Document Proof Se Adsense Pin Verify Kaise Kare?

गूगल एडसेंस अप्प्रोवे होने के बाद भी कई काम करने होते है जब आप 10$ earn कर लेंगे तो आपको अपना एड्रेस वेरीफाई करना होगा. इसके लिए आपके एड्रेस में पोस्टल के माध्यम से एक लैटर भेजा जायेगा. इस लैटर में 6 डिजिट का पिन होगा, उसे आपको अपने एडसेंस में लॉग इन करके वेरीफाई कर लेना होगा. यदि आप किसी बड़े शहर से हैं तो आपको बहुत आसानी से लैटर मिल सकता है. लेकिन यदि आप किसी रूरल एरिया या छोटे शहर से आते हैं तो आपको लैटर मिलने में हो सकता दिक्कत हो. ऐसे में आप डॉक्यूमेंट के माध्यम से भी एड्रेस वेरीफाई कर सकते हो.

इस पोस्ट में हम आपको बिना पिन के डॉक्यूमेंट से पिन वेरीफाई करने के बारे में बताने वाले हैं. यदि आप कई बार पिन लैटर रिक्वेस्ट फिर भी आपको लैटर नही मिला है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक जरुर पढ़ें. 

image

आज कल तो गाँव गाँव में भी ब्लॉगिंग पॉपुलर हो गया है।तो जिसका घर गाँव में है वहां तो एडसेंस पिन आ भी सकता है और नहीं भी।तो अगर किसी का एडसेंस पिन 3 बार भेजने के बावजूद भी अगर नहीं पहुंचे तो वो आधार कार्ड,Electrict Bil से पिन वेरीफाई कर सकते हैं।तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे की Adsense Pin without Pin ke verify kaise kare.
तो इसके लिए आप मेरे साथ Steps Follow कीजिए।

Document Se ADSENSE PIN VERIFY Kaise Kare?

Note:-सबसे पहले आप अपना आधार कार्ड या किसी और Government id की pdf file तैयार कर लें।

See also  Adsense Matched Content Use Karke Earning Increase Kaise Kare [Full Guide]

Step 1:-सबसे पहले Adsense.com में Login करें।

Step 2:-उसके बाद आप Homepage में Sitting Icon पर Click करके Left Sidebar में Account Information पर क्लिक करे उसके बाद यहाँ पर आप Verify Address पर Click करें।

Step 3:-अब आपके सामने एक पेज खुलेगा।
★इसमें आप निचे जैसे पिक्चर में देख रहे हो “This Form” पर क्लिक करे।

image

Step 4:-अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा।

image

Image Options:-
1.अपना पूरा नाम डालें।
2.अपना Email Address डालें।
3.यहाँ पर Adsense Publisher Id डालना है।
4.यहाँ आप चाहे आधार कार्ड हो या एलेक्ट्रिक्ट बिल किसी को PDF file में Convert करके Upload करना है।
5.अब लास्ट में आप Submit बटन पर Click करें।

अब आपको Adsense Team की तरफ से एक Mail भेज जायेगा।इसमें सभी जानकारी होगी।ये लगभग 24 Hours में आपको मिल जायेगा।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

1 thought on “Document Proof Se Adsense Pin Verify Kaise Kare?”

  1. goggle adsense mai changes ho gaye hai yaha par account information mai verify address ka option hee nahi aa raha… ek baar aap khud dekhe fir isko update karkey daaley.. dhanyavad

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×