Keyword Ranking Check Karne ke Liye 5 Free Online Tools

जब भी Blog की Traffic जल्दी बढ़ने का नाम आता है तो Keyword का नाम जरूर आता है. जी हाँ दोस्तों आप Blog के Post में Good ranked Keywords का Use करके अपने Blog पर High Traffic ला सकते हो. बस इसके लिए आपको Post में सही Rank का Keyword use करना होगा। हम इस Post में आपको अच्छे Rank का Keyword खोजने के लिए 5 free Tools के बारे में बताने जा रहा हूँ

Blog ke liye keyword ka rank check kaise kare 5 free online tools

मेने अपने पिछले Post में ही बता चूका हूँ की “Post Keyword कहाँ और कैसे Use करें” इसीलिए इस Post में हम Short में आपको बताने की कोशिश करेंगे. में आशा करता हूँ की आप निचे में अच्छे से Post के बारे में समझ लोगे। अगर आप Keyword के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हो तो आप ये Post पढ़ सकते हो.

Keyword Rank क्या होता है

Search engine जैसे की Google में हर Keyword का Rank अलग अलग होता है. जिस Keyword का Rank ज्यादा होता है यानि उस Keyword को Google में ज्यादा Search किया जाता है। So अगर आप अपने Blog में अच्छे Rank का Keyword use करोगे तो आपकी Blog की भी PageRank Increase होगी और आपको Search Engine से ज्यादा Traffic मिलेगा।

Keyword Search करने के लिए Top 5 Keywords

अब में आपको निचे में कुछ Free Tools के बारे में बता रहे है. जिसकी मदद से आप Keyword का Rank check कर सकते हो। ये tools को manage करना भी बहुत Easy है और आप भी इस Tool को बहुत ही आसानी से मदद कर सकते हो।

See also  10+ Karan Jisse Visitor Apke Blog Jana Pasand Nahi karte
Google Suggestion

आपने कभी Google में Search करते Time देखा होगा की जब Search Box में कुछ Type करते है तो निचे कई सारे Related Keywords Show होता है। आप इसका  Help ले कर  अच्छे Rank का Keyword Search कर सकते हो। इसके आपके Post से Related कुछ words Search Box में Type करे और निचे में Automatic कुछ Keywords Show होंगे। आप इन Keywords को अपने Blog के Post में कही Use कर सकते हो।

Keyword Eye

Keyword Eye se Keyword Rank kaise check kare

इसमें Free plan भी Available है. सो आप Free Plan का use करके Keywords का Rank check कर सकते हो। आपको इस Tool को Use करने के लिए पहले इसमें Sign Up करना होगा उसके बाद आप Use कर सकते हो।   [Visit Site]

Keyword Suggestion Tool

ये Tool और सब Tool से थोड़ा अलग है। इसमें आपको Search engine Select करना होगा उसके बाद Country और language Select करने के बाद Keyword लिखे और Search करें।   [Visit Site]

Ubersuggest

Uber Suggestion tools se Keyword Rank check kaise kare

ये tool तो Free है ही और ये Tool बहुत ही ज्यादा Popular भी है। यहाँ पर Keyword लिखने के बाद Source यानि अपना Country चुनना होगा उसके बाद Suggest बटन पर Click करें। यहाँ बहुत सारे अलग अलग Keywords Show होंगे और उनका Rank भी अलग होगा।     [Visit Site]

SEO Book

SEO Tool website se Keyword Rank Check kaise kare

इस Site पर जाने के बाद Register कर लीजिए उसके बाद यहाँ पर आप Keyword Search करें। ये Tool Google, Bing और Yahoo से Ranked keyword करता है. इसीलिए अगर आप Google, Bing और Yahoo से ज्यादा Traffic लाना चाहते हो तो इस Tool को Use करें।    [Visit Site]

For You:»

I hope आपको ये Post अच्छा लगा होगा और में ये उम्मीद भी करता हूँ की आप इन Tools की मदद से अच्छे Rank का Keyword आसानी से और Free में Search कर सकते हो। अगर इस Topic से Related कोई सवाल हो तो हमें Comment में बताये और इस Post को अपने दोस्तों के साथ Share करें।

See also  Hosted Adsense Account Ko Non-Hosted Me Upgrade Kaise Kare

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×