Blogging Ke Bare Me 7 Kadwa Sach (Hard Truths)

Hello Friends, हम इस post में “Blogging के बारे में 7 Hard Truths” यदि आप एक ब्लॉगर हो तो इस post को last तक पढ़िए. इसमे आपको ब्लॉगिंग के बारे में कुछ ऐसी बातें जानने को मिल सकती है जो आपने पहले कभी नही सुना होगा. हम आपको इसमे कुछ आपको अपने experience share करेंगे, जिससे आप ब्लॉगिंग के बारे में नई facts जान पाएंगे।

blogging ke bare me reality kadva sach hard truths

आज कल ब्लॉगिंग बहुत ज्यादा popular होते जा रहे हैं. अभी भी बहुत सारे लोग इसके बारे में नही जानते हैं. परंतु जो लोग इसके बारे में पहली बार सुनते हैं तो बहुत उत्सुक हो जाते हैं. वो ब्लॉगिंग करके घर बैठे बैठे पैसे कमाना चाहते हैं. इसलिए वो बिना समय गवाए अपना ब्लॉग बना लेते हैं. लेकिन उन्हें बाद में धीरे धीरे ब्लॉगिंग की reality के बारे में पता चलता है।

In my case, मेने पहली बार “Blogging” शब्द कही सुना नही था बल्कि internet पर कही पढ़ा था. जब मैने इसके बारे थोड़ी details जानकारी हासिल की तो मुझे इसपर interest हो गया. उस समय जब में किसी दूसरे ब्लॉगर की income report पड़ता था तो इसमे और भी ज्यादा interest हो गया. उस समय मे सोचता था कि ब्लॉगिंग करना बहुत easy है और में इससे लाखों कमा पाऊंगा. लेकिन ब्लॉगिंग शुरू करने के बाद धीरे धीरे मुझे इसकी reality के बारे में पता चलता गया.

ब्लॉगिंग में मैने बहुत कुछ खोया भी है और बहुत कुछ हासिल भी किया है. ब्लॉगिंग से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है लेकिन मेने ब्लॉगिंग करने के काफी समय बाद उससे income कर पाया था. कुछ लोग ये बात जानते भी होंगे. कभी मौका मिला तो आपको पूरी story बताऊंगा।

फिलहाल, हम बात कर रहे थे, ब्लॉगिंग के कुछ hard truths के बारे में. आज तक आप यही सुनते आ रहे होंगे कि ब्लॉगिंग करके आप घर बैठे लाखों कमा सकते हो. लेकिन यह सच नही है. ब्लॉगिंग करके पैसे कमाना बहुत मुश्किल होता है. खैर, जब आप ब्लॉगिंग करने लगेंगे तो धीरे धीरे पता चल ही जाएगा या आप ब्लॉगिंग कर रहे हो तो आप मुझसे बेहतर जानते होंगे।

Blogging के बारे में 7 कड़वे सच (Hard truths About Blogging)

1. Blogging is a Hard Work:

अब पहले जैसा नही रहा कि ब्लॉग बना कर उसमे कुछ अच्छे post लिख लिए और काम करना बंद कर दिए, फिर भी उससे अच्छी earning कर रहे हैं. में जनता हूँ कि कुछ ही समय पहले same ऐसा ही होता था लेकिन अभी बिल्कुल ऐसा नही होता है. क्योंकि अभी किसी भी niche पर एक नही बल्कि बहुत सारे blogs होते हैं.

See also  New Blogger Ko 9 Baate Hamesha Yaad Rakhna Chahiye

आप अपने ब्लॉग के लिए जो niche select किये हो तो उसमें भी कुछ competitors होंगे. हर कोई एक दूसरे से आगे बढ़ना चाहते होंगे और इसके लिए वो दिन रात मेहनत करते हैं. आप जितना मेहनत करते हो तो उससे कई ज्यादा मेहनत दूसरे ब्लॉगर करते हैं ताकि वो आपसे आगे निकल सके. ऐसे में अगर आप उन्हें थोड़ा भी मौका देंगे तो वो आपसे बहुत आगे निकल सकता है।

