Bank Branch Ka SWIFT Code Kaise Pata Kare? (Nahi Hone Par Kya Kare?)

Hello Friends, सभी Adsense user को एक न एक दिन Swift Code की जरूरत पड़ती है. Recently, मुझे किसी ने social media पर पूछा कि Bank का swift code कैसे पता करें? और यदि मेरे ब्रांच में swift code नही हो तो क्या करें? इसीलिए हम इस post में आपको इसी के बारे में details में समझाने की कोशिश करेंगे ताकि आसानी से आप Adsense से payment ले सकेंगे।

kisi bhi bank branch ka swift code pata kaise kare

आप सभी जानते होंगे कि Adsense अभी सबसे popular Advertising network है जो हमें Ads पर click होने के पैसे देती है. यह PPC ad network है, इसीलिए यह आपको ads show होने के नही बल्कि उसपर click होने के पैसे देती है. हर किसी के नसीब में एडसेंस use करना नही होता है, क्योंकि इसको use करने के लिए आपको approval लेना होगा. कई सारे लोग जानते भी होंगे कि Adsense account approve करना कितना कठिन काम है।

एडसेंस अभी सबसे ज्यादा भरोसेमंद company है. जी हाँ, में इसे कई सालों से use कर रहा हूँ लेकिन कभी भी मुझे शिकायत का मौका नही मिला है. इसे use करने में उन्ही लोगों को परेशानी होती है तो fraud click करके ज्यादा पैसे कमाना चाहता है. क्योंकि Adsense हमारी सारी गतिविधियों को track करता है. यदि उन्हें हम पर थोड़ा भी doubt होता है तो वो हमारी account को temporarily या permanently block कर देता है।

यदि आपने किसी तरह अपना adsense account approve कर लिया है और उसमे अच्छी खासी earning भी कर ली है तो आपको कुछ बाते जननी चाहिए. वो ये की जब आप $100 या उससे ज्यादा earning कर लेंगे उसके बाद आप payout कर सकते हो. अगर आप Adsense से first time payment ले रहे हो तो आपको थोड़ा बहुत परेशानी भी हो सकती है.

क्योंकि Adsense से payment से लेने के लिए सबसे पहले आपको PIN verify करना होगा, उसके बाद यदि आप wire transfer द्वारा payment लेना चाहते हो तो कुछ जरूरी information देना होगा. जिससे company direct आपके bank account में पैसे भेज पाएंगे।

अगर आप wire transfer द्वारा payment लेना चाहते हो तो आपको अपने bank details देने होंगे. इसमे आपको Bank Name, Account Holder’s Name, IFSC Code, Account Number, और Swift Code देना होगा, जबहि company आपके bank account में direct पैसे भेज पाएंगे. Normally, ये सभी information आपके bank passbook में मिल जाएगी लेकिन बहुत सारे लोग Swift Code का नाम first time सुने होंगे.

See also  Site Me Adsense Ads Ko Fast Loading Kaise Kare [101% Working Trick]

जिन्हें swift code के बारे में पता नही है, उनके लिए adsense से payment लेना बहुत मुश्किल है. क्योंकि यह required है और आप इसके बगैर form को submit नही होगी. अगर आप भी इसके बारे में सुन कर परेशान हो तो don’t worry! इस post में आपको इसके बारे में समझाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे।

SWIFT Code क्या होता है?

SWIFT Code का Fullform होता है ‘Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication’. यह 8 या 11 alphanumeric characters का code होता है जो मूल रूप से international money transfer में use किया जाता है.

SWIFT Code का पहला 4 Characters में Alphabet use है जो इसमे bank का नाम होता है, उसके बाद 2 character Country code होता है, उसके बाद 2 Character Location Code होता है और last में 3 अंक Branch Code होता है. यदि आप नही समझे तो नीचे picture को ध्यान से देखिए, समझ जाएंगे।

what is swift code kya hai. Swift bic code kaise pata kare

जिस तरह आप ऊपर देख रहे हो कि SBI Bank Patna Branch के यह swift code है और इसमे हमने part by part समझाया है. इसी आपके bank का swift code भी 8 या 11 characters का होगा.

Actual में swift code का काम है, एक country के Currency को other country के currency में convert करना. जैसे अभी आप इसका उपयोग Adsense से पैसे receive करने में करोगे. आपका पैसा अभी USA country में है और वो डॉलर के रूप में है, उसे जब India में transfer करोगे तो INR में convert हो जयेगा और इसको convert करने का कार्य swift code ही करेगा. इससे आप other country से पैसे receive कर सकते हो या भेज भी सकते हो।

अपनी Branch का Swift Code कैसे पता करें?

