BloggingHindi - Blogging Aur Internet Ki Sabhi Jankari

  • About US
  • Contact Us
  • Blogging
  • WordPress
  • SEO

5 Domain Suggestion Tools, Best Domain Choose Karne Ke Liye

Last Updated on January 10, 2023 by Md Arshad Noor 1 Comment

Domain Name selection किसी भी website के लिए एक most important part होता है. आप सही domain का चुनाव करके अपने low level business को high level तक पहुँचा सकते हो. आज इस post में आपको आपको 5 Domain Name Suggestion Tools बारे में बताएंगे. जिनकी help से आज अपने ब्लॉग के लिए बेहतरीन domain का चुनाव कर पाएंगे।

domain name suggestion tool se best domain kaise choose kare

किसी website या ब्लॉग के लिए सही domain name का चुनाव (selection) करना हमेशा से challenging work रहा है. मेने देखा है कि जब कोई ब्लॉग या website बनाने की planning करता है तो social media, forum और बहुत सारे जगह ये सवाल पूछता है कि “अच्छा domain कैसे choose करें?, मुझे अपनी नई site के लिए domain का suggestion दीजिए?”

अच्छी domain choose करना, आपके सफल होने की एक बहुत बड़ी reason हो सकती है. आप खुद देखते होंगे कि जितने भी बड़े बड़े websites होते हैं तो उनकी domain बिल्कुल अलग तरह के होते हैं. जब वे लोग अपनी business या website के लिए Name का चुनाव करते हैं तो आने वाले समय के हिसाब से ही choose करते हैं।

जब domain name choose करते हो तो हमेशा ये ध्यान में रहे कि domain name आपके brand या site niche से similar हो. Actually, कुछ लोग अपने आप को बहुत ज्यादा different बनाने के लिए वो अपने site की niche और brand से unrelated domain name choose कर लेता है. जिससे बाद में सारी जिंदगी उसे पछताना पड़ता है।

आपको यह बात बता देता हूँ कि यदि आप ये सोच रहे हो कि “अभी कोई domain ले लेते हैं और बादमे इसे change कर देंगे” तो आप बहुत बड़ी भूल कर रहे हो. अगर आप बाद में domain name change करने की mistake करते हो तो आपके site की brand और search ranking ‛0′ हो जाएगी.

इसलिए अपने ब्लॉग को start करने से पहले ही कोई अच्छी domain का selection कर लीजिए. ताकि आने वाले समय मे आप पीछे नही बल्कि आगे ही बढ़ते जाओगे. अब point ये आता है कि हम अच्छे domain का चुनाव कैसे कर सकते हैं? इसके लिए आप online domain suggestion tools की help ले सकते हो. इस post में हम आपको कुछ online tools के बारे में बताएंगे जिनकी help से आप best domain name choose कर सकते हो।

Domain Name Choose करने के लिए 10 Important Tips.

आपको Domain Suggestion Tools बताने से पहले हम आपको कुछ tips बताना चाहेंगे जो आपको better दो domain choose करने में help करेगी. चलिये point by point इसके बारे में जानते हैं।

  1. Easy to Read: आपका domain पढ़ने में easy होना चाहिए ताकि कोई पहली बार आपके site में visit करेगा तो उसे नाम याद रहे।
  2. Easy to Type: Domain में कोई symbol का use नही करें ताकि type करने में आसानी हो।
  3. Use Keyword: जब domain choose करते हो तो यह सबसे जरूरी बात है, जिसे आपको ध्यान में रखना चाहिए. आपका ब्लॉग जिस Niche पर है, उससे सम्बंधित एक keyword भी use करें. Example के तौर पर मेरा ब्लॉग Blogging Niche पर है तो मैने Blogging+Hindi=BloggingHindi(.com) डोमेन चुना है।
  4. Keep It Short: ज्यादा बड़ा domain अच्छा नही होता है. इसलिए जितना हो सके कम length की domain choose करें. ज्यादा length की domain याद रखने में दिक्कत होती है और अच्छा नही होता है।
  5. Keep it simple: Domain simple होना बहुत ज्यादा जरूरी है. अपने domain में कोई simple और short word का use करें ताकि याद रखने में easy हो।
  6. Use An International Language: अगर आप अपने business या website content को पूरी दुनिया मे दिखाना चाहते हो तो Country level domain choose नही करें. हमेशा कोशिश करें कि आपका domain TLD (Top Level Domain) का हो. जैसे .com, .net, .org
  7. Choose More than One Word: Domain Name select करने से पहले अपने Business या Site Content से related कम से कम 5-6 words ढूँढ लीजिए और फिर उनमें compare करके 1-2 words choose कर लीजिए।
  8. Don’t Follow The Trend: Trend से मेरा कहने का मतलब “थोड़े दिन के लिए” नही है. कुछ लोग event blogging के लिए domain लेते हैं तो उनमें कुछ गलत character add कर देते हैं. example के तौर पर आपने New Year event के लिए एक domain खरीदा जिसका नाम “newyearshayri2018.com” रखा तो उसमे year यानी 2018 add करके गलती कर दिए. इससे ये domain 2018 में ही ज्यादा चल पाएगा। इसलिए ऐसी mistake नही करें।
  9. Avoid Numbers: कुछ लोग अपने domain में number का use करके बहुत बड़ी गलती कर देती है. हम आपको हमेशा ये ही suggest करेंगे कि domain में number का use कभी नही करें।
  10. Research It: पहले तो में ये कहना चाहूँगा की दूसरे किसी site से related domain कभी नही चुने. इसके बाद आपने जो domain choose किया है उसके बारे में research कर लीजिए कि कभी वो दूसरे बड़े site या company द्वारा trademark किया हुआ तो नही है।

