Blogspot Blog me Country Specific Redirect Disable kaise Kare

​आपने कभी कभी किसी Blog को open करते time देखा होगा की उसको abc.blogspot.com लिख कर open करते है तो वो Automatic abc.blogspot.in में change होकर open होता है. तो अगर आपके blog में भी ऐसी होती है और आप इसको abc.blogspot.com के साथ open करना चाहते हो तो ये post आपके लिए है।

Blogspot Blog me Country specific Redirection Disable band kaise kare

जब हम Blog बनाते है तो Google हमारे country के हिसाब से Country specific redirect कर देते. इससे अगर आप india से हो तो आपका blog  abc.blogspot.in  से open होता है. इससे हमारे ब्लॉग में बहुत सारे effects पढ़ते है. में आपको इनके फायदे और नुकसान के बारे में बताता हूँ।

Blogspot country specific redirect को बंद करने के फायदे और नुकसान

सबसे पहले तो आपको में ये बता दूँ की country specific redirect को बंद करने से आपके blog में कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन आपको country specific redirect को बंद करने से बहुत फायदे होते है जिन्हें में आपको निचे बता रहा हूँ।

  • .com domain का top level है यानि ये international का पहचान है।
  • आपके site में Organic traffic ज्यादा आएंगे।
  • इससे Alexa rank और PageRank में बढ़ोतरी होगी।
  • इससे आपको Social media से भी ज्यादा traffic होगी।
  • आपको Adsense से Earning करने में बढ़ोतरी होगी।

Blogspot country specific redirect को disable कैसे करें

अब में आपको country specific redirect को बंद करने के बारे में step by step बताने जा रहा हूँ। आप मेरे साथ इन steps को follow कीजिए।

Step 1: सबसे पहले निचे दिए गए codes को copy कर लीजिए।

<script type="text/javascript">

var blog = document.location.href.toLowerCase();

if (!blog.match(/\.blogspot\.com/)) {

blog = blog.replace(/\.blogspot\..*?\//, ".blogspot.com/ncr/");

window.location.replace(blog);

}

// Source: 

</script>

Step 2: सबसे पहले तो आप blogger.com में जाकर login कीजिए उसके बाद अपने blog के Dashboard पर जाइये।

See also  Blog Post ko Summary Dikhane ke liye post ke niche Read more button kaise lagaye

Step 3: अब Template option पर click कीजिए उसके बाद Edit HTML पर Click कीजिए।


Step 4:
अब CTRL+F को दबा कर <head> को find कीजिए।

Step 5: अब <head> के निचे copy किये हुआ codes को past कर दीजिए उसके बाद template save कर दीजिए।

में आशा करता हूँ की आपको ये post अच्छी लगी होगी और इस post को follow करके आपको अपने Blog की Country specific redirect को बंद करने में कही कोई परेशानी नहीं हुई होगी। अगर आपको कही पर परेशानी होगी तो हमें comment में जरूर बताये।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×