Twitter Account Ko Secure Kaise Rakhe

आज कल हर Internet user social media पर कुछ समय बिताता है. चाहे कितना भी busy क्यो न हो, फिर भी जब free होता है तो social networking में लग जाते हैं. आज कल यह एक बहुत अच्छा source बन चुका है और इसकी usage भी बढ़ने लगे हैं. इसके साथ साथ hackers भी सावधान होते जा रहे हैं. अगर आप Twitter use करते हो तो यह post आपके लिए helpful हो सकती है. क्योकि हम इस post में Twitter account को safe कैसे रखें? इसके बारे में बात करने वाले हैं।

Twitter Account ko secure kaise kare
आप सभी मे किसी को twitter के बारे में details से बताने की जरूरत नही होगी, क्योकि अभी के समय मे हर किसी को इसके बारे में पता होता है. इसकी popularity बढ़ती ही जा रही है. twitter एक ऐसा social networking platform है, जहाँ लोग एक दूसरे को follow करते हैं, post करते हैं और इसके साथ बहुत कुछ कर सकते हैं।

आज कल लोग बहुत तेजी से इंटरनेट की ओर बढ़ रहे और इससे hackers को बहुत अच्छा लग रहा होता है. क्योकि जब इससे लोग जुड़ेंगे तो उन्हें hack करने में आसानी होगी।

अगर आप twitter use करते हो तो आपको भी account security का चिंता लगा रहता होगा. कुछ समय पहले राहुल जी की twitter account को किसी ने hack कर दिया था और इससे बहुत से लोग चिंतित हैं। इसलिए हम इस post में हम कुछ tips बताने वाले हैं जो twitter account safe रखने में help करेगा।

10 Tips to Secure Twitter Account.

1. Choosing Strong Password

यह सबसे important होता है कि हमे अपने account में strong password लगाना चाहिए. बहुत से लोग password में phone number या कोई simple word use करता है जो बिल्कुल सही नही है. इसी को देखते हुए twitter अब 123456,000000,twitter,helpme,aaaaaa,stupid,xxxxxx,zzzzzz और बहुत से words को block कर दिया है, जिसे आप password में use नही कर सकते हो। Password में कम से कम 10 Character use करें और इसमे Alphabet, number और symbol तीनो का use करें।

See also  WordPress Site Me Malicious Code Scan Kaise Kare

2. Use Two-Factor Authentication

अब twitter account की better security के लिए इसमे two factor authentication feature add किया गया है. इसको enable करने के बाद जब आप login करोगे तो आपके phone number पर OTP भेजा जाएगा. उसे verify करने के बाद ही login कर पाएंगे। इससे आपका account 80% तक secure हो जाएगा।

इसको enable करने के लिए Account sitting मैं जाएँ और “Require a verification code when I sign in.” को select करें. उसके बाद phone number add करके इसे enable कर दीजिए।

3. Don’t Share login info on unknown site.

आपको शायद ये पता होगा की hackers किसी user की login details लेने के लिए बहुत से तरीकों का use करते हैं. उनमें से एक powerful तरीका ये भी होता है कि hacker सबसे पहले एक webpage बनाता है जो बिल्कुल twitter की तरह design किया जाता है और फिर victim को किसी तरह उस पर visit करवाता है. जब victim उसपर अपना login detail देकर login करने की कोशिश करता है तो उसका सारा data hacker को पता चल जाता है. इसलिए किसी भी unknown site पर अपना login information share नही करें।

4. Use Twitter App:

अगर आप Android या iPhone user हो तो आपके लिए twitter का official app available है. इसे आप Playstore या Apple Store से download कर सकते हो. हम आपको इसे use करने के लिए इसलिए कह रहे हैं, क्योकि जब किसी browser में login करते हैं तो बहुत कम लोग ही logout करके रखते होंगे. जब logout नही करते हैं तो इससे data चोरी होने का खतरा होता है. इसलिए twitter ने अपना app बनाया है. इसमे आपको बार बार logout करने की जरूरत नही होगी।

See also  Google Plus Band Hone Se Pahle Sare Data Ko Download Kaise Kare

5. Change Password Regularly:

Twitter account को safe रखने के लिए password बहुत ज्यादा important होता है. क्योंकि कोई भी हमारा username आसानी से पता कर लेता है और जब उसे किसी तरह password पता हो जाता है तो login करने में सफल हो जाता है।

इसलिए हमें time to time twitter account की password change करते रहना चाहिए।


आपको यह post कैसा लगा यह हमें comment के through बताएँ. ब्लॉगिंग या इंटरनेट से सम्बंधित किसी भी सवाल के लिए comment करें. इस post को social media में share जरूर करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

3 thoughts on “Twitter Account Ko Secure Kaise Rakhe”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×