Top 5 Online Domain Suggestion Tools for choosing perfect Domain. [In Hindi]

आपको पता होगा की हर दिन पूरे दुनिया मे 84,000 ज्यादा domains purchase किये जाते हैं. अभी भी मौका है जिससे आप अपनी पसंदीदा domain choose कर सकते हो. क्योकि लोग अच्छे अच्छे domains को purchase कर रहे हैं. अगर आप भी अच्छा domain choose करना चाहते हो तो हम नीचे आपको कुछ tips बता रहे हैं, जिससे आप perfect domain choose कर पाएंगे।

1. NameStation:

NameStation.com एक domain suggestion tool है. इसमे आप अपने website के लिए perfect domain choose कर पाएंगे. इसमे बहुत सारे अच्छे अच्छे feature मिल जाएंगे. इसमे random तरीके से name और keyword के द्वारा domain generate किया जाता है. नीचे इस screenshot को देखिए।

5 Domain Suggestion Tools, Best Domain Choose Karne Ke Liye 1
इसमे हमने “Blogging” लिख कर search किया है, नीचे इससे similar domains show हो रहे हैं. इस तरह से आप easily आपके ब्लॉग के लिए domain choose कर सकते हो. इसके features के बारे में नीचे बता रहे हैं।

  • Generate random names or keyword domains
  • Fast bulk domain check
  • Keyword lists and search suggestions
  • Hold public naming contests
    Smart Domain Search
  • Instant Bulk Domain Check
    Creativity Enablers

2. Domainsbot:

5 Domain Suggestion Tools, Best Domain Choose Karne Ke Liye 2
DomainBot.com सबसे अच्छे online domain suggestion tools में से एक है. इसमे बहुत सारे अच्छे features available है. आप prefix और suffix के द्वारा अपने domain name को अच्छे से filter कर पाएंगे. आपको इसमे कोई keyword add करना है और left side में TLD select करके अच्छी domain choose कर सकते हो. इसमे आप अपने ब्लॉग के लिए keyword के मुताबिक अच्छी domain select कर पाओगे।

3. NameTumbler:

5 Domain Suggestion Tools, Best Domain Choose Karne Ke Liye 3
यह एक great online tools है जो आपको Domain suggestion करने के लिए allow करती है. इसमे भी filter करने के लिए बहुत सारे options available है जो आपको आपकी पसंदीदा domain choose करने में सहायता करेगी. यह keyword की placement करने के लिए decide करने देता है जो एक बहुत अच्छी option है. इसमे भी prefix and suffix का option मिलेंगे, जिससे आप बहुत अच्छी domain suggestion ले सकते हो।

इसमे इस एक feature की कमी है कि इसमे suggestion किये गए domains की availability show नही होती है।

4. BustAName:

यह मेरा favorite tool है जो आपके लिए perfect domain name suggest करने help करेगी. इसमे कुछ नए features और options भी हैं जो other tools में नही मिलेंगे. इसमे आप कुछ words add करके उससे similar domain suggestion ले सकते हो. इसमे आप ये भी check कर सकते हो कि domain name available है या नही है।

5. DomainIt:

5 Domain Suggestion Tools, Best Domain Choose Karne Ke Liye 4
यह बहुत easiest tool है जिसके through आप अपने website के लिए अच्छी domain choose कर सकते हो. इस tool को use करना बहुत easy है और इसमे कोई easily एक अच्छी domain का चुनाव कर पायेगा. इसमे आप किसी perticular keyword के साथ .com, .net, .org etc domain extension की domain को select कर पाओगे. इसमे number या hyphens add करने की option होता है, अगर आप चाहो तो इसे use कर सकते हो. Default में adult domain suggestion OFF होता है, आप इसे enable भी कर सकते हो।

