Blogger par Free me Blog Kaise Banaye

अभी के Time में हर आदमी चाहता है की वो आसानी से घर बैठे पैसे कमा सके इसके लिए Blogging सबसे Best Way है। आप Blogging करके आसानी से बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।

Blogger par free me blog kaise banaye Create a free blog in hindi

आपको ये मालूम होगा की Blog बना कर हम पैसे कमा सकते है। Free में Blog बनाने के लिए Blogger सबसे अच्छा Plateform है ये Google के द्वारा बनाया गया है। आज में Blogger.com पर Free में Blog कैसे बनाये इसकी जानकारी दूंगा।

 

Blogger पर Blog बनाकर पैसे कैसे कमाते है। 
दोस्तों ब्लॉग बनाने के बाद सब आपके हाथ में आ जाता है आप अपने Blog में जितने अच्छे Post Share करोगे उसके हिसाब से ही Visitors आएंगे। ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Adsense Advertising Network सबसे Best है आप Adsense के Ads अपने ब्लॉग में लगाकर पैसे कमा सकते हो ये Per Ad Click के पैसे देती है और आप Affiliate Program जैसे Hostgator के भी Banner लगाकर पैसे कमा सकते हो ये Per Sell के हिसाब से पैसे देती है।

 

Blogger पर Blog बनाने के लिए किस चीज की जरुरत होगी।
मेने आपको ऊपर भी बता दिया है की Blogger Google के द्वारा बनाया गया एक Company है। इसीलिए इसमें आपको
1.Google Account 
2.Internet Conection
3.Laptop or Tablet
की जरुरत होगी। और आप इसमें Free में Blog बनाओगे तो उसमे example.blogspot.com की Domain मिलेगा हाँ अगर आप Domain जैसे example.com लोगे तो इसमें आपको अलग से पैसे लगभग 600₹ में एक साल के लिए लगेगा।

 

Blogger पर Blog बनाकर क्या क्या कर सकते है
अगर आप पहले से Blog के बारे में नहीं जानते हो तो आपके मन में ये भी सवाल आया होगा की Blogger पर Blog बनाकर क्या कर सकते है इसके लिए निचे आपको बता रहा हूँ।

See also  Online paise kamane ke liye 30 aasan tarike 

 

1.Start Your Own Business
आप अपना खुद का Online Business कर सकते हो।

 

2.Earn Money
आप Blog बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते हो। इसके लिए Adsense के Ads लगा सकते हो और Affiliate जा भी use कर सकते हो।

 

3.Private 
आप Blogger पर Private ब्लॉग भी बना सकते हो इसमें आप अपनी Private जानकारियां भी Share कर सकते हो।

 

4.Selling Your Own Product
अगर आप एक दुकानदार हो तो आप अपना खुद का सामान Online बेच कर पैसे कमा सकते हो।

 

Blogger.com पर Free में Blog कैसे बनाये [How to create a Free Blog on Blogger.com]
अपने ऊपर में पढ़के ब्लॉग के बारे मेंआसानी से समझ गए होंगे अब में आपको Blogger पर Blog बनाने के बारे में बताऊंगा। बहुत ही सरल Steps हैं।

 

Step 1:- सबसे पहले आप Blogger.com में जाइये।

 

Step 2:-अब आपको Gmail ID से Login करना होगा।

Google me Login kaise kare

Image Options:-
1.यहाँ पर आप अपना Gmail Address enter कीजिए।
2.अब आप Next बटन पर Click कीजिए।

 

Step 3:- उसके बाद एक और Page खुलेगा।

login to google in hindi

Image Options:-
1. यहाँ पर आप अपना Gmail Account का Password डालिए।
2.अब आप Sign in बटन पर Click कीजिए।

 

Step 4:-अब आपका Sign in हो गया है अगर आपके Browser में पहले से Login किया हुआ है तो यहाँ से Follow कीजिए।

Blogger par free blogkaise banaye

यहाँ पर आप New Blog बटन पर Click कीजिए।

 

Step 5:- अब एक Popup Window खुलेगा।

Create a free blog on blogger in hindi

Image Options:-
1.यहां आप Blog का Title लिखिए। आप जिस Niche पे Blog बना रहे हो उसी से सम्बंधित Title लिखिए।
2.यहां पर आप अपने Blog का Address लिखिए जैसे yourblog.blogspot.com 
3.यहाँ पर आप ब्लॉग का Template Select कीजिए अच्छा होगा की आप अभी Simple Template ही Select कीजिए
4.अब आप Create Blog बटन पर Click कीजिए।

See also  Blog Ki Loading Speed Mayne (Matter) Kyu Rakhta Hai [5 Karan]

 

Step 6:-अब आपका ब्लॉग बन चूका है अब में आपको इसके Dashboard Options बता देता हूँ।

Blogger par free blog kaise banaye

Image Options:-
1.आप इस  बटन से Blog में New Post लिख सकते हो।
2.आप इस पर Click करके Blog के Views Etc देख सकते हो।
3.यहाँ पे आप Posts Manage कर सकते हो।
4.यहाँ आप Pages Manage कर सकते हो।
5.आप यहाँ Comments Manage कर सकते हो।
6.यहाँ से Google+ Manage कर सकते हो।
7.यहां पर आप ये देख सकते हो की आपके ब्लॉग में कितने Visitors आये कहाँ से आये किस site से आये etc
8.यहाँ Earning Option है। इससे आप Adsense से Blog को जोड़ सकते हो।
9.ये Adword option है इससे आप पैसे देकर Traffic पा सकते हो।
10.Layout से आप Widget Add और Remove कर साते हो, और भी बहुत Options हैं।
11.यहाँ पर आप Blog के Template Change या Upload कर सकते हो।
12.यहाँ पर आप Blog की सभी Sitting कर सकते हो।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×