Website Par Paid Traffic Use karne Ke 5 Disadvantages

Traffic को online business का कुँजी माना जाता है. कोई भी बिना traffic के online business में सफल नही हो सकता है. आज इस post में आपको paid traffic के कुछ disadvantages बताने वाले हैं. अगर आपका business भी online है तो आप भी paid traffic के बारे में सोचते होंगे. इससे फायदे तो हैं लेकिन इसके बहुत सारे नुकसान भी है. So, पहले आप इस post को last तक पढ़िए फिर आप decide कर लेना।

Disadvantages of paid traffic traffic buy karne ke nuksan

पहले जितने भी offline businesses थे वो सभी धीरे धीरे online होते जा रहा है. चाहे वो website, blog, या फिर social media के जरिये हो, सभी अपना online presentation बढ़ा रहा है. Actually, business को online करने के बहुत सारे benefits है. इसका सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आप पूरे world wide में internet के माध्यम से अपने business को आसानी से promote कर सकते हो. आप जानते ही होंगे कि offline business में बहुत दूर तक अपना service या product provide नही कर पाते हैं।

जब भी online business को promote करने की बात आती है तो ज्यादातर companies अलग अलग तरह के advertising के बारे में सोचते हैं. Advertising करके बहुत कम समय मे हम अपने business को promote कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपका budget बहुत ज्यादा होना चाहिए।

यदि आप अपने business के लिए अपना website बनाये हो. जिसमे आप आप अपना product sell करते हो या फिर service provide करते हो तो इसके लिए आपको अपने site में बहुत अधिक traffic चाहिए. Website पर traffic पाने के लिए आपके पास दो तरीके हैं. पहला SEO (Search Engine Optimization) और दूसरा SEM (Search Engine Marketing).

आपको बता दें कि SEO सबसे अच्छा और free तरीका है, जिससे आप अपने site पर unlimited traffic प्राप्त कर सकते हो. हालांकि इसका process थोड़ा लंबा है, इसमे आपको थोड़ा समय देना होगा. यदि आपके पास enough time है तो इसके माध्यम से ब्लॉग में traffic प्राप्त कर सकते हो.

See also  WordPress Me AMP Kaise Setup Kare [Complete Guide]

SEM यानी Search Engine Marketing इसके नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि इसके लिए आपके पास अच्छा budget होना चाहिए. आपको इसके लिए अलग अलग जगहों पर online advertising करना होगा. जिससे आपके ब्लॉग की traffic increase होगी।

Well, बहुत से नए लोग जब अपनी business के लिए website बनाते हैं तो उसकी traffic increase करने के लिए traffic buy करने लगते हैं. So, हम इस post में आपको paid traffic के 5 disadvantages के बारे में बताने वाले हैं. अगर आप एक website के owner हो तो यह post आपके लिए काफी helpful होगी।

5 Disadvantages of Buying Traffic for Website.

1. No Targeted Traffic:

जब भी आप traffic buy करते हो, जैसे कि 1k pageviews के लिए $2 pay करते हो तो इससे आपको 1k pageviews तो जरूर मिलेंगे लेकिन इससे आपके site की bounce rate increase होगी. क्योंकि जो traffic आपके site में आएंगे वो सिर्फ आपके homepage पर ही visit होगा. इससे आपको targeted traffic नही मिलेगी.

जब भी आप traffic buy करते हो तो वो traffic robotic होते है. It means, वे सिर्फ आपके site के homepage पर ही visit करेंगे या फिर अपने जिस page के लिए traffic buy किया है उसी को visit करेंगे. इससे visitor आपके site पर ठहरेंगे भी नही. वे आपके site की दूसरे related pages को visit नही करेंगे. इससे आपके site की bounce rate increase होगा।

2. No New Subscribers:

यदि आप अपने ब्लॉग के लिए traffic buy कर रहे हो, जिसमे आप किसी topic पर information share करते हो तो I am sure की आप सोच रहे होंगे कि traffic buy करेंगे तो email/न्यूज़लेटर6 subscriber भी increase होगा!! तब आप अपने दिमाग से ये हटा लीजिए।

See also  WordPress Blog Me Broken Link Ko Fix Kaise Kaise

जैसा कि मैने आपको पहले भी बताया कि buy किया हुआ traffic robotic होता है. उसके लिए कोई आदमी आपके ब्लॉग पर visit नही करता है. बल्कि सब software/scripts का कमाल होता है. वो सिर्फ आपके ब्लॉग पर visit के पैसे लेते हैं. ना कि आपके ब्लॉग की newsletter को subscribe करने के लिए।

3. No Earning:

As we know, जब हम ट्रैफिक खरीदते हैं तो उसमें कोई आदमी हमारे site पर visit नही करता है. यदि आप अपने ब्लॉग पर advertising set करके रखे हो, affiliate link add करके रखे हो और ये सोच रहे हो कि buy किये गए traffic से आपको ads click या product/service sell हो जाएगी तो ये आपकी गलतफहमी है।

4. No Sales:

अगर आपकी कोई e-commerce website है और आप कोई product या service offer करते हो और आप किसी un-trusted source से ट्रैफिक प्राप्त कर रहे हो तो आपको बता दें कि आपको इससे आपको कोई product या service sell नही मिल पायेगा. यदि आप लाखों paid traffic buy कर लेते हो तो फिर भी आपको उससे एक भी product या service sell नही मिलेगा।

यदि आप product या service based site चला रहा रहे हो तो आपको इसके पीछे बिल्कुल भी दिमाग नही लगाना चाहिए. इससे better होगा कि आप थोड़ा बहुत पैसे खर्च करके facebook या Google पर advertising करो. इससे आपके website की promotion होगी और जो भी visitor आपके site में आएंगे वो real होंगे।

5. Adsense hates PPC Traffic:

अगर आप एक Adsense publisher हो और आप PPC traffic use करते हो तो यह आपके लिए एक बड़ी issue create कर सकती है. Adsense ये allow नही करता है. अगर आप Adsense enabled ब्लॉग के लिए traffic buy करते हो तो adsense team आपके account को ban कर देगा. अगर कभी ऐसा हो कि कोई ऐसे ही आपके site पर robotic traffic भेजे तो ऐसे situation में आप इस form को fill करके report कर सकते हो।

See also  Apni Online Presence Build Karne Ke Liye 5 Bacis Tips

6. Huge investment:

क्या आप सभी जानते हो कि यदि आप अपने ब्लॉग की traffic buy करना चाहते हो तो इसके लिए आपको बहुत high budget की जरूरत होगी. अगर आप regular online रहते हो तो आप जानते होंगे कि बहुत सारे बड़ी बड़ी companies daily लाखों रुपये सिर्फ traffic के लिए खर्च करते है।

अगर आपके पास अच्छा खासा पैसे हैं तो आप paid traffic लेकर देख सकते हो. इससे आपको पता चल ही जायेगा कि कितना फायदा हुआ और कितना नुकसान हुआ. इससे आपको experience भी होगा।

Finally,
ऊपर बताएँ 6 points को ध्यान से पढ़ने के बाद तो अच्छी तरह से समझ मे आ गया होगा कि paid traffic के क्या क्या नुकसान है। अगर फायदे की बात करें तो इससे अपने site की traffic stats को दूसरों को showoff करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो।


I hope, आपने इस post पढ़कर काफी enjoy किया होगा. अगर आपको ये पसंद आया तो इसे social media में share अवश्य करें. यदि कोई सवाल पूछना हो तो नीचे comment करके बताये।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×