Meta tags Kya Hote hai Meta Tag Blog me Kaise Add kare [Meta tag Generator Tool]

आपने Meta Tags का नाम तो सुना ही होगा. और Meta tags को लेकर बहुत से New Blogger Confused भी हो जाते है. अगर आपको भी इसको लेकर Confusion है तो हम आपकी इस Confusion को इस Post में दूर करने की कोशिश करेंगे। इस Post में हम आपको Meta tags के बारे में बताने जा रहें हैं और इसको Blog में क्यों और कैसे Add करें।

Meta tag kya hote hai Meta tag Blog me kaise add kare meta tag Generator tool

अगर आप अपने Blog को SEO Friendly बनाना चाहते हो तो आपके लिए Meta Tags बहुत Important होगा। अगर आप अपने Blog में meta tags को Add कर लिए हो तो जब कोई भी Search engine में आपके Blog के Meta Tag से Related Keyword search करेंगे तो उसमे आपका Blog  Result में 1st Number पर Show होंगे।

अगर आप सोच रहे हो की Meta tags code को बनाने में दिक्कत होगी तो में आपको ये बता दूँ की हमने Meta Tag Generator Tool बनाई है जिसकी Help से आप Easily Meta tags code को Create कर सकते हो।

Meta Tags क्या होते हैं

Meta tags Search engine को  ब्लॉग के Title, Description, Language, Country के बारे में बताता है. में आपको निचे में बता रहा हूँ की Meta Tags में क्या होते हैं।

  • Blog का Title क्या है
  • Blog का Description क्या है 
  • Blog किस Country से है
  • Blog का Author कौन है
  • Blog किस भाषा में जानकारी देता है
  • Blog के किस किस चीज को Search Engine में Index करवाना है और किस किस चीज को  नहीं।

        Meta Tags code कैसे बनाये

        अब में आपको Meta tags को Generate कैसे करें इसके बारे में बताऊंगा. वैसे तो आप Meta tag Generator Tool से Easily Meta tags code Generate कर सकते हो. इसके लिए आपको कुछ Fields को Fill करने होंगे। में आपको निचे बता रहा हूँ की आपको Fields में क्या क्या भरना हैं।

        See also  Google Me Blog Ke Niche Search Box Sitelink Kaise Show Kare
        Title

        यहाँ पर आप अपने Blog का Title लिखें. आप Title मे 20-30 words का Use करें।

        Author Name

        आपको यहाँ पर Blog के Author का नाम लिखना है. यानि अगर Blog आपका है तो आप अपना नाम लिखे।

        Subject

        अब यहाँ पर आपको अपने Blog के Topic के बारे में लिखना है यानि आप अपने Blog में कौन कौन से Topic पर Post लिखते हो उसको यहाँ लिखना है।

        Description

        यहाँ पर आपको आपके Blog के बारे में लिखना है. आप इसमें 160 Words का Use कर सकते हो. याद रखे Description Search engine के साथ साथ Social Networks में भी Blog को share करने में Show होता है।

        Keywords

        Keywords में आप अपने Blog के Top Topics को लिखना है. जैसे की – Blogging Tips, SEO Guide, Make money Online etc. इसी तरह आप अपने Blog के कुछ Popular Topics के बारे में लिखें।

        Language

        आपने Language से समझ ही लिए होंगे. में आपको बता देता हूँ की आप अपने Blog में कौन से भाषा का Use करते हो वो लिखे ।

        Robots:

        हम Robots के द्वारा Search engine को ये बताते है Search engine हमारे Blog के किस किस चीज को Index करवाये और किस किस चीज को नहीं . में आपको ये Suggest करूँगा की All ही Select करें क्यों हर कोई चाहता है की उसके Blog के सभी content Search engine में Index हो।
        मेने ऊपर में बताया की Tool में किस जगह क्या क्या भरना है . में आशा करता हूँ की आप अच्छे से समझ गए होंगे अब निचे दिए गए इस Tool में सारी Information भरें और निचे में Generate meta Tags बटन पर Click करें और Box में Generate हुए code को Copy कर लीजिए।
        Meta tag generator By BloggingHindi

        See also  [#Top Tips] Google SERPs Me Apne Blog Ko Sabse Top Par Kaise Laye.



        META Tag Generator By Blogginghindi.com

        Title:
        Author Name:
        Subject:
        Description:
        Keywords:
        Language:
        Robots:


        अब निचे Box के codes को copy कर लीजिए

        Copyright © 2016-17 All Rights Reserved by Md Arshad Noor @BloggingHindi

        Meta Tags code को Blog में Add कैसे करें

        अपने ऊपर Code को Copy तो कर ही लिया होगा अब उसको Blog में add करना है. तो हम आपको इसके लिए कुछ Simple Steps बता रहे है जिन्हें आपको Follow करना है।



        Step 1: सबसे पहले Blogger में Login करें और Blog के Dashboard में जाइये।

        1. अब Template पर Click करें
        2. अब Edit HTML पर Click करें




          Step 2: अब यहाँ पर आपको <head> को Find करना है. इसके लिए आप Keyboard में CTRL+F दबा कर Find कर सकते हो। 


          Step 3: अब <head> के निचे Copy किया हुआ meta tags code को Past कर दें और Template को Save कर दीजिए।

          I hope इस post से आपको Help मिली होगी. अगर दिक्कत हो तो हमें Comment में जरूर बताए और इस Post को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें।

          Like the post?

          Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

          Sharing Is Caring...

          3 thoughts on “Meta tags Kya Hote hai Meta Tag Blog me Kaise Add kare [Meta tag Generator Tool]”

          1. Hello, Thank you so much for sharing this blog with us. It provides a collection of useful information. You obviously put a lot of effort into it.

            Reply

          Leave a Comment

          This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

          ×