जब लोग ब्लॉगिंग शुरू नही करते हैं और वो सोचते हैं तो उन्हें लगता है कि ब्लॉगिंग बहुत easy है. इसमे सिर्फ नए नए articles लिखना होता है. लेकिन ब्लॉगिंग में post लिखने के साथ साथ भी बहुत सारे काम करने पड़ते हैं. अगर आप भी ऐसा सोचते हो कि ब्लॉगिंग easy है तो आज से इसे भूल जाइए।

2. You Will Have Lots Of Self Doubt:

जब आप ब्लॉगिंग करने लगेंगे तो कुछ समय बाद आप उन blogs को अपने ब्लॉग से compare करने लगेंगे जो आपसे पहले या आपके साथ शुरू किये हैं. कभी कभी आप ऐसा महसूस करेंगे कि आप सफल होने के लिए प्रयाप्त नही हो. अन्य ब्लॉग जो आपसे वर्षो अधिक है, उसमे अच्छी लेख, अच्छी design और अच्छी popularity है तो लोग उन्हें छोड़ कर आपके ब्लॉग में समय क्यों बिताना चाहेंगे?

आप ऐसे भी ब्लॉगर friends को देखेंगे जो आपसे बाद में ब्लॉगिंग शुरू करेगा और आपसे पहले ही सफल ब्लॉगर बन जायेगा। यह आपके ego को hurt करता है जो आपकी ब्लॉगिंग के प्रति विश्वास को कम कर देंगे।

जब ब्लॉग में low traffic आएंगे तो आप सोचेंगे कि आप कुछ भी कर लोग एक viral post नही लिख सकते हो जो आपके ब्लॉग में हजारों traffic प्राप्त करने में help करेंगे. आपके friends जो ब्लॉगिंग नही जानते हैं वो आपको support नही कर पाएंगे. क्योंकि वो समझ ही नही पाएंगे कि आप क्या करते हो?

3. Blogging Takes Up a Lot of Time:

क्योंकि अभी आप नही जानते होंगे कि आप क्या कर रहे हो तो इसलिए आप अपना सबसे अधिक समय ब्लॉगिंग सीखने में देंगे. आप नही जानते होंगे कि एक बहुत अच्छी article कैसे लिखते हैं? ब्लॉग के लिए photo कैसे edit करना है? ब्लॉग को design कैसे करें?

आप अपना सबसे ज्यादा समय अपने ब्लॉग को ठीक से समझने में देंगे और उसे ठीक से सीखने के बारे में देंगे. जब आप काफी समय तक ब्लॉग में काम करते रहेंगे उसके बाद भी आपको कोई profit नही हो तो आपको ब्लॉगिंग से interest कम होने लगेंगे. आपको ब्लॉगिंग करने में boring feel होने लगेंगे।

See also  Blog Me Use Karne Ke Liye Top 12 Web Fonts

4. Building a Brand Takes Long Time:

जब आप नए ब्लॉगर होते हैं तो कोई भी आपको नही जानता है. Visitors, Search engine कोई भी आपको ठीक से नही जनता है. इनसे जान पहचान होने में 5 महीने से 1 साल लगेंगे ही. Google और बड़े बड़े search engines किसी भी new domain पर trust नही करते हैं और उन्हें authority के रूप में नही देखते हैं. धीरे धीरे उसको search engine में बेहतर position मिल पाती हैं।

अगर आपके ब्लॉग को 6 महीने बाद भी search engine में बेहतर position नही मिल पाती है तो आपको SEO (Search Engine Optimization) पर ध्यान देना होगा. आपको अपने ब्लॉग post में keywords का use करना होगा, जिससे आपका article search engine में बेहतर perform कर पायेगा।

आपका ब्लॉग एक brand बनने में बहुत लंबा (महीनों नही, बल्कि सालों) लग सकता है. क्योंकि कोई भी आपको देखते ही आप पर trust धीरे धीरे आप पर trust करने लगेंगे. इसलिए यदि आप business level पर blogging करना चाहते हो तो patience रखकर लगातार ब्लॉगिंग करते रहिए. इसमे 1 साल नही बल्कि कई साल लग सकते हैं. यदि आप regular work करते रहेंगे तो कम समय भी लग सकता है।

