Hot Linking Kya hai? Htaccess Ke Dwara Hot Linking Protection Kaise Kare

WordPress Users के लिए आज में important tutorial के बारे में बताने जा रहा हूँ. बहुत से नए Bloggers को अभी hotlinking के बारे में पता नहीं है. Hotlinking से protect करना बहुत जरुरी होता है. अगर आप Hotlinking से protect नहीं करोगे तो कोई अगर चाहेगा तो आपकी सारी मेहनत को बेकार कर देगा. अगर आपको इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है तो इस post को पढ़ें और इसमें आपको wordpress में .htaccess के द्वारा hotlinking को Protect करने के बारे में भी बताऊंगा।

Hot Linking Kya Hota hai aur Hotlinking protection kaise kare

अभी internet की दुनिया में जितनी कामयाबी बढ़ती जा रही है उतनी ही hackers की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है. Hacker आपके Blog की content को ऐसे चोरी कर लेगा की आपको उसकी थोड़ा भी मालूम नहीं होगा. अभी बहुत से नए blogger अपना Blog बना कर online career बनाना चाहते है और वह hackers का शिकार हो जाते हैं. जिसके कारण उसका career बनने से पहले ही बिगड़ जाता है. अगर आप भी एक new blogger हो तो में आपको एक बात बताना चाहूँगा की जिस तरह real life में Don, criminal होते हैं उसी तरह internet की दुनिया में इस तरह के लोग होते है. आपके Blog की content को इस तरह से copy कर लेगा की आपको उसका पता नहीं चल पायेगा. इसीलिए इससे safety बहुत जरुरी हैं.

हम अपने Blog के लिए जब image बनाते हैं तो उसमे बहुत ज्यादा मेहनत करना होता है. सबसे पहले Screenshot लेना होता है फिर उसको अच्छे से edit करनी होती है. Image editing में बहुत मेहनत करनी होती है. अगर हमारा उतना मेहनत से बनाया हुआ image को कोई अपने blog post पर add (embed) कर ले तो हम क्या कर सकते हैं. !!
इस तरह की भी स्मश्याएँ अभी हो रही है. इसीलिए अगर आप wordpress user हो तो image protect के लिए सोचना चाहिए।

See also  WordPress Toolbar/Adminbar Ko Hide Aur Customize Kaise Kare

Hotlinking क्या है और Hotlinking Protect क्यों करे.

जब कोई हमारे Blog में uploaded image को copy करके अपने blog में add या embed करता है तो उसे hotlinking कहा जाता है. Image तो हमारे blog की hosting server पर ही होती है लेकिन सिर्फ image link को copy करके html द्वारा embed करता है.

अगर कोई चाहे तो आपके blog server के किसी भी image का link को copy करके उसको अपने blog में embed कर सकता है. इसके लिए html में कुछ इस तरह embed करते है.

<img src="https://blogginghindi.com/blogginghindi.jpg" class="wp-image-2016 alignnone size-full">

इस तरह से कोई भी हमारे Blog की server से image को अपने blog पर use कर सकता है. इसी प्रक्रिया को हम Technically भाषा में Hot Linking कहते हैं.
Hot Linking Protection करना बहुत जरुरी है. इससे हमारे server ज्यादा Load परेगा और इससे हमारे Blog की Loading speed slow हो जायेगी और हमारा Hosting Server भी Down हो सकता है. इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा बल्कि इससे उसको फायदा होगा जो आपका image चुपके से use करेगा। इसीलिए हमे इससे protect करना बहुत जरुरी है।

How to protect From Hot Linking via .htaccess in WordPress

जिस तरह में आपको ऊपर में Hotlink के बारे में बताया तो आपको इसके बारे में पता हो गया होगा की इससे हमें कितना नुकसान होता है. अब हमे इससे protect करना चाहिए. हम आपको इसके बारे में निचे step by step बता रहे हैं.
हम यहाँ पर आपको htaccess के द्वारा Hotlinking Protection करने के बारे में बता रहे हैं. इससे पहले में आपको इसके steps बताऊंगा में आपको एक बहुत जरुरी सुचना देना चाहूँगा की .htaccess file बहुत Important File होता है. अगर Htaccess file को edit करने में एक word का भी mistake होता है तो WordPress Blog काम करना बंद हो जाता है और इसमें error आता है. इसीलिए आपको निचे दिए गए steps को follow करने से पहले Htaccess या अपने Blog की BackUp ले लेनी चाहिए।

See also  WordPress Me Gutenberg Editor Ko Disable Kaise Kare

Step 1: निचे दिए गए code को copy करें।

#disable hotlinking of images with forbidden or custom image option
RewriteEngine on
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^$
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^http(s)?://(www\.)?blogginghindi.com [NC]
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^http(s)?://(www\.)?google.com [NC]
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^http(s)?://(www\.)?feeds.feedburner.com/bligginghindifb [NC]
RewriteRule \.(jpg|jpeg|png|gif)$ – [NC,F,L]

Note: ऊपर दिए गए code में blogginghindi.com के जगह अपने Blog की URL Replace कीजिए, feeds.feedburner.com/blogginghindifb की जगह अपने Feedburner का Link Replace करे और Google को Remove नहीं करें.

Step 2:  CPanel (Control Panel) में Login करें। (Example: yoursite.com/cpanel)
Note: If you are using Yoast SEO Plugin then you also go SEO->Tools->File Editor to add htaccess code.

Step 3:

  1. अब File Manager पर Click करें।

Step 4:

  1. public_html पर Click कीजिए.
  2. यहाँ .htaccess को select करके Left Click करें.
  3. अब Edit पर Click करें.

Step 5:

  1. अब copy किया हुआ Code को Last Line में Paste कर दीजिए.
  2. Save Changes बटन पर Click करें.

»

अब आपका Blog Hot Linking से सुरक्षित रहेगा. अगर आपको .htaccess file को edit करने में किसी तरह की परेशानी होगी तो हमें comment करें. मेने जो .htaccess code आपको ऊपर बताया है उसको पहले मेने अपने Blog पर भी Add करके Test कर लिया है और यह 100% work कर रहा है. इसीलिए अगर आप ठीक से Code को use करोगे तो दिक्कत नहीं होगी और अगर आपको दिक्कत हो भी तो comment जरूर करे. आपसे अनुरोध है की इस post को सभी social media में ज्यादा से ज्यादा share करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

4 thoughts on “Hot Linking Kya hai? Htaccess Ke Dwara Hot Linking Protection Kaise Kare”

  1. पहले से ही मेरे .httacess में ये कोड ऐड है क्या करें RewriteEngine On RewriteBase / RewriteRule ^index\.php$ – [L] RewriteCond %{REQUEST_FILENAME} !-f RewriteCond %{REQUEST_FILENAME} !-d RewriteRule . /index.php [L] क्या यह सही है

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×