आपको सबसे पहले तो ये बता दें कि swift code हर branch में available नही होता है. यदि आप एक big city से belong करते हो तो हो सकता है कि वहाँ swift code available हो. यदि आपके branch में swift code नही होंगे तो इसके लिए भी हम आपको नीचे बताएंगे. आप अपने branch पर visit करके भी उनसे swift code पता कर सकते हो और आप घर बैठे online भी swift code जान सकते हो. हम आपको नीचे एक website के बारे में बताएंगे, जहाँ से आप अपने branch की swift code find कर सकते हो. चलिए इसी के बारे में जानते हैं।

See also  Adsense CPC Kaise Badhaye? 10 Best Tips [Updated]

Step 1: सबसे पहले आप इस website पर visit कीजिए. उसके बाद आपको अपने country name पर क्लिक करना है यानी India लिखा होगा उसपर click कीजिए।
find swift code click on india

Step 2:

  1. अब आप अपने Bank को select कीजिए, जिसका swift code आपको पता करना है।
  2. अब State को select कीजिए.
  3. City को select कीजिए.
  4. उसके बाद finally आपको अपने Branch select करना है।
  5. आप यहाँ पर अपने Bank Branch की Swift Code देख सकते हो. इसे note कर लीजिए।

swift code kaise pata kare

अब आपको नीचे Swift Code वाली column में आपके branch की swift code show होने लगेगी। इस तरह से आप अपने bank का swift code पता कर सकते हो. यदि आपके branch में swift code available नही हो तो नीचे हम आपको इसका solution बता रहे हैं।

यदि Branch में SWIFT Code Available नही हो तो क्या करें?

यदि आप India के हैं तो आपके साथ यह problem हो सकती है. क्योंकि यहाँ हर branch में swift code available नही है. सिर्फ कुछ populat cities के branch में ही swift code available होंगे. अगर आपके bank branch में swift code नही है तो आपके पास 2 options हैं।

Option 1: अपने Nearby Bank Branch के Swift Code को Use कीजिए।

In my case, में एक small village से belong करता हूँ और Town भी मेरे घर के nearby ही है. मेरे city के किसी branch में swift code available नही है तो में अपने nearby branch के swift code use करता हूँ. इससे मेने कई बार पैसे receive किया है. तो इसीलिए आपको परेशान होने की जरूरत नही है.

See also  Adsense India Kis Kis Methods Se Paise Bhejte Hai

आपको अपने city से नजदीकी city के bank branch का swift code use कर लेना चाहिए. अगर आपके नजदीकी districts के branches में भी नही हो तो आप अपने state के किसी branch का swift code use कर सकते हो. अगर branch अलग हुए तो कोई फर्क नही पड़ता लेकिन bank same होना चाहिए. एक जरूरी बात आप अपने branch में जाकर भी अपने नजदीकी branch के swift code के बारे में पता कर सकते हो.

Option 2: अपने Bank के Default SWIFT CODE का use करें।

Yes, सभी बैंक के default swift code है, जिनका use करके आप Adsense से पैसे receive कर सकते हो. इससे आपको कोई problem नही होगा. आप नीचे अपने बैंक के default swift code के बारे में पता कर सकते हो।

BANK NAME DEFAULT SWIFT CODE
State Bank of India SBININBBFXD
Axis Bank AXISINBB002
Allahabad Bank ALLAINBBTDM
Yes Bank YESBINBBDEL
Andhra Bank ANDBINBB
INDIAN BANK IDIBINBBNDL
Bank of India BKIDINBBNRI
Canara Bank CNRBINBBXXX
United Bank of India UTBIINBBXXX
ICICI Bank ICICINBBCTS
Punjab National Bank PUNBINBBISB
Oriental Bank of Commerce ORBCINBBIBD
Bank of Baroda BARBINBBXXX
Bank of Maharashtra MAHBINBB
HSBC Bank HSBCINBB

इस तरह से आप swift code का पता करके दूसरे देशों से पैसे receive या दूसरे देश मे send कर सकते हो. अगर आप adsense user हो तो यह आपके लिए बहुत important होगा. अब आपको last में कहना चाहूंगा कि यदि आप पहली बार Adsense से paymen t receive कर रहे हो तो थोड़ा समय लग सकता है. हो सकता है कि inquiry के लिए आपको branch पर भी बुलाये. पैसे आने मस थोड़ा late भी हो सकता है तो इसका दोष swift code पर मत डालना।

उम्मीद है कि यह post आपके लिए helpful हुआ होगा और आपने इस post को पढ़कर enjoy किया होगा. इससे सम्बंधित कोई भी सवाल पूछने के लिए comment कीजिए. अगर आपको post अच्छा लगे तो 2 मिनट का समय देकर इसे social media में share जरूर कीजिए।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

3 thoughts on “Bank Branch Ka SWIFT Code Kaise Pata Kare? (Nahi Hone Par Kya Kare?)”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×