5. There Are Lots Of Rework;

जब ब्लॉगिंग शुरू करते हैं तो हमें writing skills नही होते हैं, जिसके कारण हम एक अच्छा post नही लिख पाते हैं. धीरे धीरे जब आप regular researches और post लिखते रहेंगे तो आपके अंदर अपने आप writing skills आने लगेंगे।

अगर आपको search engine अपने post की ranking बनाये रखना है तो इसके लिए आपको समय समय पर old articles को update करना होगा. इससे हम अपने old post को ज्यादा बेहतर बनाते हैं. जब आप उस post को लिखे थे तो आपको उतना experience नही था और अभी शायद आपको उसके बारे में अच्छा knowledge है तो इससे आप post को ज्यादा बेहतर बना सकते हो.

अगर आप अपने old ब्लॉग posts को update नही करते हो तो धीरे धीरे search engine results में आपका post नीचे होता जाएगा. अगर आपको ranking बनाये रखना है तो post update करते रहिए. क्योंकि इससे search engine को लगता है कि हमने अभी के लिए जानकारी share की है।

See also  Broken Link Kya Hai?? Broken Link Check karne ke Liye 5 Tools

6. You Need Patience:

ब्लॉगिंग करने के लिए आपको बहुत ज्यादा patience की जरूरत होती है. आज के समय मे आप बिना patience के एक सफल ब्लॉगर नही बन सकते हो. क्योंकि आप रातो रात बहुत सारे followers और page views प्राप्त नही कर सकते हो. इसके लिए महीनों नही सालों लग सकता है.

अगर आप आसानी से अपने ब्लॉग को famous करना चाहते हो तो इसके लिए आपको viral post लिखना होगा. जिसे social media में लोग ज्यादा से ज्यादा share करेंगे. खास कर नए ब्लॉगर के लिए viral post लिखना बहुत मुश्किल होता है. जब आपको ब्लॉगिंग में अच्छा experience हो जाएगा तो आप viral post भी लिख सकते हो।

मेरे experience के हिसाब से एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको बहुत patience रखना होगा और सालों आपको बिना profit के काम करते रहना होगा, जबहि आपको एक दिन इसका result मिलने लगेंगे

7. Running A Blog Will Cost You Money:

अगर आपने अभी तक अपना ब्लॉग नही बनाया है तो आप बहुत जगह सुनते गया पढ़ते होंगे कि ब्लॉगिंग करने के लिए पैसा नही खर्च करना होता है. यह सच है कि बिना पैसे खर्च किये भी आप ब्लॉग बना सकते हो लेकिन अगर आपको seriously ब्लॉगिंग ही करनी है तो आपको पैसे खर्च करने ही होंगे।

ब्लॉग को ज्यादा बेहतर बनाना चाहेंगे तो पैसे invest करने ही होंगे. अगर आप उसी काम को free में करना चाहेंगे तो आपको बहुत परेशानियों का सामना करना पर सकता है. Example के तौर पर आप ब्लॉग बनाना चाहते हो और free के चक्कर मे अभी किसी free platform ओर ब्लॉग बना लिए तो जब उसमे बहुत traffic आने लगेंगे तो आपको किसी दूसरे platform पर sift करना होगा. उसके बाद आपको पता चलेगा कि एक mistake आपकी career को कैसे बर्बाद कर सकता है।

इसलिए हम आपको यही कहेंगे कि यदि आपको seriously blogging करनी ही है तो पैसे बचाने की कोशिश नही कर. सही सही जगजों पर पैसे खर्च करतद रहिये ताकि आपको बाद में परेशानी नही उठाना पड़े।

Final Thoughts,
अगर आप एक ब्लॉगर हो तो आपको धीरे धीरे ये सभी बातें मालूम चल ही जायेगा. अगर आप already ब्लॉग बना लिए हो या बनाना चाहते हो तो यह सभी बातें जानना आपके लिए बहुत जरूरी था। आप बहुत से लोगों से इनके बिल्कुल उल्टा सुनते होंगे.आपको यह post कैसा लगा हमें comment करके जरूर बताएं. इस post को social media में share करते रहिए।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

14 thoughts on “Blogging Ke Bare Me 7 Kadwa Sach (Hard Truths)”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×