Adsense PIN Verify Kaise Karte Hai [Complete Information]

Hi friends, आज हम Adsense PIN verification के बारे में बात करने वाले हैं. Adsense PIN verification बहुत जरूरी होता है और इसको verify करने के बाद ही payment withdraw कर सकते हैं. इसको verify करना बहुत ज्यादा difficult तो नही है लेकिन जो पहली बार करेगा, उसके लिए easy भी नही है. इसलिए चलिये इस post में हम आपको PIN verification की पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे और हम Adsense PIN verification के कुछ Important सवालों का उत्तर भी देंगे।

Adsense Addresss Pin verify kaise kare Complete guide puri jankari

Blogging करके पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं. परंतु इनमें से कुछ ही तरीके ऐसे हैं जिससे अच्छी earning की जा सकती है. Advertising और Affiliate दोनों बहुत अच्छे तरीके हैं, जिसके through हम लाखों कमा सकते हैं. ज्यादा तर Advertising कंपनियाँ PPC (Pay Per Click) ही offer करता है और हमे अपने site पर ads show कराना पड़ता है. जब कोई visitor उस ad पर click करता है तो हमारी earning होती है. अगर हम Affiliate की बात करें तो यह PPS (Pay Per Sell) offer करती है यानी जिस company से हम affiation join करेंगे वो हमें link provide करेगी और उस link से कोई user product buy करेगा तो हमें कुछ commission मिलेगा।

Adsense अभी के time सबसे बढ़िया advertising network माना जाता है. ज्यादा तर bloggers इसी को use करते हैं. क्योकि यह other सभी company से अच्छी earning और feature offer करती है. अगर आपको भी ब्लॉग है तो ज्यादा तर chance है कि आप भी Adsense user हो। Adsense use करने की बहुत सारे फायदे हैं लेकिन इसके कुछ disadvantages भी हैं. मेने बहुत से लोगों को देखा है कि Adsense से परेशान होकर इसको use करना छोड़ देते हैं।

However, आज हम बात करने वाले हैं कि Adsense में PIN (personal identification number) कैसे करेंगे? Adsense security के लिए payment receive करने से पहले Address verification करना पड़ता है. इसके बिना Adsense आपको payment send नही कर सकती है. इससे पहले की हम आपको Adsense PIN verify करने के बारे में बताएँ, चलिये पहले इसके Basic सवालों का जवाब जान लेते हैं।

See also  Ek Adsense Account me Multiple Gmail Account Kaise Add Kare

Adsense PIN verify कैसे करते हैं? [Step By Step]

अगर आपकी Adsense account में $10 या उससे ज्यादा की earning हो गयी है तो अब Adsense team आपके Address में एक Mail Letter भेजेगी जो courier के द्वारा post office में आएगी. इसमे 6 digit का PIN होगा, आपको इसे अपने dashboard पर एंटर करना।

Adsense account में $10 होने के बाद Adsense team 2-3 दिन के अंदर आपके address पर mail send कर देगी. इसलिए सबसे पहले तो अपने Adsense account में अपना सही address fill करके रखें. अगर आपने wrong address add करके रखा है तो इसे $10 होने से पहले ही change करके सही address add कर दीजिए।

अगर आपको Adsense PIN Letter मिल गया है तो side से फाड़ कर देखें कि उसमे 6 digit की code होगी. जो इस तरह हो सकती है।

इस screenshot में देख रहे हो तो Your PIN के नीचे 6 digit का code है, इसी तरह आपके letter में भी होगा इसे याद रखें. हम आपको नीचे steps बता रहे हैं।

Step 1: सबसे पहले अपने Adsense Account में Login करें.

  • अब “Your payments are currently on hold because you don’t have verified your address” के सामने ACTION बटन पर click करें।

Adsense Addresss Pin verify kaise kare

Step 2: अब आपके सामने एक new page open हो जाएगा। अब Enter your PIN के सामने वाले box में PIN (जो Letter में था) एंटर करके Submit PIN पर click करें।

Adsense Addresss Pin verify kaise kare Full guide

अब 24 hour के अंदर आपके Account को adsense team review करेगा, उसके बाद आपका PIN verification successful हो जाएगा. लेकिन एक बात याद रखें कि गलत PIN करके try नही करें. क्योंकि अगर 3 बार गलत PIN एंटर करेंगे तो आपका Account disable हो जाएगा और आपके ब्लॉग या video में ads दिखना बन हो जाएंगे।


FAQ Of Adsense PIN Verification (In Hindi):

Adsense Address Verification की process कैसे काम करती है?
> यह एक बहुत common सवाल है जो हर beginner जानना चाहता है. इसलिए हम आपको बता देते हैं कि जब Adsense Account में $10 या इससे अधिक earning हो जाती है तो Adsense team हमारे Address में एक Letter भेजती है जो courier के द्वारा आती है. इसमे 6 digit की number होती है जिसे PIN कहते हैं. हमें इस PIN को Adsense dashboard में इसे verify करना पड़ता है. इसे हम आपको नीचे step by step ऊपर बता चुके हैं।

See also  Adsense Ki Kamai Kaise Badhaye? - 8 Best Revenue Increase Tips

PIN कब भेजता है और कब तक पहुँचता है?
> इस सवाल का जवाब बहुत simple है. Adsense team आपके address में 2- 4 दिन के अंदर PIN mail भेज देती है. यह आपको कितने दिन में मिलेगा, आपके location पर depend करता है.

