New/old Post Ko 5 Minute Ke Andar Google me Index Kaise Karwaye

आप ये जानते ही होंगे की अभी दुनिया में सबसे popular search engine Google ही है. इसमें हर वक़्त लाखों लोग कुछ न कुछ search करते है. इसमें अगर हमारे site का सभी post index होगा तो ये तय है की जरूर बहुत से बार result में आपका भी blog show होगा तो इसमें click भी होंगे। हमारे blog के New post या कोई Old post search में show नहीं हो रहा है तो इसके लिए हम इस post में आपको post को 5 minute के अंदर google में  post index करने के बारे में बताने जा रहे है।

Google me post ko 5 minute ke andar indwx kaise karwaye how to index post in 5 minute in Google in Hindi

हमारे blog में कई post ऐसे होते है जिन्हें google index नहीं कर पता है.  अगर हमारे blog का एक post भी अगर google में Index नहीं होगा तो हमारा बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है.  अगर हम आपको simple में बताये की अगर आप अपने site में quality और ज्यादा traffic पाना चाहते हो तो इसके लिए आपका सभी posts google में index होना बहुत जरुरी है.

जब आप blog में new articles publish करते हो तो उसमे कुछ से visits Direct होते होंगे और कुछ social media से होते होंगे और अगर आप उस post से 5 मिनट के अंदर उस post का search engine से traffic पाना चाहते हो तो आपके लिए जरुरी है की उस post को fetch करवा के उसे जल्दी search engine में submit करना।

Google में 5 मिनट के अंदर blog post को index कैसे करे

अब में आपको निचे step by step fast index process के बारे में बता रहा हूँ। आप मेरे साथ steps को follow कीजिए। में आशा करता हूँ की आप easily इस simple steps को follow करके अपने post को fast google में index करवा सकते हो।

See also  YouTube Video Me Ads Show Nahi Hone Ke Top 8 Karan (Reasons)

Step 1: सबसे पहले Google Webmaster में login कीजिए और अपने site url पर click कीजिए।
Step 2: अब image के अनुसार follow करें।

  1. Crawl  में click कीजिए।
  2. अब उसके निचे Fetch as Google  पर click कीजिए
  3. यहाँ post का url लिखे. जिस post को index करना चाहते हो।
  4. अब Fetch में click कीजिए।

Step 3: अब उसी पर में निचे post url show होगा

  1. यहाँ आप Submit to index पर click कीजिए।
    Step 4: अब एक page open होगा

Image options:

  1. यहाँ captcha select कीजिए।
  2. यहाँ crawl only this url select करें।
  3. अब  Go बटन में click कीजिए।

congratulations!!

अब आपका post google में 5 minute के अंदर index हो जायेगा. लेकिन ध्यान रहे आप 1 month में 500 urls ही इसके द्वारा index करवा सकते हो। इस पोस्ट को social media में share करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

5 thoughts on “New/old Post Ko 5 Minute Ke Andar Google me Index Kaise Karwaye”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×