Blogger Template ko Zip File Se xml File me Convert kaise Kare – Mobile ya Computer se

आपको ये पता होगा की Blogger सिर्फ xml format file को ही support करता है. अगर आप Blog Template किसी Website से Download करोगे तो ज्यादा तर zip format file में होगा. तो इसके लिए Zip file को xml file में convert करना होगा। तो चलिए आज इस Post में हम इसी के बारे में बता रहें।

Template ko Zip file se Xml file me convert kaise kare Mobile ta computer me How to Unzip file to xml

अभी Internet पर जितने भी popular template provider हैं वो सभी Template zip file में ही provide करते है. बहुत से Blogger को तो zip file के बारे में अच्छी तरह से पता भी नहीं होता।
इसे जब कोई new blogger कही से Template को zip file में Download करके अपने Blog में Upload करता है तो अगर उस वक्त template change नहीं होता है तो बहुत दुःख होता है। 

Computer से zip file को xml में convert कैसे करें

अगर आप Computer में कन्वर्ट करना चाहते हो तो आप WinRar Software को Download करके Computer में Install करें. 

  • अब Zip file को WinRar में Open करे। 
  •  Open करने के बाद ऊपर  Extract पर Click करें उसके बाद एक Popup window open होगी यहाँ Update mode ऑप्शन में Extract and update files को सेलेक्ट करे और overwrite mode में Rename Automatically को select करें
  • अब File चुने जहाँ save करना है उसके बाद save बटन पर click करें।

 
Bye the way, अगर आपके पास Computer नहीं है तो Android phone तो जरूर होगा। आप अपने Android phone से भी zip file को आसानी से xml file में convert कर सकते हो। में आपको निचे में इसके बारे में अच्छे से बता रहा हूँ।

See also  Google Search Results Me Blog Ke Sabhi Posts Me Star Rating Kaise Dikhaye

Android Phone से Zip file को xml file में कैसे convert करें

Step 1: सबसे पहले Win Zip App को Download करके Install कर लीजिए।


Step 2: WinZip को Open करें और Menu icon पर Click कीजिए।

  1. अगर Zip file का template आपके Mobile के Internal या External Memory में है तो Storage पर Click करें।
  2. अब External या internal memory जहाँ Zip file है Click करके Open करें।




    Step 3: 

    1. अब जिस File के last में .xml लिखा हो उसके सामने में Tick करें
    2. अब Unzip to पर Click कीजिए।




      Step 4: अब यहाँ पर xml file को save करना है

      1. अगर Internal या External Memory में save करना चाहते हो तो Storage पर Click करें।
      2. उसके बाद अब Enternal या External Momory Choose करने के बाद Unzip here पर Click करें।

          I hope आपको ये post अच्छी लगी होगी और आपको File को convert करने में भी कही परेशानी नहीं हुई होगी। अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना है तो आप हमें comment करें या अगर post helpful लगे तो इसे Share करें।

          Like the post?

          Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

          Sharing Is Caring...

          Leave a Comment

          This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

          ×