In my case, मुझे 10 दिन के अंदर ही PIN verification का mail आ गया था. यह आने में 4 हफ्ते तक भी लग सकता है।

PIN Mail का Look कैसा होगा?
> अभी India में बहुत कम लोग Adsense के बारे में जानते हैं. अगर 2-3 हफ्ते के बाद भी आपको Adsense PIN mail नही मिला है तो हो सकता है कि post office में आ गया हो लेकिन post man को इसके बारे में पता नही हो, इसलिए वो आपको नही दे रहा है. PIN mail का picture में आपको नीचे दिखा रहा हूँ।

Adsense PIN mailer letter example

आप अपने area के post man को यह picture दिखा सकते हो ताकि उसे इसके बारे में पता चले। इससे अगर आया हुआ होगा तो आपको मिल भी जाएगा।

Maximum PIN कितने बार भेजेगा और New PIN Request कैसे भेजे?
> Adsense team आपके Address पर ज्यादा से ज्यादा 3 बार PIN verification mail letter send करेगी. अगर आपको 3-4 weak के बाद भी PIN mail नही मिलता है तो आप Adsense Dashboard पर जाएँ और “Your payments are currently on hold because you don’t have verified your address” के सामने ACTION पर click करने के बाद नीचे Request New PIN पर click करें।

Request New PIN Adsense Addresss Pin verify kaise kare

3 Times Mail Request करने के बाद तीनों में एक ही code होगा या अलग अलग?
> अगर आप 1 से अधिक बार PIN request send कर दिए हो तो यह सवाल आपके मन मे जरूर होगा. इसलिए हम आपको बताना चाहेंगे अगर किसी एक Adsense account के लिए Adsense team आपको तीन बार PIN mail भेजती है तो तीनों में एक ही code होगा. आपको तीनों में से कोई भी मिल जाये तो उसे use कर सकते हो।

See also  Adsense CPC Kaise Badhaye? 10 Best Tips [Updated]

अगर PIN mail नही मिले तो कोई दूसरा तरीका है क्या?
> अगर अपने 3 बार PIN mail request भेज दिया है लेकिन फिर भी आपको Adsense PIN letter नही मिला है तो आप Government proof के through भी PIN verify कर सकते हो. इसके द्वारा verify करने के लिए आपका Age कम से कम 18 years होनी चाहिए. 

अगर नही है तो आप अपने guardian का government proof (Aadhar Card, Ration Card, Electricity Bill, etc.) से अपना Address Verify कर सकते हो. इसके लिए हम पहले ही post कर चुके हैं। Adsense PIN Verify Kaise Kare (Without PIN)

Wrong Address होने पर क्या करें?
> बहुत से लोग अपने Adsense account में fake address देते हैं. इसी कारण से Adsense team PIN verification required कर दिया है. यदि अपने भूल से अपने Account में wrong address दे दिया है तो $10 होने से change करके अपना सही address दे देंगे तो अच्छा रहेगा।
अगर आपके Adsense Account में $10 हो गया है और उसमे wrong address दिया हुआ है तो तुरंत address को change करके सही कर लीजिए. अगर पहली बार में आपको PIN नही मिलेगा तो 4 weak के बाद New PIN request send कर सकते हो।

Conclusion,
Adsense team आपके location की जाँच के लिए PIN verification required किया है. अगर आप PIN verification के बाद अपना country change कर लेते हो तो आपको फिर से PIN verify करना होगा. वरना आपको old address में ही payment मिलेगी। Adsense PIN verify करना बहुत ही simple और easy है. अगर आप पहली बार करेंगे तो आपको थोड़ा tension होगा लेकिन एक बार आप कर लेंगे तो आपके लिए बहुत ज्यादा सरल हो जाएगा।


में आशा करता हूँ कि आपको Adsense Addresd PIN verification की सभी जानकारी मिल गयी होगी. अगर आपको कोई PIN verification से सम्बंधित कोई सवाल पूछना है तो comment कर सकते हो. इस post को social media में share करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

10 thoughts on “Adsense PIN Verify Kaise Karte Hai [Complete Information]”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×