Adsense Me Bank Account Kaise Add Kare

Hello Friends, क्या आप भी अपना ब्लॉग बना लिए हो तो आप भी अपने ब्लॉग से earning करने के लिए Adsense use करते होंगे. अगर आप एक नए Adsense user हो तो यह post आपके लिए बहुत important हो सकती है. क्योंकि Adsense से Wire transfer के द्वारा payment लेने के लिए आपको अपने adsense account में Bank Details add करना होगा और हम इस post में इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि Adsense में Bank Account कैसे Add करते हैं?

add adsense account

अगर आप पहली बार Adsense का use कर रहे हो तो आपको इसके बारे में बहुत सारी बातें मालूम नही होगी. लेकिन धीरे धीरे आप इसके बारे में हर बात जान लेंगे. अगर अभी आपने ब्लॉग में ads लगाया ही है तो अब आपकी earning होना start हो गया होगा. इससे जब कोई visitors आपके site में ads पर click करेंगे तो इससे आपकी earning होगी।

जब आप $10 की earning कर लेंगे तो आपको Address verify करना होगा. जिसमें Google Adsense team आपके द्वारा दी गयी address पर एक पार्सल भेजेंगे. जिसमे 6 digit का एक code होगा, उससे आप PIN verify कर पाएंगे. अगर आप इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानना चाहते हो तो यह post पढ़िए।

अगर आप नए adsense user हो तो आप सोच रहे होंगे कि adsense से payment लेना बहुत easy होगा. लेकिन ऐसा बिल्कुल नही है. Adsense से payment लेने के लिए आपको बहुत सारे पापड़ बेलने पर सकते हैं।

आप सभी जानते ही होंगे कि Adsense की minimum payout यानी एडसेंस से earning किया हुआ रुपया receive करने के लिए आपको अपने bank details भरने होंगे. कुछ समय पहले Adsense से payment करने में EFT या Cheque इन दो methods का उपयोग होता है।

See also  Adsense Account Ko Delete Ya Cancel Kaise Kare

अभी Adsense से payment करने के लिए Wire transfer के द्वारा adsense सीधे आपके bank account में पैसे भेज देंगे. जब आप $100 या उससे अधिक की earning कर लेंगे तभी आप उसे payout कर सकते हो. यदि आप Wire transfer के द्वारा पैसे direct अपने bank में ही transfer करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपना bank details भरना होगा. जबहि Google Adsense team आपके bank account में पैसे भेज पाएंगे।

यदि आपके account में $90 या उससे अधिक की earning हो गयी है तो आपको अपने bank details submit करना होगा. जिसके लिए आपको Account holder’s Name, Bank Name, Account No, IFSC Code, Swift Code की details add करने होंगे. इनमे से लगभग चीज आपके bank passbook में मिल जाएगा. लेकिन Swift code नही भी हो सकता है।

Adsense से payment लेने के लिए Swift Code required है. यह सभी branches में available नही होता है. यदि आपके branch में भी swift code available नही हो तो अपने bank से नजदीकी branch के swift code use कर सकते हो. अगर आपको swift code से सम्बंधित ज्यादा जानकारी लेने हैं तो इस post को पढ़ सकते हो।

Adsense में Bank Account कैसे Add करें?

नीचे दिए Steps को follow करने से पहले आपको एक बार और याद दिला देता हूँ कि नीचे form को भरने के लिए आपसे branch का swift code पूछा जाएगा. यह required है और इसके बिना form भरा नही जाएगा. इसलिए पहले आप पता कर लीजिए कि आपके branch में swift code है या नही. अगर है तो ठीक है. नही रहने पर आप अपने bank के नजदीकी branch की swift code use कर सकते हो. आप online भी swift code पता कर सकते हो. इसके लिए इस post को पढ़िए। “Bank Branch Ka SWIFT Code Kaise Pata Kare? (Nahi Hone Par Kya Kare?)

See also  Adsense Matched Content Use Karke Earning Increase Kaise Kare [Full Guide]

दूसरी बात आपको ये ध्यान में रखना है कि आपके Bank Account में जो name है, वही आपके Adsense Payee name में भी होना चाहिए. जैसे अगर मेरे Adsense की Payee name में Arshad Noor है तो उसी नाम से मेरा bank account भी होना चाहिए. अगर ये same नही रहा तो payment नही मिलेगा।

अब आप ऊपर दिए दोनों बातों को ध्यान में रखिये, उसके बाद चलिए अब हम आपको step by step बता रहे हैं।

Step 1: सबसे पहले आप Adsense में Login कर लीजिए. उसके बाद आपको Menu में Payments पर click करना है।

Step 2: अब यहाँ How you get paid के नीचे ADD PAYMENT METHOD पर click करना है।

Step 3: एक form आएगा जिसमे आपको कुछ bank details भरना होगा. चलिए point by point से जानते हैं।

  1. यहाँ पर आपके bank passbook में जो name है, वही नाम लिखिए. (Remember: आपका Adsense payee name और bank account holder name दोनों same होना चाहिए. नही तो payment नही मिलेगा)
  2. यहाँ पर आपको Bank Name लिखना है. जैसे State Bank Of India, IDBI Bank आदि।
  3. यहाँ पर आपको branch IFSC code लिखना है. ये आपके bank passbook में लिखा होगा. अगर नही हो तो अपने branch से संपर्क करें।
  4. यहाँ पर आपको Swift BIC code एंटर करना है. इसकी जानकारी यहाँ है।
  5. इन दोनों box में आपको Bank Account Number add करना है।
  6. अब उसके बाद SAVE पर click करें।

अब आपके Adsense account में bank account हो चुका है लेकिन आपको इसे primary select करना होगा जबहि payment मिल पायेगा।

See also  Adsense High CPC Wale Countries Ki List [Updated July 2018]

Step 4: अब एक बार फिर से आप Adsense मेनू में जाकर Payments पर click करें. उसके बाद अब यहाँ How you get paid के नीचे CHOOSE PAYMENT METHOD पर click करना है।

Step 5: अब उसके बाद यहाँ पर आपने जो bank account किया था वो यहाँ show होंगे.उसके नीचे None show होगा, इसपर click करके आपको Primary Select करना है।

अब आपके Adsense में Payment Method add हो चुका है. यदि आपने $100 या उससे अधिक earning कर लिया है तो आपको महीने के 21 तारीख के बाद पैसे भेज दिए जाएंगे. इस तरीके से आप आसानी से Adsense से payment प्राप्त कर पाएंगे.

ध्यान रहे कि Adsense payment आने में थोड़ा समय ले लेता है. यदि first time आपका payment आ रहा है तो बहुत late हो सकता है. इसलिए आपको थोड़ा wait करना चाहिए।


उम्मीद करते हैं कि आपको यह post अच्छा लगा होगा. इससे सम्बंधित कोई भी सवाल पूछने के लिए comment करें. अगर आपको post पसंद आया हो तो share जरूर करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

5 thoughts on “Adsense Me Bank Account Kaise Add Kare”

  1. sir mere adsence account me adress aur id dono verify ho chuka hai adscence me abhi $13 hai payment method add nahi kar paa rha hu

    kya $100 hone ke baad hi payment method add hoga.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×