एक अच्छा Webpage को को कैसे Develop किया जाए?
Hello friends, में हूँ Harshith और में www.GetMyuni.com का founder हूँ। आज आप आप सभी को BloggingHindi.comके ज़रिए से बताने वाला हूँ कि एक अच्छा webpage या website का निर्माण कैसे किया जा सकता है. इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि इसे ध्यान से पढ़िए।
कैसे एक वेबपेज बनाये , उससे पहले यह जान लेते है की एक अच्छे वेबपेज की ज़रूरत क्या है ?
जैसे टेक्नोलॉजी अडवांस्ड होती जा रही है, आज कल लगभग ज़रूरत की चीज ऑनलाइन मिल जाती है, ऑनलाइन जाइये सर्च की जिए और आपको सारे उपलब्ध चीजों की information मिल जाती है। जिसके कारण आजकल ऑनलाइन भी आपस मे कम्पटीशन बढ़ गया है और लोग एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करते रहते है।
आज के समय मे तो internet लोगों के पैसे कमाने का सबसे अच्छा source हो गया है. लाखों लोग internet से काम करते हैं और लाखों की इनकम भी करते हैं. अभी बहुत से बड़े बड़े लोग अपनी business और जॉब को छोड़ कर online business कर रहे हैं. खैर अगर आप एक ब्लॉगर हो तो आपको ये सारी बातें पता होगा ही।
यदि आप भी website बना कर online पैसे कमाना चाहते हो तो आपको में एक जरुरी बात बता देना चाहता हूँ कि अभी के समय मे Internet पर बहुत ज्यादा competition है. इसलिए अगर आपको कम समय अपने site को सफल बनाना है तो कुछ ऐसा करना होगा जो पहले से नही हो और अगर हो भी तो कम हो। आपको अपने site के लिए कोई ऐसा topic चुनना चाहिए जो दूसरों से अलग हो।
Well, आपके website के लिए के लिए एक अच्छी topic होने के साथ एक अच्छा design भी होना बहुत जरूरी है. अगर आप सबसे अलग करने की सोच रखते हो तो आपको अपने site की design भी सबसे अलग ही रखना होगा. इसीलिए हम आपको नीचे समझाने की कोशिश करते हैं कि एक अच्छा website कैसे बनाया जा सकता है।
Website बनाने से पहले ये ज़रूर सोचे आपके website बनाने का कारण? आपके दर्शक कौन है? और आप उन तक क्या जानकारी पहुचाना चाहते है?
वेबसाइट होना के कुछ फायदे:
- लोग देश के किसी भी कोने मे रह कर आपके बिज़नेस के बारे मे जान सकते है।
- वेबसाइट के ज़रिये आप लोगो तक अपना समान पहुंचा सकते है।
- वेबसाइट के ज़रिये लोग आपसे सम्पर्क बना सकते है।
- कई सारे वेबपेज मिला कर एक वेबसाइट बनती है।
- आप पूरी दुनिया मैं अपना बिज़नेस पॅहुचा सकते है।
- उदहारण के लिए: ऐमज़ॉन अपना बिज़नेस और प्रोडक्ट्स लोगो तक पहुचने के लिए website और ऑनलाइन विज्ञापन का इस्त्माल करते है।
वेबसाइट तैयार होने के बाद सबसे ज़रूरी है उसके अंदर मोजूद जानकारी जिसके लिए लोग वहा आते है और कैसे लोग को वहा ज्यादा समय के लिए वहा रुक कर रहे।
वेबपेज एक display पेज होता है जो आपके बिज़नेस की जानकारी लोगो को देता है जो वो जानना चाहते है।जब भी कोई इंसान ऑनलाइन पे जाके आपका बिज़नेस publish करता है तो वो उसके लिए आपका जानकारी वाला वेबपेज खोल कर जानकारी लेता है।
इसी लिए वेबपेज बनाते समय कुछ बाते याद रखे:
- वेबपेज आपका दिखने मे आकर्शित होना चाहिए।
- वेबपेज मे पूरी जानकारी मौजूद होनी चाहिए ताकि उन्हें वापस ना जाना पढ़े।
- वेबसाइट मे नेविगेशन करना आसान होना चाहिए ताकि लोग आसानी से कोई जान कारी प्राप्त कर सके।
- वेबपेज मे लिखने के लिए एक ही साइज का का उपयोग करे।
- सारे पेज जिस के शब्दकोष को आपस मे जोड के रखे लिख के ज़रिये ताकि कोई भी इंसान ज्यादा समय आपके website मे रहे।
- चित्रो का उपयोग करे चीजों को दर्शाने के लिए आकर्षण के किये।
- शब्दो का ज्यादा उपयोग ना करे कहानियों की तरह।
वेबपेज बनाने के बाद ज़रूरी है उन्हें सही क्रम मे प्रस्तुत करना ताकि लोगो के लिए जानकारी ढूंढ़ना आसान हो और ये भी याद रखना ज़रूरी है की आप लोगो कौनसे पेज पे लेकर जानाचाहते है और क्या दिखाना चाहते है।
वेबसाइट और वेबपेज बनाते समय ये कुछ बाते याद रखे ताकि आपकी वेबसाइट जब लोग ढूंढे तो सबसे आगे हो और आपके बिज़नेस मे तरक्की हो।
At the last, दोस्तों आपको यह post कैसा लगा यह हमें जरूर बताएं और अगर आपको feedback देना है तो कृपया कमेंट में बताएं ताकि हमें ज्यादा बेहतर करने की सीख मिले. अगर आपको post अच्छा लगा तो 2 मिनट का समय देकर social media पर share जरूर करें।
kumar says
bahut hi achha likha h apne sir ek achhe blog k design se judi har bat share ki h apne
Md Arshad Noor says
Thanks brother, keep visiting…
Sashakt Singh says
I have read your blog it’s very nice and impressive blog. Thanks for sharing more information.
Raushan Kumar Singh says
आपका ब्लॉग बहुत जानकारीपूर्ण है। इस ब्लॉग को लिखने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
Opjs admission process says
We assume that you have done basic googling about this topic.
Please edit the post and mention whatever you have found so far, in the post.
We encourage users to do personal research before asking questions on r/Indian, Academia, and that research needs to be mentioned in the post itself.
Please add all relevant info.