

WordPress के बारे में आप जानते होंगे। ये Atomatic द्वारा बनाया गया है.  ये platform free तो है लेकिन आपको Hosting लेने के लिए कुछ पैसे pay करना पड़ेगा।

वैसे wordpress.com पर आप free में blog बना सकते हो लेकिन इसमें limited futures होता है। 

अगर आप hosting लेकर wordpress पर blog बनाते हो तो इसमें आपको unlimited futures मिलता है.

इसकी सबसे खास बात यह है की इसमें आप plug-ins की सहायता से  easily  manage कर सकते  हो।
     अगर आप new blogger हो तो सबसे पहले आप WordPress.com पर free blog बनाकर try कीजिए।

Blogspot vs WordPress

मेने ऊपर में भी बताया है की अगर आप new blogger हो और blogging अच्छे से सीखना चाहते हो तो आप blogspot को try कीजिए।

तो में निचे आपको इसके बारे में simple शब्दों में समझा रहा हूँ।

  • Blogspot बिलकुल free platform है और wordpress में hosting के लिए pay करना पड़ता है 
  • Blogspot की Manage करने के लिए आपको basic html आनी चाहिए जबकि wordpress पर आप Plug-ins की सहायता से easily manage कर सकते हो।
  • Blogspot में आपको 1GB की Storage मिलती है और wordpress में Hosting के हिसाब से Unlimited Storage के लिए 700-1000 Monthly pay करना होता है।
  • आप blogspot से बिना रूपये खर्च किये  पैसे कमा सकते हो जबकि wordpress hosting के लिए pay करना होगा।
  • Blogspot की Designing के लिए Coding आपको जरुरी है और wordpress में हजारों plug-ins और हजारो themes की सहायता से easily अच्छा Design कर सकते हो।
    See also  Website/Blog ka Page Rank Increase kaise kare

    finaly:»

    I hope ये post आपको एक अच्छा Platform choose करने में आपकी help करेगा।

    इससे सम्बंधित कोई भी शिकायत या प्रश्न के लिए हमे comment कर सकते है. इस post को social media पर share कीजिए जिससे आपके friends भी एक अच्छा platform में अपना blog बना सके।
    Recommend for you:

    • Back hat vs white hat seo: Dono me kya Differences hai-
    • SEM kya hai? Iski puri jankari
    • Post ko publish karne ke baad use promote kaise kare adhik traffic ke liye
    • Alexa rank kaise badhaye tips and tricks
    • Website ki traffic badhane ke liye 52 tips 
    • Blogspot blog ka backup kyo aur kaise lete hai

    Like the post?

    Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

    Sharing Is Caring...

    1 thought on “WordPress vs Blogger: Apke liye kaun behtar hai”

    Leave a Comment

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    ×