लेकिन हम आपको hyphens या adult type के domain name choose करना suggest नही करेंगे. ऐसे domain को search engine और सारे लोग इसको span समझते हैं. आपके site को firewall block भी कर सकते हैं।


Last Thought,
हम आपको ऊपर already बता चुके हैं कि domain suggestion tools की मदद से आप अपने website के लिए best domain choose कर पाएंगे. Internet पर बहुत सारे online tools हैं जो domain suggestion करती है. लेकिन हम इन्ही tools का use करते हैं और आपको इसी को use करने के लिए suggest भी करेंगे. आपको हम एक बार फिर से कहना चाहेंगे कि किसी दूसरे बड़े site की domain से similar domain नही choose करें. आपको सबसे अलग सोच रखने होंगे तभी आपको आसानी से सफलता मिल पाएगी।

That’s all. उम्मीद करते है कि यह article आपको अपने website के लिए perfect domain का चुनाव करने में help करेगी. इससे सम्बंधित कोई सवाल करने के लिए comment करें।

You May Also Like

  • Hindi Blog Me Adsense Se Jyada Income Karne ke Liye 6 Secrets

    Hindi Blog Me Adsense Se Jyada Income Karne ke Liye 6 Secrets

  • Post Ko Effective and Awewsome Banane Ke Liye 10 Tips

  • Blog me Anti AdBlock ko Add Karke Adsense Earning 50% Increase kare

    Blog me Anti AdBlock ko Add Karke Adsense Earning 50% Increase kare

  • Mockup Image Kya Hai Aur Mockup Image Banane Ke Liye 5 Websites

    Mockup Image Kya Hai Aur Mockup Image Banane Ke Liye 5 Websites

About Md Arshad Noor

हेलो दोस्तों, मेरा नाम मोहम्मद अरशद नूर है. में इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ. यहाँ पर हम ज्यादातर Blogging, Make Money, SEO, WordPress आदि से सम्बंधित Article मिलेगी. आपको हमारी लेख पसंद आती है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।

COMMENTs ( 1 )

  1. Adarsh Kumar says

    very good post….. thank u !

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Please do not spam! otherwise your comment will be removed.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Useful Articles

Successful YouTuber Banne Ke Liye 6 Ways [Full Guide]

Chartered Accountant (CA) कैसे बनें? चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की प्रक्रिया

WordPress Blog Post URL Ke Last Me .html Kaise Add Kare Aur Q Kare

Adsense se related 30+ important questions & Answers

Kisi Bhi Blogger Ko Link Exchange Kyu Nahi Karna Chahiye? [5 Reasons]

Blogging Ke 10 Important Myths ke Bare Me Apko Pata Hona Chahiye

WordPress Ke Text Widget Me PHP Kaise Use Kare

Successful Blogger 5 Tariko Se INCOME Karte Hai

7 Karn WordPress Me Jyada Plugin Use Nahi Karni Chahiye

Custom Email Account Ko Gmail Account Se Connect Kaise Kare [Step by Step]

10 Chije (Things) Jo Apko Successful Blogger Banne Me Badha Degi

Blog Ki Loading Speed Mayne (Matter) Kyu Rakhta Hai [5 Karan]

WordPress Me Bina Plugin Ke Social Media Sharing Button Kaise Add Kare

About Us

mdarshadnoorहेल्लो दोस्तों, मेरा नाम मोहम्मद अरशद नूर है. में अररिया, बिहार का रहने वाला हूँ. मुझे नयी चीजें सीखना-सिखाना बहुत पसंद है. में पिछले कई सालों से ब्लॉगिंग के फील्ड में हूँ. इस ब्लॉग में आपको ब्लॉगिंग और इन्टरनेट से सम्बन्धित जानकारी मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

SUBSCRIBE OUR NEWSLATTER

हमारे नवीनतम पोस्ट की सूचना एवं उपयोगी सामग्री प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें

Posts for WP Users:

Mene Blog Ki Loading Speed Ko Fast Kaise Kiya?

WordPress Site Password Change Ya Reset Karne Ki 6 Methods

WordPress Database Ko CleanUp Karke Performance Better Banaye

More Posts from this Category

DMCA.com Protection Status

Recommended For You

WordPress Ke Bare Me 30+ Interesting Facts

12 Karan (Reasons) Jisse Facebook Account Block Ya Suppend Hota Hai

Blog Post Ko Readers Aur Search Engine Dono Ke Liye Optimize Kaise Kare

Kisi Domain Ka Whois Data Check Karke Personal Information Kaise Jaane

WordPress Blog Me Font Awesome Add Karne Ke 5 Easy Methods

WP Disable Plugin Ka Use Karke WordPress Site Loading Speed Fast Kaise Banaye

Copyright © 2023 - All rights reserved. AboutContactSitemapDisclaimer