Google Plus Band Hone Se Pahle Sare Data Ko Download Kaise Kare

Hello दोस्तों, में आपको आज Google Plus से data download होने के बारे में बताने वाला हूँ. क्युकी आप सभी को पता होगा की google plus 2 अप्रैल से बंद हो रहा है. इससे पहले आप अपने profile data को download कर लीजिये. इस पोस्ट को ध्यान से last तक पढ़िए.

google plus data download kaise kare

आगे बढ़ने से पहले हम google plus के बारे में थोडा बात कर लेते हैं. Google plus एक international social network site है, जिसे जून 2011 में launch किया गया था और इसके founder Vic Gundotra और Bradley Horowitz है. Google ने इसको अपने other products को भी इससे connect करके डिजाईन किया था.
Google ने announce कर दिया है की 2 अप्रैल 2019 से google plus काम करना बंद कर देंगे. उसके बाद इन्हें उपभोक्ता उपयोग नही कर पाएंगे. ये news google ने बहुत पहले अपने ऑफिसियल ब्लॉग में लिखा था और अभी सभी के gmail account में mail करके इन्फॉर्म कर रहे हैं.
Google एक बहुत बड़ी company है और ये अपने हर product को users के जरूरतों को ध्यान में रखकर optimize करता है. Google plus को भी users की जरूरतों के हिसाब से user friendly ही बनाया गया था. लेकिन इसके बावजूद market में यह ज्यादा अच्छा perform नही कर पाया.

इसका सबसे बड़ा कारण यह था की इसकी डिजाईन थोडा tough था. जिसके कारण नये user को इसको ठीक से use करना नही आ पाता था. जैसे facebook बहुत easy है, इसे कोई भी आसानी से use कर लेता है. इसको बहुत से अनपढ़ लोग भी use कर लेते हैं. लेकिन google plus के बारे में बहुत कम लोगों को पता है.

See also  [5 Tips] Blog Ko Google Mobile-First Index Ke Liye Optimize Karne Ke Liye

जबकि अगर दोनों से compare करेंगे तो आपको google plus ही ज्यादा better लगेगा लेकिन इसकी कुछ कमियों की वजह से यह आगे नही बढ़ पाया. इसकी बंद होने के बहुत सारे कारण हैं.

इसके बंद होने के सबसे बड़ा कारण लगातार Google API breach होना बताया है. Google ने accept भी किया है की इसके कारण लगभग 5 लाख लोगों के account effect हुए हैं. google ने तो पहले बताया था की वो google plus को August 2019 में बंद करेंगे लेकिन second security breach के कारण उन्होंने final कर दिया की 2 अप्रैल को ही इसे बंद कर देंगे. आपको बता दें की second security breach में public api द्वारा 520 लाख से अधिक users की data share किया गया था.

इसके बंद होने की यही सबसे बड़ा reason है. इसके अलावा भी कई कारण हो सकते हैं. अगर आपने अपने gmail account को चेक किया होगा तो आपने mail जरुर पढ़ा होगा, जिसमे google बंद होने के बारे में बताया होगा और google plus data download करने के बारे में लिखा होगा.

हम आपको इस पोस्ट में निचे इसी के बारे में बताने वाले हैं की google plus डाटा को download कैसे करें? इससे आप google plus के सारे डाटा को अपने computer में save कर सकते हो. अगर आप इसे 2 अप्रैल 2019 से पहले download नही करेंगे तो इसे delete कर दिया जायेगा. इसलिए बिना समय गवाएं अभी अपने google plus डाटा को download कर लीजिये.

Google Plus Account से Data Download कैसे करे?

सभी जानते हैं की google plus 2 अप्रैल 2019 को बंद होने जा रहा है. इससे पहले google हमें अपने account के सारे contacts, photos, videos and other data download करने की permission दे रहा है. आपने अभी तक जितने सारे photos, videos, etc. upload लिए हो उन्हें अभी आप download कर सकते हो. ध्यान रहे इन्हें आप 2 अप्रैल 2019 के बाद से download नही कर पाएंगे. और ये भी बता दें की आपका डाटा ज्यादा है तो इसका archive file ready होने में थोडा time ले लेगा, इसलिए अभी इन्हें download कर लीजिये.

See also  Google Me Blog Ki New Post Index Notification Email Me Kaise Paye

Step 1: सबसे पहले आप अपने Google plus account में login कीजिये.

Step 2: अब आपको Google Plus data download page में जाना है.

  1. अब यहाँ आपको इन सभी को select कर देना है.
  2. उसके बाद Next step पर click करना है.

Step 3:

  1. अब यहाँ आपको google drive, dropbox, onedrive में data store करना है तो वो select करें या email में download link चाहिए तो वो select कीजिये.
  2. यहाँ file type में .zip या .tgz select कीजिये.
  3. अब यहाँ Archive size select करना है.
  4. अब आपको Create archive पर click करना है.

Step 4: अब आपका archive file तैयार होने थोडा समय ले सकता है. तैयार होने के बाद आपको एक mail आयेगा. इसमें आपको Download archive पर click करना है.

Step 5: अब यहाँ Download option पर click करके data download कर लीजिये.


इस तरह से आप google plus data को download कर सकते हो. इसमें आपके google plus profile के सारे photos, videos, posts, contacts etc. होंगे. आप इन्हे extract करके देख सकते हो.

I hope, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा. इससे सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो comment करके हमें बताएं. इस पोस्ट को social media में share करना नही भूलें.

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

1 thought on “Google Plus Band Hone Se Pahle Sare Data Ko Download Kaise Kare”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×